बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को बीसीसीआई ने केकेआर से हटाने के लिए कहा

इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम रखने पर शाहरुख़ ख़ान की लोग आलोचना कर रहे थे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम से रिलीज करने के लिए कहा है.

मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए नौ करोड़ रुपये से अधिक में ख़रीदा था. बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ इस टीम के मालिकों में से एक हैं.

बीसीसीआई के सेक्रेट्री देवजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि ये फ़ैसला हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए लिया गया है.

उन्होंने बताया है कि बोर्ड केकेआर को मुस्तफ़िज़ुर रहमान के बदले किसी दूसरे खिलाड़ी को रखने की इजाज़त देगा.

इससे पहले भारत में दक्षिणपंथी संगठन और कुछ बीजेपी नेताओं ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को केकेआर टीम में शामिल करने पर शाहरुख़ ख़ान से नाराज़गी जताई थी.

माफ़ी चाहते हैं, हम इस स्टोरी का कुछ हिस्सा लाइटवेट मोबाइल पेज पर नहीं दिखा सकते.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान को लेकर विवाद चल रहा था

कांग्रेस के कुछ नेताओं ने शाहरुख़ ख़ान पर निशाना साधने का कड़ा विरोध करते हुए इसे भारत के बहुलतावादी समाज पर हमला बताया था.

रामभद्राचार्य ने शाहरुख़ ख़ान पर निशाना निशाना साधते हुए न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा था कि केकेआर में मुस्तफ़िज़ुर रहमान को शामिल करना 'दुर्भाग्यपूर्ण' है.

बीजेपी नेता संगीत सोम ने क्या कहा था

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, देवकीनंदन ठाकुर ने भी केकेआर के फ़ैसले पर सवाल उठाया है

इससे पहले देवकीनंदन ठाकुर ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ कथित हिंसा का हवाला देते हुए केकेआर के फ़ैसले पर सवाल उठाया था.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था, ''बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्ममता से हत्या की जा रही है. उनके घर जलाए जा रहे हैं. उनकी मांओं और बेटियों से बलात्कार हो रहा है. इस तरह की क्रूर हत्याओं को देखने के बाद कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है कि उस देश के किसी क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे. ख़ासकर वो जो खुद को एक टीम का मालिक कहता हो.''

देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख़ ख़ान की ओर इशारा करते हुए कहा था ''इस देश ने आपको हीरो, सुपरस्टार बनाया और आपको इतनी ताक़त दी कि आपकी अपनी क्रिकेट टीम है. इससे पहले आप थे क्या. आप टीवी सीरियल में काम करके रोजाना 500-1000 रुपये कमाते थे.''

देवकीनंदन ठाकुर ने केकेआर मैनेजमेंट से 'उस क्रिकेटर' को हटाने की मांग करते हुए कहा था कि मुस्तफ़िज़ुर रहमान को मिलने वाला 9.2 करोड़ रुपये बांग्लादेश में मारे गए लोगों के बच्चों को दे देना चाहिए.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा है कि शाहरुख़ ख़ान ने बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम में शामिल करके ग़लत किया है.

वहीं बीजेपी नेता और यूपी में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल करने के लिए शाहरुख ख़ान को 'गद्दार' कहा था.

उन्होंने कहा कि शाहरुख़ खान को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

केकेआर फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख़ खान,अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता हैं.

संगीत सोम ने मेरठ में कहा था , ''एक तरफ़ बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है, दूसरी तरफ़ आईपीएल नीलामी में क्रिकेटरों को खरीदा जा रहा है. शाहरुख ख़ान ने रहमान को 9 करोड़ रुपये खर्च करके खरीदा. आज बांग्लादेश में भारत विरोधी नारे लग रहे हैं, प्रधानमंत्री को गालियां दी जा रही हैं, लेकिन शाहरुख़ ख़ान जैसे गद्दार 9 करोड़ रुपये खर्च करके उनकी मदद कर रहे हैं.''

कांग्रेस का विरोध, मुस्लिम नेताओं ने भी जताया एतराज़

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इन टिप्पणियों की विपक्षी नेताओं और मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने कड़ी निंदा की है.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था, "सबसे पहले तो मैं यह पूछना चाहती हूं कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को उस पूल में किसने डाला. यह सवाल बीसीसीआई और आईसीसी के लिए है."

"गृह मंत्री के बेटे जय शाह को जवाब देना चाहिए कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को उस पूल में किसने डाला जहां आईपीएल खिलाड़ियों की खरीद-बिक्री होती है, जहां खिलाड़ियों की नीलामी होती है. वो आईसीसी के प्रमुख हैं और दुनिया भर में क्रिकेट के मुख्य निर्णय लेने वाले हैं.''

कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने शाहरुख़ ख़ान पर हुए हमलों को भारत की बहुलता पर हमला बताया. गुरुवार को उन्होंने एक्स पर लिखा, "सुपरस्टार शाहरुख़ ख़न को 'गद्दार' कहना भारत की बहुलता पर हमला है. नफ़रत राष्ट्रवाद की परिभाषा नहीं हो सकती. आरएसएस को समाज को जहर देना बंद करना चाहिए."

इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साज़िद रशीदी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन अक्सर सिर्फ़ इसलिए भड़क उठते हैं क्योंकि उनमें मुस्लिम नाम शामिल होते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि संवैधानिक और खेल नियमों के तहत लिए गए वैध निर्णय पर आपत्ति जताने का अधिकार किसे है.

उन्होंने कहा था, "इस देश में बिना सोचे-समझे और संविधान को समझे बिना किसी भी बात का अंधाधुंध विरोध करना एक आदत बन गई है. जब भी किसी मुस्लिम का नाम आता है, विरोध करना बहुत आसान हो जाता है."

"शाहरुख़ ख़ान मुस्लिम हैं, और जिस बांग्लादेशी क्रिकेटर को उन्होंने खरीदा है, वह भी मुस्लिम है, इसलिए विरोध होना लाज़मी है क्योंकि यहां मुसलमानों के प्रति नफ़रत तुरंत सामने आ जाती है. इसमें जनता का क्या सरोकार है? अगर वे संविधान के ख़िलाफ़ कुछ करते हैं, तो कानून उनसे निपटेगा, है ना? सरकार उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी. आप कौन होते हैं विरोध करने वाले और यह कहने वाले कि शाहरुख़ खान को ऐसा नहीं करना चाहिए?"

अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि भारतीय मुसलमान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर समान रूप से चिंतित हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि शाहरुख़ ख़ान का फ़ैसला 'गद्दारी' का काम नहीं है.

कौन हैं मुस्तफ़िज़ुर रहमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुस्तफ़िज़ुर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हैं

मुस्तफ़िज़ुर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हैं. वह बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं. जबकि वनडे इंटरनेशनल में 116 मैच में 177 विकेट लिए हैं.

टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 158 विकेट हैं.

मुस्तफ़िज़ुर रहमान का आईपीएल में भी रिकॉर्ड अच्छा है. इसीलिए 30 साल के मुस्तफ़िज़ुर को केकेआर ने खरीदा है.

2016 की शुरुआत में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने चुना, जिसके बाद इंग्लैंड की घरेलू सीमित ओवर क्रिकेट के लिए ससेक्स के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी मिली.

वर्ल्ड टी20 में वह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में उभरकर सामने आए और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच विकेट लेकर अपने अभियान को समाप्त किया.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.