अमेज़न रोबोट को दे रही बढ़ावा, क्या नौकरियों पर दिखेगा असर?

अमेज़न

इमेज स्रोत, AMAZON

इमेज कैप्शन,  अमेज़न को उम्मीद है कि इस दशक के अंत तक उसके ड्रोन 50 करोड़ पैकेटों की डिलीवरी करेंगे

दिग्गज रिटेल कंपनी अमेज़न की बिक्री घटती जा रही है. लिहाजा कंपनी पर लागत घटने का दबाव बढ़ता जा रहा है. सिर्फ अमेज़न ही नहीं दूसरी कंपनियों की बिक्री कम हो रही है. मंदी की आशंका को देखते हुए लोग खर्चे घटाने में लगे हैं .

अमेरिका, यूरोप और कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में इस वक्त उतार का दौर है और इसका असर मांग और नौकरियों पर दिखने लगा है. कंपनियां खर्चा घटाने में लगी हैं

लागत को काबू करने के लिए कंपनी अब अपने ऑपरेशन में रोबोट का इस्तेमाल बढ़ाने में लगी है. 

इस वक्त अमेज़न की ओर से डिलीवर किए जाने वाले लगभग तीन चौथाई पैकेट किसी न किसी रोबोटिक सिस्टम से होकर गुजरे हैं.

अमेज़न रोबोटिक्स के चीफ टाई ब्राडी ने बीबीसी से कहा, "हो सकता है कि अगले पांच साल में पैकेजिंग में रोबोटिक सिस्टम का दखल सौ फीसदी हो जाए."

हालांकि कंपनी ने ये बताने से इनकार किया है कि इस तरह का निवेश लागत घटाने में कितना मदद करता है.

रोबोटिक्स में कंपनी का बड़ा दांव

ये रोबोट कितनी जल्दी इंसानी कर्मचारियों की जगह ले लेंगे. इस तरह के सवाल को टालते हुए यहां के कर्मचारी कहते हैं कि टेक्नोलॉजी एडवांस होने के साथ ही 700 नए तरह के काम पैदा होंगे. 

ब्राडी कहते हैं, "काम बदलेंगे लेकिन लेकिन इंसान की जरूरत तो हमेशा रहेगी."

बोस्टन के नजदीक मेसाचुसेट्स में कंपनी के रोबोटिक्स हब में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्राडी ने पत्रकारों को अपने रोबोट, ड्रोन और मैपिंग टेक्नोलॉजी का पूरा सेट दिखाया. 

कंपनी एक विशालकाय रोबोटिक हाथ का ट्रायल कर रही है जो किसी सामान को बक्से में पैक करने से पहले उठा लेता है.

कंपनियों के अधिकारियों ने इसे बड़ी सफलता करार दिया है. एक ऐसी मशीन का भी ट्रायल चल रहा है जो, गोदाम की फर्श पर इंसानों के साथ-साथ चल सकती है.

अमेज़न

इमेज स्रोत, AMAZON

इमेज कैप्शन, अमेजन का नया रोबोट स्पैरो, जो चीजों को पैकेज में बंद किए जाने से पहले उठा कर रखता है

साल के अंत तक ड्रोन से डिलीवरी

अमेज़न अब ड्रोन से डिलीवरी कर करने की सोच रही है. इस साल के अंत तक यह शुरू हो सकती है.

कंपनी के रोबोटिक्स फुलफिलमेंट और आईटी के वाइस प्रेसिडेंट जो क्विनलिवैन कहते हैं, "मेरा तो ये मानना है कि हम अगले पांच साल में जो करने जा रहे हैं वो पिछले दस साल में किए गए हमारे हर काम से ज्यादा साबित होगा. निश्चित तौर पर हम अपना नेटवर्क बदलने जा रहे हैं." 

भले ही अमेज़न ने अब रोबोटिक्स के बड़े प्लान पर काम करने की तैयारी कर रही है लेकिन इस मामले में पहल करने में वह धीमी रही है.

चीन की दिग्गज ईकॉमर्स कंपनी जेडी.कॉम ने पांच साल पहले एक ऐसा वेयरहाउस खोला जिसमें सिर्फ सिर्फ चार इंसानी कर्मचारी थे.

जबकि अमेरिकी की प्रतिद्वंद्वी वॉलमार्ट ड्रोन से सामान की डिलीवरी भी कर रही है.

अमेज़न

इमेज स्रोत, AMAZON

इमेज कैप्शन, जेफ बेज़ोस अमेजन को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाने में लगे हैं

सप्लाई चेन की कंपनियां कर रही हैं भरपूर निवेश

गार्टनर की लॉजिस्टिक टीम में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट ड्विट क्लेपिच कहते हैं, "सप्लाई चेन की कंपनियां इस तरह के निवेश में खूब पैसा खर्च कर रही हैं. कर्मचारियों की तलाश में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए भी रोबोटिक्स में निवेश बढ़ रहा है."

उन्होंने कहा, "इस सेक्टर में कई तरह के नए प्रयोग हो रहे हैं. दूसरी इंडस्ट्री में भी इस तरह के प्रयोग हो रहे हैं. छोटी-बड़ी सभी कंपनियां ऐसा कर रही हैं."

अमेज़न ने पिछले साल कथित तौर पर एक इंटरनेल मेमो जारी कर कहा था कि अमेरिका में 2024 तक इसके गोदामों में नौकरी में रखे जाने वाले लोगों की कमी पड़ सकती है.

कंपनी अपने इस अनुमान को ध्यान में रखते हुए पिछले एक दशक रोबोटिक्स प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. 

अमेज़न

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेज़न पिछले एक दशक से रोबोटिक्स पर काम कर रही है

अमेज़न में अगले दो साल में रोबोट आर्म इन्स्टॉल होंगे

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इन कोशिशों की शुरुआत के लिए इसने 2012 में बोस्टन की एक कंपनी किवा सिस्टम्स को ख़रीदा था. अमेज़न के संस्थापक जेफ बेज़ोस ने 2013 के एक इंटरव्यू में ही कंपनी की ओर से ड्रोन से की जानी वाली डिलीवरी योजना के बारे में बात की थी.

अमेज़न के मुताबिक उसके पास इस वक्त पांच लाख बीस हज़ार मोबाइल ड्राइव रोबोट हैं जो इसके गोदामों के फ्लोर पर सरपट दौड़ते हैं. 2019 की तुलना में यह संख्या दोगुनी है. अमेरिका और यूरोप में इसने अपनी लोकेशनों पर पैकेट छांटने के लिए पुराने वर्जन के 1000 रोबोट आर्म इंस्टॉल कराए हैं. 

गुरुवार को अमेजन ने पत्रकारों को अपने जो रोबोट दिखाए वो अभी ट्रायल मोड में हैं.लेकिन अगले दो साल में कंपनी के ऑपरेशन में इनकी बड़े पैमाने पर तैनाती होगी. 

कंपनी को उम्मीद है कि इस दशक के अंत तक उसके ड्रोन 50 करोड़ पैकेटों की डिलीवरी करने लगेंगे. इससे सिएटेल जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में भी डिलीवरी होगी.

लेकिन इसके बावजूद ये कंपनी की ओर से डिलीवर किए जाने वाले 5 अरब पैकेटों का एक बहुत छोटा हिस्सा ही है. 

अमेज़न

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेज़न के मुताबिक उसके पास इस वक्त पांच लाख बीस हजार मोबाइल ड्राइव रोबोट हैं

रोबोटिक्स के बजट में भी कटौती

ऐसा नहीं है कि रोबोटिक्स पर लागत कटौती का असर नहीं पड़ेगा. कंपनी की की बिक्री में कमी आई है और आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ने से चिंताएं भी बढ़ गई हैं. 

इस साल अमेजन ने ब्रिटेन में अपना ड्रोन प्रोग्राम बंद कर दिया. इसके अलावा स्काउट नाम का ऑपरेशन भी रद्द कर दिया गया. इसके तहत ऐसी मशीनें विकसित करने पर काम हो रहा था, जो लोगों के घरों में जाकर सामान डिलीवर कर सकें.

ब्राडी ने कहा, "हमें ब्रिटेन के आर्थिक हालातों के बारे में पता है."

ब्राडी ने कहा कि नियुक्तियां रोके रखने का नियम रोबोटिक्स डिवीजन पर भी लागू होगा. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि हम निवेश में कमी नहीं करेंगे."