शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, अगरकर ने बताई वजह

अजित अगरकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शुभमन गिल टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं लेकिन उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. सबसे चौंकाने वाला फ़ैसला शुभमन गिल को लेकर रहा है. उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.

टीम में ईशान किशन और रिंकू सिंह को जगह दी गई है. साथ ही उप-कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर टीम में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट साझा की है.

टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया है.

सैंजू सैमसन विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर खेलेंगे.

शुभमन गिल टीम से बाहर हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

टीम इस तरह है - सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप कप्तान) , रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर).

गिल के बाहर रहने पर चीफ़ सेलेक्टर अगरकर ने क्या कहा

शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है

चीफ़ सेलेक्टर अजित अगरकर ने शुभमन गिल को टीम में रखने से जुड़े सवालों का जवाब दिया.

उन्होंने कहा, ''हमें पता है कि शुभमन गिल क्वालिटी प्लेयर हैं लेकिन शायद इस समय उनके रन थोड़े कम हैं. पिछले वर्ल्ड कप में उनका न खेलना भी दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि हम एक अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेले. दरअसल किसी भी चीज़ की तुलना में कॉम्बिनेशन ज्यादा अहम है. जब आप 15 लोगों की टीम चुनते हैं तो दुर्भाग्य से किसी न किसी को बाहर रहना होता है. दुर्भाग्य से इस समय वो खिलाड़ी गिल हैं.''

वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ''गिल को टीम में न लेने का फ़ैसले का उनके फॉर्म में न होने से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल हम टॉप ऑर्डर में किसी विकेटकीपर को चाहते थे.''

सूर्य कुमार यादव ने अपने फ़ॉर्म पर क्या कहा?

सूर्य कुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा है कि वो एक बेहतर बल्लेबाज] के तौर पर उभरेंगे

इस बीच, सूर्य कुमार यादव ने अपने फ़ॉर्म पर बात की है. उन्होंने कहा है, ''अब आप सूर्या द बैटर को देखेंगे. हर कोई इस तरह के फेज़ से गुज़रा है. मेरा ये फ़ेज़ कुछ लंबा हो गया है.''

उन्होंने कहा, "शायद एकमात्र चीज़ जो हम पूरी तरह से नहीं कर पाए, वह थी 'सूर्या को बल्लेबाज़ के रूप में' ढूंढना. मुझे लगता है कि वह कहीं खो गया था, लेकिन वह और भी मज़बूत होकर लौटेगा.''

सूर्य कुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

सूर्य कुमार यादव ने ये टिप्पणी साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वन-डे सिरीज़ जीतने के बाद की थी.

सूर्य कुमार यादव पिछले एक साल से ख़ास रन नहीं बना पा रहे हैं.

जितेश शर्मा भी हुए बाहर

जितेश शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विकेटकीपर बैट्समैन जितेश शर्मा को भी टीम में जगह नहीं मिली है

यही टीम जनवरी में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली जाने वाली 5 मैचों के टी-20 सिरीज़ में भी खेलेगी.

अजित अगरकर की अगुवाई में बीसीसीआई की सेलेक्शन टीम का सबसे चौंकाने वाला फ़ैसला शुभमन गिल को लेकर रहा.

मगर ईशान किशन की वजह से विकेट कीपर बैटर जितेश शर्मा को भी जगह नहीं मिल पाई. संजू सैमसंग को प्रमुख विकेटकीपर बैटर की तरह शामिल किया गया है.

ईशान किशन ने पिछला टी-20 मैच दो साल पहले खेला था.

सेलेक्शन टीम ने रिंकू सिंह और संजू सैमसन दोनों को टीम में जगह दी है.

टीम सेलेक्शन को लेकर क्या बोले दिग्गज क्रिकेटर

वेंकटेश प्रसाद

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम काफी अच्छी दिख रही है

पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद समेत क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने टीम सेलेक्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, ''टीम काफी अच्छी दिख रही है. ईशान किशन और अक्षर पटेल को टीम में देखकर खुशी हो रही है. अक्षर पटेल ने 2024 वर्ल्ड कप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को बधाई.''

इरफ़ान पठान ने टीम सेलेक्शन के बारे में लिखा, ''जितेश शर्मा सोच रहे होंगे कि मैंने क्या गलत किया कि टीम में जगह नहीं मिली. वर्ल्ड कप जीतने के लिए सूर्यकुमार यादव को फॉर्म में होना होगा. उम्मीद करता हूं कि वो न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ रन बनाएंगे ताकि वर्ल्ड कप तक वो और रन बना सकें.''

हर्षा भोगले
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

जाने-माने कमेंटेटर हर्षा भोगले ने टीम सेलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, ''चुनी गई टीम मुझे वाकई पसंद आई है. गिल को बाहर रखना एक बड़ा फ़ैसला है और इससे साफ़ संकेत मिलता है कि 'फायर एंड आइस' की जगह अब 'फायर एंड फायर' ने ले ली है.''

उन्होंने लिखा है, ''ईशान किशन जो विकल्प देते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करना मुश्किल था, ख़ासकर उनके मौजूदा फ़ॉर्म को देखते हुए. दुर्भाग्य से इसका मतलब यह रहा कि जितेश को बाहर जाना पड़ा और उनके लिए बुरा लगता है, लेकिन रिंकू एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इससे टीम बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों पर ज़्यादा निर्भर हो जाती है, लेकिन यह एक साहसिक फैसले का स्वाभाविक नतीजा है.''

कमेंटेटर और खेल विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने लिखा, ''वर्ल्ड कप आने से पहले टीम में काफी चेंज हुआ है. जितेश शर्मा को ये नहीं पता होगा कि उन्होंने क्या गलत किया. रिंकू जहां थे वहीं लौट आए हैं. ईशान को टीम में देखकर खुशी हुई. दोनों विकेटकीपर बैटिंग स्लॉट के मुफ़ीद हैं. अक्षर की उप कप्तान के तौर पर वापसी हुई है. गिल के साथ किया जाने वाला प्रयोग लगता है अब ख़त्म मान लिया गया है. ''

वर्ल्ड कप के मैच कब और कहां - पूरा शेड्यूल

भारत ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता था.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता था

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में होगा. वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगीं और इन्हें चार ग्रुप में रखा गया है. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमों को सुपर आठ में जगह मिलेगी.

ग्रुप ए: भारत, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान

ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान

ग्रुप सी : इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल

ग्रुप डी: साउथ अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, कनाडा, यूएई

ग्रुप बी के सभी मैच श्रीलंका की मेज़बानी में उसकी ज़मीन पर होंगे. पाकिस्तान के सभी मैच भी श्रीलंका में होंगे.

अगर पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में पहुंचता है तो पहला सेमीफ़ाइनल कोलकाता की जगह कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा तो ये अहमदाबाद की जगह कोलंबो में खेला जाएगा.

शेड्यूल के मुताबिक़ फ़ाइनल आठ मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.