शरद पवार ने अजित पवार की एनसीपी के विलय और सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर तोड़ी चुप्पी

इमेज स्रोत, Getty Images
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार के असामयिक निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा ख़ालीपन पैदा हो गया है.
उनके निधन के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों की बैठक 31 जनवरी को दोपहर दो बजे होगी.
उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार हाल ही में मुंबई स्थित उनके आवास पर पहुंची हैं.
इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए.
शरद पवार ने क्या कहा?
मुंबई में सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाओं के बीच शरद पवार ने बारामती में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर उनके साथ कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही कोई अनुरोध किया गया है.
शरद पावर ने कहा कि यह उनकी पार्टी का फ़ैसला हो सकता है, लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
दोनों राष्ट्रवादी गुटों के विलय पर शरद पवार ने कहा, ''पिछले चार महीनों से दोनों गुटों के बीच सकारात्मक चर्चा चल रही थी. अजित पवार और जयंत पाटिल इस पर बातचीत कर रहे थे. यह फ़ैसला 12 तारीख़ को घोषित किया जाना था. अजित की इच्छा थी कि दोनों राष्ट्रवादी गुट एक साथ आएं और मेरी भी यही इच्छा है.''
हालांकि उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अभी क्या हो रहा है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कोई प्रस्ताव नहीं है, कोई सवाल नहीं है और कोई चर्चा नहीं है.
जब उनसे पूछा गया कि अजित पवार की अनुपस्थिति में क्या उनकी अगुआई वाली एनसीपी के फ़ैसले अब बीजेपी ले रही है, तो शरद पवार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि विलय की बातचीत में अब एक तरह का ठहराव नज़र आ रहा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो चर्चाएं हुई थीं, उनका बीजेपी में शामिल होने से कोई लेना-देना नहीं था.
उन्होंने आगे कहा कि सु्प्रिया सुले और रोहित पवार को मंत्री पद दिए जाने की चर्चाओं में कोई दम नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सुनेत्रा पवार के चयन का फैसला उनकी पार्टी ही करेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
फडणवीस ने सुनेत्रा पवार के नाम पर क्या कहा?
जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जो भी फ़ैसला लिया जाना है, वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ही लेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार और बीजेपी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हर फ़ैसले के साथ मज़बूती से खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि चाहे मामला अजित पवार के परिवार का हो या पार्टी का, वे पूरी तरह उनके साथ हैं और हर फ़ैसले को पूरा समर्थन देंगे.
बीबीसी मराठी से बात करते हुए एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री को पत्र दिया जाएगा और उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा.
वरिष्ठ एनसीपी नेता और विधायक छगन भुजबल ने कहा कि मीडिया और कई लोगों की ओर से यह मांग की जा रही है कि यह पद सुनेत्राताई को दिया जाए. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह मांग ग़लत है, लेकिन अंतिम फैसला 31 जनवरी की बैठक में लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को वे मुख्यमंत्री से मिले थे, जहां अस्थायी रूप से यह तय हुआ था कि अगले दिन सीएलपी की बैठक बुलाई जाएगी. हालांकि शोक के कारण अभी तक कोई पत्र जारी नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि सीएलपी नेता की नियुक्ति यानी उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति सबसे अहम है. पहले क्या प्राथमिकता दी जाए, इस पर पार्टी काम कर रही है और अगले एक-दो घंटे में फ़ैसला लिया जाएगा.
इस मुद्दे पर बीबीसी से बात करते हुए शरद पवार गुट के नेता राजेश टोपे ने कहा कि पवार परिवार को एक साथ बैठकर शरद पवार के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सही फ़ैसला लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसे कौन सा पद दिया जाए, क्या सुनेत्रा पवार की देवरानी को कोई ज़िम्मेदारी दी जाए और पार्टी अध्यक्ष को लेकर क्या किया जाए, इन सभी फ़ैसलों पर पवार परिवार को ही निर्णय लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि विलय को लेकर बैठकें हुई थीं और यह एक सच्चाई है कि अजित पवार की अंतिम इच्छा दोनों एनसीपी गुटों को एक साथ लाने की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रफुल पटेल ने क्या कहा?
एनसीपी नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके फ़ैसला लेना ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि सुनेत्रा पवार के नाम पर अभी चर्चा नहीं हुई है, लेकिन पार्टी की भावना, विधायकों की राय और उनकी अपनी सोच यही है कि सही फ़ैसला लिया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अभी तक औपचारिक रूप से सामने नहीं आया है और पार्टी अभी राजनीतिक शोक की स्थिति में है. उन्होंने बताया कि आज तीसरा दिन है और पवार परिवार में कार्यक्रम भी चल रहे हैं.
जब उनसे सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सुनेत्रा पवार की देवरानी, पार्थ पवार और जय पवार से बात करनी होगी. उन्होंने कहा कि वे आज रात या कल उनसे बातचीत करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने दोहराया कि भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं और सही फैसला लिया जाना चाहिए.

अजित पवार गुट के नेता नरहरी जिरवाल ने पार्टी के सर्वोच्च नेता अजित पवार को अंतिम विदाई देने के बाद पार्टी के उत्तराधिकारी को लेकर एक अहम बयान दिया.
एक तरह से उन्होंने इस चर्चा को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया.
उन्होंने कहा कि अजित पवार के उत्तराधिकारी सुनेत्रा बहिनी होनी चाहिए और सभी का मानना है कि अब सुनेत्रा अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कमान संभालेंगी.
जिरवाल ने यह भी कहा कि अब तुरही और घड़ी अलग नहीं हैं, दोनों एक ही हैं. उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रवादी गुट पहले ही एक साथ आ चुके हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे आगे भी साथ रहेंगे.
बीबीसी ने लोकमत नागपुर संस्करण के संपादक श्रीमंत माने से भी बातचीत की.
उन्होंने कहा कि पवार परिवार के बाहर से एनसीपी को चलाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अजित पवार पार्टी का मुख्य चेहरा थे और केवल पवार परिवार से जुड़ा कोई व्यक्ति ही पार्टी को प्रभावी ढंग से चला सकता है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.












