कंगना ने कहा- महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ा मारा, जानिए कौन हैं कुलविंदर कौर? कौर और कंगना के पक्ष में बँटे लोग

इमेज स्रोत, ANI
बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को कहा कि मोहाली एयरपोर्ट पर सीएआईएसफ़ की महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ा मारा.
कंगना गुरुवार को एनडीए की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली आ रही थीं.
कुलविंदर कौर नाम की महिला का कहना है कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान जो बयान दिया था उससे वो नाराज़ हैं.
इस घटना के बाद सीआईएसएफ़ ने कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
हरियाणा के मुखंयमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि "मामले की जांच चल रही है, क्या हुआ है ये जांच के बाद पता चलेगा. उसके बाद दोषी के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी."
उन्होंने कहा, "सुरक्षा में लगे कर्मी अगर इस प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है, ये ठीक नहीं है."
हालांकि कई लोग कुलविंदर कौर का बचाव भी कर रहे हैं.
जानी-मानी शूटर हीना सिद्धू ने ट्वीट कर कहा है, ''किसी की भावना आहत हुई थी और उसने थप्पड़ मार दिया, इसका मतलब यह नहीं है कि राज्य पूरी तरह से आतंकवाद और हिंसा की चपेट में है. 100-100 रुपए वाले ट्वीट की तरह थप्पड़ मारना भी अतिउत्साह या आवेग भरी हरकत है. दुखद है कि वह ट्वीट कइयों को ग़ु्स्सा दिलाने वाला था, जिसमें मैं भी शामिल थी लेकिन उसे डिलीट कर दिया गया. लेकिन उस महिला कॉन्स्टेबल का किया सबके सामने है. अच्छा होता कि वह बिना हाथ उठाए उनका सामना करतीं.''
हीना सिद्धू को खेल का प्रतिष्ठित सम्मान अर्जुन अवॉर्ड भी मिला है.
ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पुनिया ने भी लिखा है, ''जब महिला किसानों के लिए अनाप-शनाप बोला जा रहा था, तब कहाँ थे नैतिकता पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान माँ की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए. सरकारी जुल्म से किसान मारे गए, उस समय यह शांति का पाठ पढ़ाना था हुकूमत को!''

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कंगना ने बताया क्या हुआ?
कंगना ने कहा कि गुरुवार दोपहर क़रीब तीन बजे एयरपोर्ट पर सुरक्षा चेक के दौरान सीआईएसएफ़ की एक जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा और बदसलूकी की.
कंगना ने गुरुवार शाम एक वीडियो जारी कर घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "मैं सुरक्षित हूँ. मैं एकदम ठीक हूँ. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर जो हादसा हुआ वो सुरक्षा जाँच के साथ हुआ. सुरक्षा जाँच के बाद मैं जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला सीआईएसएफ़ की सुरक्षा कर्मचारी थीं, उन्होंने मेरे क्रॉस करने का इंतज़ार किया और फिर बगल से आकर मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा और मुझे गालियां देने लगीं."
"जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता ये है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसे हम कैसे नियंत्रित करेंगे."

एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ़ अधिकारी ने बताया, "महिला कॉन्स्टेबल को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. कंगना फ्लाइट बोर्ड करने के लिए निकल गईं. पंजाब पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है."
पंजाब पुलिस के डीएसपी केएस संधु ने बताया, "अभी फुटेज की जांच की जा रही है. जाँच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."
घटनास्थल पर मौजूद सीआईएसएफ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि कुलविंदर कौर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की जाएगी.
उन्होंने कहा, "हमने महिला कॉन्स्टेबल के ख़िलाफ़ स्थानीय थाने में शिकायत दी है, उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं."
दिल्ली आने पर हवाईअड्डे पर कंगना ने सीआईएसएफ़ अधिकारी के समक्ष कुलविंदर कौर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीआईएसएफ़ ने कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया है, साथ ही जांच के लिए जांच कमिटी बनाई गई है.

महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो आया सामने
इस बीच महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
इस वीडियो में वो कहती हैं, "इसने बयान दिया था न कि सौ-सौ रुपये के लिए बैठती हैं, वहाँ पर. ये बैठेगी वहां पर? उस वक़्त जब इसने बयान दिया था तब किसान आंदोलन में मेरी माँ बैठी थी."
नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2021के बीच सरकार के लाए तीन कृषि क़ानूनों को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से बड़ी संख्या में किसान राजधानी दिल्ली और दिल्ली की सरहदों पर एकत्र हुए थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कौन है कुलविंदर कौर?
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कुलविंदर कौर ने साल 2009 में सीआईएसएफ़ जॉइन किया था. साल 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. उनके पति भी इसी हवाईअड्डे पर काम करते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार, कुलविंदर पंजाब के कपूरथला ज़िले के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं. वो यहाँ के थाना तलवंडी चौधरिया के गाँव माई वाल की रहने वाली हैं.
बीबीसी पंजाबी सेवा के अनुसार, एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में शेर सिंह ने कहा है कि कुलविंदर पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं.
शेर सिंह के मुताबिक कुलविंदर के पति भी सीआईएसएफ में ही हैं. उन्होंने इस बात का दावा किया कि सुरक्षा जांच के दौरान कुलविंदर और कंगना रनौत के बीच बहस हुई थी.
उन्होंने कहा, "आज परिवार से मेरी कोई बातचीत नहीं हुई. हमें भी मीडिया के ज़रिए जानकारी मिली. जांच में जो भी सामने आएगा वह हमें स्वीकार्य है."

किसान आंदोलन को लेकर कंगना के बयान
किसान आंदोलन के दौरान कंगना कई बार अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रही थीं.
दिसंबर 2020 में बीबीसी ने 88 साल की बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर का एक वीडियो पोस्ट किया था. महिंदर झुकी हुई कमर के बावजूद झंडा लिए पंजाब के किसानों के साथ मार्च करती नज़र आ रही थीं.
महिंदर कौर की इस तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तुलना शाहीन बाग़ प्रदर्शन की अगुवाई करने वाली बिलकीस दादी से भी की जाने लगी थी.
उस वक्त कंगना रनौत ने बिलकीस और महिंदर कौर दोनों की तस्वीरें एक साथ ट्वीट करते हुए तंज़ कसा, "हा हा. ये वही दादी हैं, जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था....और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं."
बाद में कंगना ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था लेकिन इसे लेकर अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ कंगना की बहस तक हो गई थी.
दिलजीत दोसांझ ने कंगना के बयान पर महिंदर कौर के प्रतिक्रिया का बीबीसी का एक और वीडियो शेयर कर कंगना को टैग किया और लिखा, "ये लीजिए टीम कंगना. सबूत के साथ सुन लीजिए. इंसान को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए. कुछ भी बोले जा रही हैं."
सितंबर 2020 में कंगना ने प्रदर्शनकारी किसानों के बारे में एक ट्वीट में लिखा था कि, "वो लोग जो सीएए के बारे में भ्रामक जानकारी और अफ़वाहें फैला रहे थे, अब किसान बिल के बारे में ग़लत सूचना फैला रहे हैं."
उन्होंने लिखा था, "वे देश में आतंक पैदा कर रहे हैं, वे 'आतंकवादी' हैं."
बाद में कंगना ने सफाई जारी करते हुए कहा कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने किसानों को 'आतंकवादी' कहा तो वह ट्विटर डिलीट कर देंगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रतिक्रिया
इस घटना को गंभीर मामला बताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने कहा कि आयोग ने इस मामले में सीआईएसएफ़ के डायरेक्टर जनरल को चिट्ठी लिखकर इस मामले को उनके समक्ष उठाया है.
उन्होंने कहा, "अगर कुलविंदर कौर पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो आयोग मांग करता है कि उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो और उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए."

मंडी में कंगना रनौत के ख़िलाफ़ कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण क़रार दिया है.
उन्होंने कहा है, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए, ख़ासकर एक महिला जो सांसद हैं, उनके साथ अगर बदसलूकी हुई है तो मैं समझता हूं कि... वो भी एक सुरक्षाकर्मी ने की है, तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है."
उन्होंने कहा, "सुनने में आ रहा है कि महिला की किसान आंदोलन से जुड़ी कुछ शिकायतें थीं. अपनी बात को रखने का एक संवैधानिक तरीक़ा है, मंच है. उस पर अपनी बात रखते इस में दो राय नहीं है."
"लेकिन इस तरीक़े से किसी के साथ बदसलूकी करना, वो भी एक सुरक्षाकर्मी तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. सरकार को इसके ख़िलाफ़ एक्शन लेना चाहिए."

इमेज स्रोत, ANI
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से लोकसभा सांसद मनोहर लाल खट्टर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
उन्होंने कहा, "सुरक्षा एजेंसियों का काम सुरक्षा है. उन्हें अपना काम करना चाहिए. उन्हें जनभावना से कोई लेना-देना नहीं है. हमें उम्मीद है कि सीआईएसएफ विभागीय कार्रवाई करेगी."
बीजेपी नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मी का इस तरह बर्ताव करना दुर्भाग्यपूर्ण था. मामले की जांच की जाएगी. मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है."
उन्होंने कहा, "इस मामले पर क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. किसी को अधिकार नहीं है कि चुने हुए अधिकारी के साथ इस तरह की घटना हो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














