स्पेन के हाथ ट्रॉफी, इंग्लैंड के हिस्से आंसू, महिला फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप फ़ाइनल की कहानी

स्पेन की खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, एमा सैंडर्स
    • पदनाम, बीबीसी स्पोर्ट, ऑस्ट्रेलिया

स्पेन ने महिला फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप फ़ाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार ख़िताब जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले गए मैच को स्पेन ने 1-0 से जीता.

'द लॉयनेस' के नाम से चर्चित इंग्लैंड की टीम 1966 के बाद देश के लिए पहला फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने की आस लगाए थी. तब इंग्लैंड की पुरुष टीम ने ख़िताब जीता था. लेकिन स्पेन की टीम ने अपने गज़ब के खेल से उसकी उम्मीद तोड़ दी.

मैच ख़त्म होने की सीटी बजी तो इंग्लैंड की खिलाड़ी घुटनों पर बैठ गईं. उनकी आंखों में आंसू थे. वहीं स्पेन की खिलाड़ी खुशी में झूम रही थीं.

विजेता टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

स्पेन का दबदबा

स्पेन की कप्तान ओल्गा कारमोना ने टीम के लिए इकलौता गोल किया. उन्होंने पहले हाफ में इंग्लैंड की गोलकीपर मैरी अर्प्स को छकाया और गेंद गोलपोस्ट में डाल दी.

इंग्लैंड की मैनेजर सगीना वीखमान ने हाफ टाइम में लॉरेन जैम्स और क्लोई केली को आजमाया लेकिन स्पेन ने इंग्लैंड को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. सगीना को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का झटका झेलना पड़ा है.

हालांकि, उनके रहते इंग्लैंड ने दो साल में सिर्फ़ दूसरा मैच गंवाया है. मैरी अर्प्स सिर्फ़ एक बार गेंद थाम नहीं सकीं. हालांकि, मैच में उन्होंने कई सफ़ल बचाव किए और उन्हें गोल्डन ग्लोव अवॉर्ड दिया गया यानी टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

हिसाब किया बराबर

स्पेन ने ज़ोरदार पलटवार किया. ये टीम मैच में ज़्यादातर समय हावी रही. स्पेन को अपनी बढ़त दोगुनी करने के कई मौके मिले लेकिन खिलाड़ी इन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकी.

स्पेन की टीम ने अपने खेल से ख़ुद को ख़िताब का दावेदार साबित किया. लेकिन इंग्लैंड की टीम को कहीं न कहीं ये टीम ज़रूर होगी कि उसने ट्रॉफी हासिल करने का अच्छा मौका गंवा दिया.

स्पेन ने इस वर्ल्ड कप से पहले महिला वर्ल्ड कप में सिर्फ़ एक मैच जीता था.

यूरो 2022 के क्वार्टर फ़ाइनल में स्पेन को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. तब इंग्लैंड ने पिछड़ने के बाद 2-1 से जीत हासिल की थी लेकिन सिडनी में स्पेन ने इंग्लैंड को ऐसा मौका नहीं दिया.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

जश्न की रात

फ़ाइनल की रात सिडनी की सड़कें स्पेन और इंग्लैंड के रंग में रंगी दिख रही थीं.

इंग्लैंड के समर्थक बड़ी संख्या में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने जुटे थे.

वो ड्रम लेकर पहुंचे थे और स्टेडियम आते समय भी जोश दिखा रहे थे लेकिन आखिरी धमाल का मौका स्पेन के समर्थकों को मिला.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)