You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एयर इंडिया ने 241 मौतों की पुष्टि की,अमित शाह ने कहा- किसी को बचाने का मौक़ा नहीं मिला
अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लंदन जाने के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही यह विमान एक रिहायशी इलाक़े में गिर गया था. एयर इंडिया ने इसमें सवार 242 लोगों में से 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे.
इस घटना में भारतीय मूल के एक ब्रिटिश यात्री ज़िंदा बच निकलने में कामयाब रहे.
घटना के बाद अहमदाबाद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "लगभग सारे यात्रियों के शवों को निकालने का काम पूरा हो चुका है."
अमित शाह ने कहा, "सवा लाख लीटर ईंधन होने के कारण तापमान इतना अधिक था कि किसी को बचाए जाने की कोई संभावना नहीं थी."
इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने हादसे की जांच में हर संभव मदद करने की बात कही है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "ये दिल तोड़ने वाला है, जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सबके साथ हैं जो इससे प्रभावित हुए हैं. मैं हादसे से प्रभावितों की मदद करने में लगे हुए मंत्रियों और अधिकारियों से संपर्क में हूं."
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू समेत कई राष्ट्राध्यक्षों ने संवेदना ज़ाहिर की है.
एयरलाइन ने यात्रियों की जानकारी देने के लिए एक हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है.
गुजरात पहुंचे अमित शाह ने क्या बताया
हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे और उन्होंने घायलों से मुलाक़ात की. मीडिया से बातचीत में अमित शाह ने कहा, "मैं घटनास्थल पर भी जाकर आया हूं. सारे यात्रियों के शव को बाहर निकालने का काम लगभग समाप्त हो चुका है."
उन्होंने कहा, "भारत सरकार और गुजरात सरकार के सभी विभाग संयुक्त रूप से राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. इस विमान में देश-विदेश के कुल 230 यात्री, 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. जानकारी मिली है कि इनमें से एक यात्री बच गए हैं. मैंने उनसे मुलाक़ात की है."
शाह ने कहा, "डीएनए टेस्ट और पहचान के बाद ही मृतकों की संख्या की आधिकारिक घोषणा की जा सकेगी. गुजरात सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है."
उन्होंने कहा, "डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी हो जाएगी. 1000 से अधिक डीएनए टेस्ट करने होंगे और ये सभी गुजरात में किए जाएंगे."
अमित शाह ने बताया कि यात्रियों के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया गया है और जिनके परिजन विदेश में हैं, उनको सूचना दे दी गई है.
बीबीसी संवाददाता ने क्या देखा
बीबीसी संवाददाता रॉक्सी गागडेकर छारा ने बताया कि विमान दुर्घटना स्थल पर अफ़रा-तफ़री का माहौल था. हर कोई ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने के लिए भाग रहा था.
पूरे इलाके में एम्बुलेंस के सायरन सुनाई दे रहे थे. आस-पास की सड़कें बंद कर दी गई थीं.
आपातकालीन प्रतिक्रिया दल घटनास्थल पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे.
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने पहले जोरदार विस्फोट सुना और फिर काला धुआं निकलते देखा.
अहमदाबाद एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 मैनेजर ने बीबीसी हिंदी को बताया कि हादसे के दौरान एयरपोर्ट एरिया के बाहर काला घना धुआं देखा गया था.
मेडिकल छात्रों के हॉस्टल पर गिरा प्लेन
बीजे मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इमरजेंसी वॉर्ड में मौजूद डॉक्टर मोहित ने बीबीसी को बताया कि, कई घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टर मोहित के मुताबिक़ विमान मेडिकल स्टूडेंट्स के मेस पर गिरा और जिस समय ये हादसा हुआ उस समय स्टूडेंट लंच कर रहे थे.
डॉक्टर मोहित के मुताबिक़ हादसे में कई मेडिकल स्टूडेंट भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टर मोहित के मुताबिक़, "कई घायलों की हालत गंभीर है. अधिकतर घायल जले हुए हैं, कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं."
ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद विमान हादसे को 'विमानन इतिहास की सबसे बुरी दुर्घटनाओं में से एक' कहा है.
व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के ज़िक्र के दौरान ट्रंप ने कहा, "विमान दुर्घटना बहुत भयानक थी. मैंने उन्हें बता दिया है कि हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करेंगे. भारत एक बड़ा और मजबूत देश है. मुझे यकीन है कि वे इसे संभाल लेंगे."
एयर इंडिया ने क्या कहा
एयर इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, "अहमदाबाद-लंदन गेटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई."
एयरलाइन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हॉटलाइन 1800 5691 444 नंबर जारी किया है
एयरलाइन ने कहा है कि वह दुर्घटना की जांच में शामिल जांच अधिकारियों की मदद कर रही है.
एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दुख जताया है. उनका बयान टाटा ग्रुप ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. एयर इंडिया टाटा ग्रुप की कंपनी है.
एन चंद्रशेखरन के बयान के अनुसार, "बहुत दुख के साथ मैं ये पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गेटविक जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 171 आज हादसे का शिकार हुई है. इस भयावह हादसे से प्रभावित लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं."
एन चंद्रशेखरन की ओर से कहा गया है, "फिलहाल हमारी प्राथमिकता सभी प्रभावितों और उनके परिवारों को सहायता देने पर है. हम मौके पर मौजूद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों की मदद करने और हादसे के प्रभावितों के लिए ज़रूरी मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं."
"हमें और पुख़्ता जानकारी मिलने पर और अपडेट साझा किए जाएंगे. एक इमरजेंसी सेंटर एक्टिवेट किया जा चुका है और जिन परिवारों को सूचना चाहिए, उनके लिए सपोर्ट टीमें भी बनाई गई हैं."
कितने यात्री थे?
चीफ़ ऑफ़ डायरेक्टोरेट ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजी) फ़ैज़ किदवई ने बीबीसी हिंदी को जानकारी दी कि, "बी787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ़्ट जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट की उड़ान भर रहा था वो वहां के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान के मेन पायलट सुमित सभरवाल थे और को-पायलट क्लाइव कुंदर थे. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे."
एयरलाइन के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 787-8 विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई और सात डच नागरिक सवार थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया
अहमदाबाद विमान हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि जब हादसा हुआ तो उस समय कैसा मंज़र था.
समाचार एजेंसी पीटीआई से एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "घर में बैठा था, एकदम से आवाज़ आई. भूकंप जैसा लगा.एकदम धुआं-धुआं था. मालूम नहीं था कि प्लेन क्रैश हुआ. फिर यहां पर आए तब मालूम चला."
"यहां आए तो देखा कि प्लेन क्रैश हुआ और बहुत सारी बॉडी पड़ी हैं."
वहीं, बीजेपी की विधायक दर्शना वघेला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं यहीं मेरे ऑफ़िस में बैठी थी. धमाका हुआ. मैं वहां गई तो देखा कि विमान क्रैश हुआ है. बहुत धुआं था. डॉक्टर्स के फ़्लैट को काफ़ी नुकसान हुआ है. उसमें से कितने डॉक्टरों को हमने लोकल कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निकाला है."
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मौजूद एक व्यक्ति ने एएनआई से कहा कि उनकी रिश्तेदार लंदन की फ़्लाइट में मौजूद थी.
उन्होंने कहा, "एक घंटे के अंदर मुझे ख़बर मिली की विमान क्रैश हो गया. इसीलिए मैं यहां हूं."
एक अन्य महिला रामिला ने बताया, "जिस समय विमान क्रैश हुआ उस समय उनका बेटा डॉक्टर्स हॉस्टल में लंच करने गया था. वह सेकेंड फ़्लोर से कूद गया. उसे चोट लगी है हालांकि वह सुरक्षित है."
पुलिस ने क्या कहा?
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "हवाई अड्डे के पास मेघाणीनगर इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया."
अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने कहा, "विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गईं."
दुर्घटना के बारे में घायलों के परिजनों को जानकारी देने के लिए अहमदाबाद सिटी पुलिस ने एक इमरजेंसी नंबर 07925620359 जारी किया है.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, "अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के दुखद निधन से बेहद तक़लीफ़ हुई है. वो ज़मीन से जुड़े ऐसे नेता के तौर पर हमेशा याद किए जाएंगे जिन्होंने अपनी ज़िंदगी गुजरात के विकास और हित के लिए समर्पित कर दी. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."
बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष ने एक्स पर लिखा, "आज एयर इंडिया दुर्घटना में हमने ईमानदारी, विनम्रता और समर्पण के प्रतीक व्यक्ति को खो दिया. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी का निधन हो गया. वे कुछ समय के लिए लंदन जा रहे थे. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें."
एक ब्रिटिश व्यक्ति ज़िंदा बचा
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में एक ब्रिटिश व्यक्ति जीवित बच गए.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने फ़ोन पर बताया कि एक व्यक्ति जीवित बचा है, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की सीट 11ए पर था.
एएनआई से बात करते हुए मलिक ने कहा कि पीड़ित "अस्पताल में है और उसका इलाज चल रहा है".
वहीं इससे पहले अधिकारियों ने जो लिस्ट शेयर की थी, उसके मुताबिक़ सीट 11ए पर बैठे यात्री का नाम विश्वास कुमार रमेश है और वो ब्रिटिश नागरिक हैं.
एयरपोर्ट बंद होने के बाद फिर चालू
हादसे के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई थीं.
बाद में इसे दोबारा चालू कर दिया गया. ये अपडेट अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दिया गया है.
इसमें बताया गया है, "अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है. अहमदाबाद हवाई अड्डा अब सीमित उड़ानों के साथ चालू हो गया है."
वहीं यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें.
मदद के लिए जारी हुईं कई हेल्पलाइन
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिविल हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से जारी किए गए दो हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी है.
मरीज़ों से जुड़ी जानकारी के लिए अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल ट्रॉमा (इमरजेंसी) सेंटर से संपर्क का नंबर: 6357373831/6357373841.
गुजरात सरकार ने स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए फोन नंबर 079-232-51900 और मोबाइल नंबर 9978405304 पर संपर्क किया जा सकता है.
एयर इंडिया ने 1800 5691 444 हॉटलाइन नंबर जारी किया है.
अहमदाबाद पुलिस ने भी विमान दुर्घटना के संबंध में पुलिस इमरजेंसी सेवाओं और जानकारी के लिए अहमदाबाद सिटी पुलिस इमरजेंसी नंबर 07925620359 जारी किया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित