भारतीयों को ब्लैकमेल करने वाले जानलेवा स्कैम का बीबीसी ने किया पर्दाफ़ाश
इंस्टैंट लोन ऐप्स जल्दी से पैसा देने का वादा करते हैं. लाखों भारतीय इनसे उधार लेते हैं, लेकिन बहुत जल्द उन्हें पता चलता है कि वो ब्लैकमेल, गाली-गलौज और प्रताड़ना के जाल में फंस चुके हैं.

बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री में ये साफ़ होता है कि बीते तीन साल में 60 से ज़्यादा भारतीयों की जान चली गई और इसकी वजह थी इन लोन ऐप्स की वजह से मिलने वाली धमकी, डर या शर्म. लेकिन ये स्कैम कैसे काम करता है? क्या भारतीय ग्राहकों के उत्पीड़न के पीछे चीन के निवेशकों का हाथ है? और भारतीयों के दुखों से कौन मुनाफ़ा बना रहा है? बीबीसी आइ के इस अंडरकवर ऑपरेशन में लोन ऐप स्कैम की गहराई में उतरा गया और उन लोगों का पर्दाफाश़ किया गया, जो लोगों को डराकर, धमकाकर, शर्मिंदगी महसूस करवाकर पैसा बना रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



