सऊदी अरब: ट्रांस महिला की ख़ुदकुशी का मामला, बीबीसी की पड़ताल में क्या पता चला?

इमेज स्रोत, X
- Author, कैटी लिंग
- पदनाम, बीबीसी आई इन्वेस्टिगेशंस
जब एक मशहूर सऊदी ट्रांस महिला ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर अपना सुसाइट नोट पोस्ट किया था, तो उनके दोस्त और फॉलोअर्स स्तब्ध रह गए थे.
इस सुसाइट नोट को लाखों लोगों ने देखा था. वह अमेरिका में शरण लेने की कोशिश कर रही थी. इस नोट में लिखा था कि अमेरिका में एक वकील ने उन्हें अपने घर लौटने के लिए राज़ी कर लिया था. जबकि उनके देश में उनकी पहचान को स्वीकारा नहीं जाता.
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने इस व्यक्ति की पहचान बादर अलोमैर के रूप में की है. बादर अलोमैर के वॉशिंगटन डीसी स्थित सऊदी अरब के दूतावास में काम करने के सबूत मिले हैं.
ऐसा बताया जाता है कि वह अमेरिका में पढ़ने वाले कई सऊदी छात्रों को विवादास्पद तरीक़े से सऊदी अरब वापस भेजने के मामलों में शामिल रहे हैं, जिनमें से दो पर बाद में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हत्या के आरोप लगे थे.
बादर अलोमैर ने हमारी पड़ताल में उठाए गए आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कौन हैं ईडन नाइट

इमेज स्रोत, Supplied
ईडन नाइट का ताल्लुक एक प्रतिष्ठित सऊदी परिवार से था. साल 2019 में उन्हें सऊदी सरकार की ओर से स्कॉलरशिप मिली जिसके बाद उन्होंने अमेरिका के जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी, वर्जीनिया से अपनी पढ़ाई शुरू की.
साल 2022 की शुरुआत में, उन्होंने फैसला लिया कि वह अपना जीवन महिला के रूप में जीना शुरू करेंगे. इसके बाद उन्होंने हार्मोन थेरेपी लेनी शुरू कर दी थी.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक्स और डिस्कॉर्ड पर ईडन को एक ऐसा समुदाय मिला, जहां उन्हें अपनापन महसूस हुआ.
धीरे-धीरे, उनकी ऑनलाइन फॉलोइंग भी बढ़ने लगी. एक दिन, उन्होंने अपनी सऊदी आईडी की तस्वीर के साथ अपनी नई पहचान वाली तस्वीर साझा की, जो वायरल हो गई.
लेकिन सऊदी अरब की सरकार और समाज ट्रांसजेंडर लोगों को स्वीकार नहीं करता है. हमने सऊदी अरब से बाहर रह रहे कई ट्रांसजेंडर सऊदी नागरिकों से बात की. उन्होंने हमें बताया कि उन्हें वहां उत्पीड़न और हिंसा का सामना करना पड़ा था.
इसलिए ईडन के लिए सऊदी अरब लौटना बेहद मुश्किल हो सकता था. उनकी पोस्ट वायरल होने के समय ही उनका स्टूडेंट वीजा भी समाप्त हो रहा था. इस वजह से, उन्होंने अमेरिका में शरण लेने का फ़ैसला किया, ताकि वो वहां सुरक्षित रह सकें.
ईडन ने बताया था कि एक पुराने दोस्त ने उनसे संपर्क किया और उन्हें माइकल पोकालाइको नाम के एक अमेरिकी प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर से मिलवाया.
उन्होंने ईडन की शरण याचिका में मदद करने और उनके परिवार से रिश्ते सुधारने की पेशकश की थी. यह जानकारी उनके एक अन्य दोस्त हैडेन ने दी, जिनके साथ उस समय ईडन जॉर्जिया में रह रही थीं.
ईडन ने अपने दोस्तों को क्या बताया

इमेज स्रोत, X
ईडन के अन्य दोस्तों ने हमसे उनके कुछ मैसेज साझा किए, जिनमें लिखा था कि माइकल पोकालाइको ने ईडन से कहा कि उन्हें अपनी शरण याचिका दर्ज कराने के लिए जॉर्जिया से वॉशिंगटन डीसी जाना होगा.
अक्टूबर 2022 के अंत में, ईडन ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि जब वह ट्रेन से वॉशिंगटन डीसी पहुंचीं, तो प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर ने वहां उनका स्वागत किया. उनके साथ बादर नाम का एक सऊदी वकील भी था.
ईडन ने अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा, "मुझे यकीन था कि मेरा काम बन जाएगा."
उन्होंने बताया कि बादर ने उन्हें वॉशिंगटन डीसी के पास एक खूबसूरत अपार्टमेंट में ठहराया और उन्हें शहर घुमाने भी ले गया. लेकिन समय के साथ ईडन को उसके इरादों पर संदेह होने लगा.
बीबीसी को मिले संदेशों में ईडन ने दोस्तों को बताया कि बादर उन्हें जबरन "डी-ट्रांजिशन" (फिर से पुरुष बनने) के लिए मजबूर कर रहा था.
उन्होंने बताया कि बादर ने उनके महिलाओं वाले कपड़े फेंकने की कोशिश की और उनसे हार्मोन थेरेपी बंद करने के लिए कहा.
ईडन ने अपने दोस्तों को यह भी बताया कि बादर ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अमेरिका में शरण के लिए आवेदन नहीं कर सकती और इसके लिए उन्हें सऊदी अरब लौटना होगा.
हालांकि अमेरिकी अप्रवासन विशेषज्ञ के मुताबिक, यह सलाह गलत थी.
दिसंबर 2022 में, ईडन ने अपने दोस्तों को संदेश भेजा, "मैं एक वकील के साथ (सऊदी) वापस जा रही हूं और कुछ अच्छा होने की उम्मीद कर रही हूं."
उनके एक्स पर लिखे सुसाइट नोट में यह स्पष्ट था कि वह वकील बादर था.
लेकिन सऊदी लौटे हुए ईडन को ज्यादा समय नहीं हुआ था. जब उन्होंने अपने दोस्तों को बताया कि वापस लौटना उनकी एक बहुत बड़ी गलती थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
ईडन ने अपने दोस्तों को बताया कि उनके माता-पिता ने उनका पासपोर्ट ले लिया है और सरकार ने उन्हें अपना एक्स अकाउंट बंद करने को कहा है. ईडन ने यह भी कहा कि उनके पास इस बात के सबूत थे कि उनके माता-पिता ने उन्हें वापस सऊदी लाने के लिए किसी को काम पर रखा था, लेकिन उन्होंने यह सबूत कभी साझा नहीं किए.
उन्होंने अपनी एक दोस्त को बताया, "जो वकील शरण लेने में मेरी मदद कर रहा था, वही मेरे माता-पिता के साथ मिलकर मेरे खिलाफ साजिश कर रहा था."
ईडन के दोस्तों का कहना है कि आने वाले महीनों में उन्होंने सऊदी अरब से बाहर निकलने की सभी उम्मीदें खो दी थीं.
वह एक टेक कंपनी में जूनियर पद पर काम कर रही थीं और फिर से सार्वजनिक रूप से अपनी पुरुष पहचान अपनाने के लिए मजबूर थीं.
ईडन ने अपने दोस्त को बताया कि वह अब भी हार्मोन थेरेपी लेने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उनके माता-पिता बार-बार उन्हें हार्मोन लेने से रोक देते हैं.
उन्होंने अपने दोस्तों को बताया कि उन्हें लगातार अपमानजनक बातें सुननी पड़ती थीं. ईडन ने चुपके से एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. जो उन्होंने अपने दोस्तों को भेजा.
इस वीडियो में उनके परिवार के एक सदस्य को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, जो कह रहा था कि पश्चिमी विचारधारा ने उनका ब्रेनवॉश कर दिया हैं.
ईडन ने 12 मार्च 2023 को आत्महत्या कर ली थी.
बीबीसी की पड़ताल में क्या पता चला?

हम उस वकील बादर को खोजना चाहते थे, जिस पर ईडन ने वापस पुरुष बनने और उसे घर वापस लाने का आरोप लगाया था. हम उस वकील से ईडन की मौत से पहले की घटनाओं के बारे में सवाल करना चाहते थे.
हमने वॉशिंगटन डीसी इलाक़े में इस नाम के वकीलों की खोज की और एक व्यक्ति सामने आया- बादर अलोमैर. उसके बारे में ऑनलाइन जानकारी काफ़ी सीमित थी, लेकिन रियाद में काम करने वाले पेशेवरों के लिए एक पुरानी डायरेक्टरी में उसका पूरा नाम अरबी में दिया गया था.
इसकी मदद से हमें एक इनएक्टिव फेसबुक अकाउंट मिला, जिसमें हॉर्वर्ड लॉ स्कूल में बादर अलोमैर की एक तस्वीर थी.
ईडन ने अपने दोस्तों को भेजे मैसेज में बताया था कि उसका वकील हॉर्वर्ड से पढ़ा है.
फिर, एक सूत्र ने हमें एक महत्वपूर्ण तस्वीर भेजी, जिसे ईडन ने उस अपार्टमेंट से लिया था जिसमें वकील ने उसे रखा था. हमने पता लगाया कि ये अपार्टमेंट वॉशिंगटन डीसी के बाहरी इलाके में है.
वहां एक व्यक्ति ने हमें बताया कि वो ईडन को जानता था और उसने उसे बादर अलोमैर के साथ देखा था.
उस व्यक्ति ने बताया कि ईडन के पास महिलाओं के कपड़े, आभूषण और मेकअप था, लेकिन जब बादर अलोमैर आते थे तो ईडन को इन चीजों को छिपाना पड़ता था. उस व्यक्ति के मुताबिक बादर अलोमैर ने ईडन को बाल कटवाने और दाढ़ी रखने के लिए कहा था.
हमने बादर अलोमैर से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जब हम उनके डीसी बार रजिस्ट्रेशन पर दिए गए पते पर पहुंचे, तो हमने देखा कि उनकी तस्वीरों से मिलता-जुलता एक व्यक्ति एक एसयूवी में बैठा और चला गया.
हमने उसका पीछा किया, कार की नंबर प्लेट सामान्य नहीं थी, उससे संकेत मिला कि वो कार वॉशिंगटन डीसी में सऊदी अरब दूतावास द्वारा जारी की गई थी और कार का मालिक दूतावास का कर्मचारी था.
बादर अलोमैर के बारे में बीबीसी को क्या पता चला?

इमेज स्रोत, Supplied
बादर अलोमैर के साथ पहले काम करने वाले एक वकील ने हमें बताया कि दूतावास में बादर अलोमैर की भूमिका अमेरिका में सऊदी छात्रों का समर्थन करना था.
हमें कुछ न्यूज़ आर्टिकल भी मिले, जिसमें ऐसे कई उदाहरणों का ज़िक्र था जब बादर अलोमैर ने फ्लोरिडा में तूफान से बेघर हुए लोगों की मदद करने की. लेकिन बादर की ओर से दी गई मदद में हमें कुछ विवादस्पद स्थितियों का भी पता चला.
13 अक्टूबर 2018 को, दो सऊदी छात्रों से उत्तरी कैरोलिना में एक रैपर की मौत के मामले में अमेरिकी पुलिस ने पूछताछ की थी. रैपर को चाकू घोंपा गया था. इससे पहले दोनों सऊदी छात्रों और रैपर के बीच कथित तौर पर विवाद हुआ था.
लगभग दो महीने बाद, अब्दुल्ला हरीरी और सुल्तान अलसुहैमी नाम के इन दो छात्रों पर हत्या का आरोप लगाया गया, लेकिन तब तक वे अमेरिका छोड़ चुके थे.
हमारे पास आए एक ईमेल से पता चलता है कि चाकू घोंपने के ठीक चार दिन बाद, हरीरी सऊदी अरब वापस जाने वाली फ्लाइट में था.
इसमें फ्लाइट का विवरण शामिल है. हमारे सूत्र ने बताया कि अब्दुल्ला हरीरी और सुल्तान अलसुहैमी दोनों के लिए इसकी व्यवस्था बादर अलोमैर ने की थी.
दोनों छात्रों ने कभी भी मामले पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की.
एफ़बीआई की चेतावनी

इमेज स्रोत, Getty Images
एक महीने बाद, एक अन्य ईमेल से पता चला कि अलोमैर को उड़ानों का एक इनवॉइस भेजा गया था. हमारे सूत्र के मुताबिक, सऊदी दूतावास से इसकी भरपाई कराने के लिए उन्हें इस इनवॉइस की जरूरत थी.
एक अन्य सूत्र के मुताबिक, अलोमैर ने अमेरिका में कई सऊदी छात्रों का प्रतिनिधित्व किया था, जिन पर ओवरस्पीडिंग से लेकर शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे आरोप थे.
सूत्र ने बताया, "बादर जब भी इन मामलों से जुड़े छात्रों से मिलने आते, तो उनके पास एक अरबी फॉर्म होता, जिस पर सऊदी दूतावास का नाम लिखा होता. यह फॉर्म छात्रों से हस्ताक्षर कराने के लिए होता था, जिसमें छात्र इस बात पर हामी भरते थे कि वे सऊदी लौटने के बाद सरकार को अपने कानूनी खर्चों की भरपाई करेंगे."
सूत्र ने हमें बताया कि छात्र पहले सुनवाई में पेश होते थे, लेकिन अगली सुनवाई से पहले ही गायब हो जाते थे. हालांकि, इसमें अलोमैर की कोई भूमिका थी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है.
साल 2019 में, एफबीआई ने आगाह किया था कि सऊदी अधिकारी अपने नागरिकों को अमेरिकी कानून से बचाने के लिए अमेरिका से भागने में उनकी मदद कर सकते हैं.
एफबीआई ने कहा, "हमारा आकलन है कि सऊदी सरकार के अधिकारी निश्चित रूप से अमेरिका में रह रहे सऊदी नागरिकों को कानूनी मामलों से बचाने में मदद करते हैं, जिससे अमेरिकी न्याय प्रणाली कमजोर होती है. यह आकलन पूरी तरह से भरोसेमंद है."
सूत्रों का कहना है कि अलोमैर अभी भी अमेरिका में रहते और काम करते हैं. वॉशिंगटन डीसी में उनकी कई कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं और अगस्त 2024 में उन्होंने वर्जीनिया में एक नई लॉ फर्म बनाई, जिसके वह पार्टनर हैं.
माइकल पोकालाइको, बादर अलोमैर और वॉशिंगटन डीसी में स्थित सऊदी दूतावास ने हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.
हमने ईडन के परिवार से भी संपर्क किया और पूछा कि क्या वे इस मामले पर कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम , यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












