लोन ऐप्स के मकड़जाल पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री 'द ट्रैप' एमी अवॉर्ड के लिए नामित
बीबीसी इंडिया आई की डॉक्यूमेंट्री ‘द ट्रैपः इनसाइड द ब्लैकमेल स्कैम डेस्ट्राइंग लाइव्स अक्रॉस इंडिया’ को एमी अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है.
ये भारत में बनी किसी भी डॉक्यूमेंट्री का एमी अवॉर्ड में पहला नॉमिनेशन है.
बीबीसी की इन्वेस्टिगेटिंग यूनिट ‘इंडिया आई’ की ये डॉक्यूमेंट्री लोन ऐप्स के ज़रिए लोगों को ब्लैकमेल करने पर आधारित है.
तुरंत लोन देने का वादा करने वाली ये ऐप आसानी से पैसा उपलब्ध करवाती हैं. लेकिन एक बार इनसे लोन लेने के बाद लोग इनके मकड़जाल में फंस जाते हैं.
भारत में दसियों लाख लोगों ने इन ऐप्स से लोन लिए, लेकिन कई लोग इनके जाल में बुरी तरह फंस गए.
एमी अवॉर्ड की तरफ़ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "ये बीबीसी इंडिया आई (वर्ल्ड सर्विस ) की तरफ़ से भारत के लिए पहला नॉमिनेशन है. इस इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि ऐसे ऐप से लोन लेने वाले कम से कम 60 लोगों ने ब्लैकमेल और शर्म की वजह से अपनी जान दे दी."
इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि ये लोन ऐप कैसे काम करते हैं और भारत की सीमाओं के बाहर रहने वाले लोग कैसे आम भारतीय की मजबूरी का फ़ायदा उठाकर पैसा कमा रहे हैं.
इंडिया आई की रिपोर्टर और खोजी पत्रकार पूनम अग्रवाल ने अंडरकवर जाकर ये डॉक्यूमेंट्री तैयार की थी.

पहला नॉमिनेशन

द ट्रैप डॉक्यूमेंट्री में ऐसे किरदारों को दिखाया गया है, जो इस तरह के लोन ऐप के लिए काम करते हैं. इसके अलावा इनके काम करने के तरीक़े की गहन पड़ताल भी गई है.
एमी अवॉर्ड 2024 की न्यूज़ एंड करंट अफ़ेयर्स श्रेणी के लिए इस डॉक्यूमेंट्री को नामित किया गया है.
इस श्रेणी में ये पहली बार है, जब भारत में बनीं कोई डॉक्यूमेंट्री नामित हुई है.

इस अवॉर्ड के लिए 6 देशों की कुल 8 फ़िल्मों को नामित किया गया है. भारत के अलावा ब्राज़ील, बुल्गारिया, इसराइल, क़तर और ब्रिटेन की डॉक्यूमेंट्री को भी एमी अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है.
बीबीसी इंडिया आई की इस डॉक्यूमेंट्री के अलावा जिन डॉक्यूमेंट्री को नामित किया गया है, वो इसराइल में 7 अक्तूबर को हुए नरसंहार, म्यांमार में गृह युद्ध के दौरान चल रहे एक गुप्त अस्पताल और हमास के बंधक रहे दो भाई-बहनों की कहानी पर बनीं हैं.
इंटरनेशनल अकादमी ऑफ़ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंस अमेरिका के बाहर निर्मित टीवी कार्यक्रमों और फ़िल्मों को प्रतिष्ठित एमी अवॉर्ड प्रदान करती है.
ये अवॉर्ड समारोह न्यू यॉर्क में हर साल नवंबर में आयोजित किया जाता है
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















