गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत, आधी रात को हुआ क्या था

इमेज स्रोत, Screengrab
शनिवार की रात गोवा के एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोगों की जान चली गई. पुलिस को संदेह है कि आग सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी.
उत्तरी गोवा के अर्पोरा इलाक़े में एक नाइट क्लब में मारे गए लोगों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि मृतकों में से अधिकांश इसी क्लब के कर्मचारी थे.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हादसे में 25 लोगों की मौत हुई और छह लोग घायल हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मृतकों में से अधिकांश नाइट क्लब के रसोई कर्मचारी थे. मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "गोवा के अर्पोरा में हुई त्रासदी बेहद दुखद है. मेरी संवेदना उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत जी से स्थिति के बारे में बात की है. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है."
प्रधानमंत्री कार्यालय ने घटना में मृतकों और घायलों के लिए सहायता की घोषणा की है.
पीएमओ ने एक्स पर लिखा, "गोवा के अर्पोरा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे."
आधी रात को क्या हुआ था

इमेज स्रोत, ANI
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया, "अर्पोरा में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. (शनिवार आधी रात) 12 बजकर 4 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली. फ़ायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुँचीं. आग पर काबू पा लिया गया है और शव बरामद कर लिए गए हैं."
"ज़्यादातर शव रेस्तरां के किचन में मिले. अभी आग लगने के कारणों की जाँच की जाएगी और जो भी नतीजे आएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी."
घटना के चश्मदीद एक सुरक्षा गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया, "घटना रात के 11 से 12 बजे के बीच की है. अचानक आग लग गई... मैं गेट पर था... यहाँ डीजे, डांसर आने वाले थे और वहाँ काफ़ी भीड़ होने वाली थी..."
नाइटक्लब के नजदीक एक रेस्तरां में मौजूद एक सुरक्षा गार्ड ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमने धमाके की ज़ोरदार आवाज़ सुनी, जैसे गाड़ी का टायर फटा हो. बाद में बताया गया कि सिलेंडर में ब्लास्ट की वजह से आग लगी."
उन्होंने बताया कि वह पिछले 8-9 साल से यहां सुरक्षागार्ड के रूप में नौकरी कर रहे हैं और शनिवार को वह शाम आठ बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक की ड्यूटी पर थे.
मरने वालों में कौन-कौन?

इमेज स्रोत, ANI
डीजीपी आलोक कुमार ने मरने वालों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "शुरुआती जाँच में पता चला है कि मरने वालों में अधिकतर रेस्तरां का स्टाफ था. मरने वालों में कुछ पर्यटक भी हो सकते हैं."
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मीडिया से कहा, "मैं अर्पोरा में हुई दुखद आगज़नी की घटना की स्थिति की गहन समीक्षा कर रहा हूँ. इस हादसे में 25 लोगों की जान गई और 6 लोग घायल हुए हैं. सभी छह घायल लोग अब स्थिर हैं और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है. घटनाक्रम की पूरी जाँच कर कारणों का पता लगाने और ज़िम्मेदारी तय करने के लिए मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं."
उन्होंने कहा, "कुल हताहतों में से तीन की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हुई. हम विस्तृत जांच करेंगे और दोषी पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
इससे पहले, बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा था, "मरने वालों में ज़्यादातर स्थानीय लोग हैं जो रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम कर रहे थे."
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अधिकारियों ने घटना की जाँच शुरू कर दी है. घायलों और पीड़ितों के परिवारों को चिकित्सा सहायता और आर्थिक मदद प्रदान करने के प्रयास जारी हैं.
पीएम मोदी ने की मुआवज़े की घोषणा

इमेज स्रोत, ANI
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "अर्पोरा, गोवा में आग की दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्यों में जुटा है तथा प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ. घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ."
फ़ायर सेफ़्टी को लेकर उठे सवाल

इमेज स्रोत, ANI
इस घटना के बाद गोवा के क्बलों में फ़ायर सेफ़्टी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा है कि बाकी क्लबों की फ़ायर सेफ़्टी की जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, "हमें गोवा के बाकी सभी क्लबों का सेफ़्टी ऑडिट करना होगा, जो बहुत ज़रूरी है. पर्यटक हमेशा से गोवा को एक बहुत सुरक्षित जगह मानते आए हैं."
उन्होंने कहा, "आग लगने की घटना बहुत परेशान करने वाली है, और ऐसी घटनाएँ आगे नहीं होनी चाहिए. पर्यटक और इन जगहों पर काम करने वाले लोगों की सुरक्षा बहुत ज़रूरी है..."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.












