क्रिसन परेरा: बॉलीवुड अभिनेत्री ड्रग्स मामले में कैसे पहुंच गई शारजाह की जेल

क्रिसन परेरा

इमेज स्रोत, CHRISANN PEREIRA

    • Author, गीता पांडे
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री क्रिसन परेरा के साथ पिछले महीने जो हुआ वह किसी बॉलीवुड थ्रिलर कहानी से कम नहीं है.

27 वर्षीय अभिनेत्री क्रिसन परेरा ने बॉलीवुड की फ़िल्में सड़क 2 और बाटला हाउस में छोटी भूमिकाएं निभायी हैं. वह जब एक अप्रैल को मुंबई से शारजाह जाने के लिए रवाना हुईं तो उनकी आंखों में कुछ सपने थे.

उनके भाई केविन ने बीबीसी को बताया कि क्रिसन को बताया गया था कि एक वेब सीरीज़ में मेन रोल के लिए ऑडिशन देना है, जिसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा.

लेकिन शारजाह की यात्रा अभिनेत्री और उनके परिवार के लिए बुरा सपना बन गई. क्रिसन के पास से ड्रग्स से भरी शील्ड बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया.

इसके तीन हफ्ते बाद, जब मुंबई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार कर उन पर क्रिसन को फंसाने का आरोप लगाया. इसके बाद उन्हें रिहा किया गया है. केविन का कहना है कि क्रिसन भारत लौटने से पहले अपना पासपोर्ट वापस पाने का इंतज़ार कर रही हैं.

मामले की जांच कर रही टीम में शामिल मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि दो व्यक्तियों के अलावा एक तीसरे व्यक्ति (ड्रग्स सप्लाई करने के संदेह में) को भी गिरफ़्तार किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया, "यह पूरा मामला बदला लेने से जुड़ा था, जिसे एक मुख्य आरोपी एंथनी पाल ने अंजाम दिया. बेकरी मालिक पाल ने अपने बैंकर मित्र राजेश दामोदर बोभटे, जिसे रवि जैन या प्रसाद राव जैसे नामों से भी लोग जानते हैं, की मदद से यह किया."

इस अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि इन दोनों ने इससे पहले चार अन्य लोगों को इसी तरह से फंसाया था और उनमें से एक क्लेटन रोड्रिगेज अभी भी शारजाह की जेल में है.

पॉल और बोभटे ने अभी तक इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है क्योंकि वे जेल में हैं. लेकिन पॉल के वकील अजय दुबे ने उन पर लगे आरोपों को 'पूरी तरह से झूठा और दुर्भावनापूर्ण' बताते हुए खारिज़ किया है.

उन्होंने बोभटे पर अपने मुवक्किल को 'धोखा' देने का आरोप लगाया और कहा कि उनका किसी नशीले पदार्थ से भरी शील्ड से कोई लेना-देना नहीं है.

लेकिन बोभटे की पत्नी सोनल ने बीबीसी को बताया कि पॉल ने उनके पति को 'फंसाया' है.

क्रिसन परेरा

इमेज स्रोत, KEVIN PEREIRA

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

क्रिसन कैसे गैर क़ानूनी ढंग से ड्रग्स की तस्करी करने के आरोपों में फंसीं, इसके बारे में उनके भाई केविन ने बताया. यह पूरा मामला किसी थ्रिलर जैसा मालूम होता है.

उनका कहना है कि 23 मार्च को उनकी मां प्रेमिला परेरा को एक शख़्स का मैसेज आया जिसमें कहा गया कि वह उनसे एक कार्यक्रम में मिले हैं और वह एक वेब सीरीज़ के लिए फंडिंग कर रहे हैं और उसमें आपकी बेटी को कास्ट करना चाहते हैं.

केविन ने बताया, "जब क्रिसन उनसे मिली, तो उन्होंने कहा कि ऑडिशन के लिए दुबई जाना होगा लेकिन जब उन्होंने टिकट भेजा, तो वह टिकट शारजाह का था."

केविन ने बताया कि उन्होंने क्रिसन को 'सावधान रहने' के लिए कहा क्योंकि उन्होंने कई घटनाओं के बारे में सुना था लेकिन क्रिसन के दिमाग़ में कभी नहीं आया कि ऐसा कुछ होगा.

केविन कहते हैं, "वह ऑडिशन की तैयारी कर रही थी और इस अवसर को लेकर काफ़ी उत्साहित थी."

केविन का कहना है कि फ्लाइट से कुछ घंटे पहले क्रिसन को उसी शख़्स का फोन आया था, उसने एयरपोर्ट के रास्ते में मिलने को कहा और वहां उसने क्रिसन को एक शील्ड दी और उसे शारजाह में अपने दोस्त को देने के लिए कहा.

केविन ने बताया, "उसकी फ्लाइट सुबह 1.17 बजे लैंड हुई और लगभग 2 बजे उसने डैड को फोन करके बताया कि उसके साथ धोखा हुआ है. क्रिसन ने बताया कि एयरपोर्ट पर उनसे मिलने कोई नहीं आया और उसके नाम पर कोई होटल बुकिंग भी नहीं की गई. फिर उसने हमें इस शील्ड के बारे में भी बताया."

केविन पहले एक एयरलाइन में काम कर चुके हैं, लिहाजा उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि उनकी बहन बड़ी मुसीबत में है.

केविन ने बताया, "मैंने उससे कहा कि वह तुरंत एयरपोर्ट पुलिस के पास जाए और उन्हें सब कुछ बताए. अगले 17 दिनों तक हम क्रिसन से संपर्क नहीं कर पाए."

परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अगले कुछ दिनों में परेरा परिवार ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय और शारजाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास से मदद का अनुरोध करते हुए 15 ईमेल लिखे.

केविन ने बताया, 'हमें आख़िरकार भारतीय वाणिज्य दूतावास से पता चला कि क्रिसन नशीली दवाओं को लेकर शारजाह सेंट्रल जेल में है. जब हमने गूगल किया तो हमें रिपोर्ट्स मिलीं कि ऐसे मामले में 25 साल की जेल या मौत की सजा भी हो सकती है. इससे हमारे घर में भारी चिंता का माहौल बन गया."

क्रिसन परेरा

इमेज स्रोत, KEVIN PEREIRA

इमेज कैप्शन, ये मोमेंटो क्रिसन परेरा को शारजाह ले जाने के लिए दिया गया था.

उनकी गिरफ्तारी के एक हफ्ते बाद जब परिवार की हताशा बढ़ गई तब केविन ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मदद के लिए अपील पोस्ट करने का फ़ैसला किया और आख़िरकार सफलता मिली.

उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर चार लोगों ने जवाब दिया कि उन्हें भी इसी तरह से ठगा गया है. उन सभी ने लिखा है कि इसी नाम के एक व्यक्ति (जिसने क्रिसन को शील्ड दी थी) ने उन्हें मध्य पूर्व में ले जाने के लिए संदिग्ध वस्तुएं दी थीं.

फिर केविन और कुछ अन्य पीड़ितों के परिवार पुलिस के पास गए और इसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले को अपने हाथ में लेकर जांच शुरू की.

पुलिस का कहना है कि सभी पांच मामले 'व्यक्तिगत रंजिश से प्रेरित' थे और पॉल सभी पीड़ितों को जानता था और यह सब बदले की भावना से किया गया था.

उनका दावा है कि पॉल ने उन्हें बताया कि उसने एक साल पहले बदला लेने की साजिश शुरू की थी जब उसके और क्रिसन की मां के बीच आवारा कुत्तों को लेकर बहस हुई थी.

परेरा परिवार का कहा कि वे लोग तो इस घटना को भूल कर आगे बढ़ चुके थे और उन्हें नहीं मालूम है कि क्रिसन को क्यों फंसाया गया. लेकिन 24 अप्रैल को जब पुलिस ने गिरफ़्तारी की जानकारी दी और आरोपियों को मकसद के बारे में बताया तब जाकर उन्हें इसका पता चला.

हालांकि, परेरा के परिवार के लिए इस दुख का अभी समापन नहीं हुआ है.

केविन कहते हैं, "मुझे हमेशा से पता था कि मेरी बहन निर्दोष है और सच्चाई सामने आएगी, लेकिन आप उस मानसिक और भावनात्मक दर्द की कल्पना नहीं कर सकते जिससे हम गुजर रहे हैं. मेरी बहन जेल से बाहर है, वह सुरक्षित है, लेकिन हमें अभी भी नहीं पता कि मामला कब बंद होगा और वह कब घर वापस आएगी."

केविन के मुताबिक इस घटना ने क्रिसन को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने बताया, "वह सदमे में है, उसे विश्वास नहीं हो रहा कि कोई उसके साथ ऐसा कुछ कर सकता है. हम उसे निराशा से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जब तक वह घर नहीं आ जाती तब तक मुझे नहीं लगता कि वह या हम में से कोई भी चैन की सांस ले पाएगा."

ये भी पढ़ेंः-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)