You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अहमदाबाद प्लेन क्रैशः सीट संख्या 11ए पर बैठे ज़िंदा बचे ब्रिटिश यात्री ने क्या बताया
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में कम से कम 204 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है लेकिन इस हादसे में एक ब्रिटिश यात्री के जीवित बचने की ख़बर है.
अहमदाबाद पुलिस के अनुसार, इस हादसे में एक व्यक्ति सुरक्षित बचने में कामयाब रहा.
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि जीवित बचे एक यात्री लंदन जा रही बोइंग 787-8 फ़्लाइट पर सवार थे और वह सीट नंबर 11ए पर बैठे हुए थे.
अधिकारियों ने उड़ान के बारे में जो जानकारी साझा की है उसके अनुसार इस यात्री की पहचान ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश के रूप में दर्ज है.
विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर थे. इस विमान ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी.
एयर इंडिया ने कहा कि उड़ान संख्या एआई171 में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, पुर्तगाल के सात और कनाडा से एक नागरिक सवार थे.
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने बीबीसी को बताया, "कुछ सर्वाइवर हो सकते हैं लेकिन अभी तक हमें 204 लोगों के शव बरामद हुए हैं. 41 लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है."
जीवित बचे व्यक्ति ने क्या बताया
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे विश्वास कुमार रमेश ने अपना बोर्डिंग पास भी दिखाया जिसमें उनका नाम और सीट नंबर दर्ज है.
रमेश ने मीडिया को बताया, "टेक ऑफ़ के 30 सेकेंड बाद, एक ज़ोर की आवाज़ सुनाई दी इसके बाद प्लेन क्रैश हो गया. कुछ ही पलों में यह सब हो गया."
रॉयटर्स के अनुसार, रमेश ने पत्रकारों को बताया, "जब मैं संभला तो मेरे चारों ओर शव बिखरे हुए थे. मैं बहुत डर गया था. मैं खड़ा हुआ और दौड़ने लगा. मेरे चारों ओर विमान का मलबा बिखरा हुआ था. किसी ने मुझे पकड़ा और एक एंबुलेंस में बिठाया और अस्पताल पहुंचाया."
उन्होंने कहा कि उनके भाई अजय विमान में एक दूसरी पंक्ति में बैठे हुए थे.
उन्होंने कहा, "वह मेरे साथ यात्रा कर रहे थे और मैं उन्हें खोज नहीं पाया. कृपया उन्हें तलाशने में मेरी मदद करें."
बीबीसी संवाददाता नवतेज जोहाल ने ब्रिटेन के लेस्टर में विश्वास कुमार रमेश के कज़िन अजय वालगी से बात की.
उन्होंने बताया कि विश्वास ने अपने परिवार को फ़ोन करके बताया है कि वह 'ठीक' हैं और उन्होंने 'धमाके की आवाज सुनी' थी.
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने भाई अजय के बारे में नहीं पता है. रिश्तेदार उनके घर पर इकट्ठा होकर मातम मना रहे हैं.
विश्वास की पत्नी और बच्चे ब्रिटेन में ही हैं. बीबीसी को पता चला है कि रमेश का जन्म भारत में हुआ लेकिन वह कई सालों से ब्रिटेन में रह रहे हैं.
अब तक जो पता है
- लंदन जा रहे एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद से टेक ऑफ़ होने के तुरंत बाद एक रिहायशी इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
- यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जिसमें 242 लोग सवार थे.
- इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौत की पुष्टि हुई है.
- अहमदाबाद पुलिस के अनुसार, दुर्घटनास्थल से 204 शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि ये सभी विमान में सवार लोग ही थे.
- स्थानीय पुलिस प्रमुख ने मीडिया को बताया कि एक ब्रिटिश नागरिक जीवित बच गया है.
- अधिकारियों ने कहा कि विमान डॉक्टरों के एक हॉस्टल की इमारत से टकराया. कम से कम 41 मेडिकल स्टूडेंट अस्पताल में हैं.
- एयर इंडिया टाटा ग्रुप की एयरलाइन है. ग्रुप ने कहा है कि इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिजनों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
- गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंच गए हैं और बताया जाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी वहां जाएंगे.
- बीबीसी को पता चला है कि हादसे की जांच के लिए अमेरिकी जांचकर्ताओं की एक टीम रवाना हो चुकी है. उधर, नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा है कि वह हादसे की जांच में मदद करेगी.
- ब्रिटेन की एजेंसी एयर एक्सिडेंट्स इनवेस्टिगेशन ब्रांच (एएआईबी) ने भी जांच में सहयोग करने की पेशकश की है और कहा है कि भारत की जांच में वो अपने जांच अधिकारियों को भेज रही है.
- एयर इंडिया ने दिल्ली और मुंबई से परिजनों के लिए रिलीफ़ फ़्लाइट शुरू की है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित