अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए तो लोगों ने याद दिलाईं ये बातें

अवध ओझा और अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AAP

इमेज कैप्शन, अवध ओझा और अरविंद केजरीवाल

यूपीएससी कोचिंग टीचर अवध ओझा दो दिसंबर यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.

'आप' में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, "सबसे पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष ससोदिया को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है.''

ओझा बोले, "शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है. जितने भी देश दुनिया में महान हुए, उनकी पृष्ठभूमि में कहीं न कहीं शिक्षा का योगदान रहा. राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है."

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अवध ओझा के अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी. शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है.''

यूपीएससी कोचिंग की दुनिया में अवध ओझा का काफी नाम है. अपने बयानों और वीडियोज़ के कारण वो पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं.

अब अवध ओझा जब 'आप' में शामिल हुए हैं तो इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे हैं लोग

अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. कुछ लोग अवध ओझा को उनके पुराने बयानों के कारण निशाने पर ले रहे हैं.

जाने-माने एजुकेटर और दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर विजेन्द्र चौहान ने एक्स पर अवध ओझा को बधाई दी है.

विजेंद्र चौहान ने लिखा, "राकेश सिन्हा से लेकर मनोज झा तक कई यूनिवर्सिटी के शिक्षक एक टीचर होने के साथ-साथ राजनीति में हैं तो इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है. वहीं ऐसा कुछ बहुत उम्मीद बढ़ाने वाली बात भी नहीं है.''

अवध ओझा अपनी टिप्पणियों की वजह से कई बार विवादों में रहे हैं. उनपर उनकी क्लास में अश्लील बातें करने के भी आरोप लगे हैं.

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी के कई नेता ऐसे कई वीडियो शेयर कर रहे हैं.

अवध ओझा के कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल रहे हैं जिनमें वो कथित तौर पर ओसामा बिन लादेन को हीरो बताते दिख रहे हैं.

वीडियो क्लिप में वो कह रहे हैं, "ओसामा बिन लादेन को पता था उसे किससे लड़ना है. ट्विन टावर पर हमले के बाद पूरी दुनिया जानने लगी कि वो कौन है."

अवध ओझा

इमेज स्रोत, AAP

इमेज कैप्शन, अवध ओझा

अवध ओझा पहले केजरीवाल पर क्या बोले थे?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

अवध ओझा के कई सारे पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इन वीडियो में अवध केजरीवाल या राजनीति पर बोलते सुनाई देते हैं.

ऐसे ही एक्स पर शेयर किए जा रहे एक पुराने वीडियो में अवध ओझा केजरीवाल की आलोचना करते दिखते हैं.

अवध ने कभी कहा था, "हर महान आदमी का करियर गरीबों के मसीहा के तौर पर शुरू होता है. अरविंद केजरीवाल शर्ट बाहर किए हुए, चप्पल पहने, मफलर बांधे कह रहे हैं कि भारत में बड़ा करप्शन है और मैं करप्शन को उखाड़ फेकूंगा. फिर चिल्लाने लगे कि मोदी जी गुजरात में शराब अवैध तरीके से बेचते हैं. उन्हें पता चला कि ज़्यादा पैसा तो शराब से ही आता है और इनको पंजाब का चुनाव भी लड़ना था तो शराब दिल्ली में बेच दी."

एक अन्य वीडियो में अवध कहते सुनाई देते हैं, "अरविंद केजरीवाल साल 2008 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन पर सबको साथ में लेकर आए. अन्ना हजारे को खड़ा किया, किरन बेदी को खड़ा किया, कुमार विश्वास को खड़ा किया, सबको खड़ा किया और खुद बीच में खड़े हो गए और सबकी रोशनी खींच ली."

अवध बोले थे, "लोगों को लगा शर्ट बाहर किए ये बेचारा हमारे लिए लड़ रहा है. लोगों ने कहा करप्शन के ख़िलाफ़ लड़ने का क्या उपाय है, केजरीवाल ने कहा- पार्टी. पार्टी बन गई और बोले हम सत्ता में जाकर करप्शन ठीक करेंगे. लोगों ने कहा ठीक है और केजरीवाल जी सीएम बन गए. उनके डिप्टी सीएम करप्शन के चार्ज में अंदर चले गए."

हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें वह केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करते हुए नज़र आ रहे हैं.

ऐसे ही एक वीडियो में वो कह रहे हैं, "जब तुम समाज के लिए आदर्श बनते हो, आदर्श मतलब तुम्हारी ऐसी अचीवमेंट जिसे समाज माने, जैसे कि अरविंद केजरीवाल. फर्स्ट अटेंप्ट आईआईटी, फर्स्ट अटेंप्ट आईआरएस, फर्स्ट अटेंप्ट सीएम."

एक अन्य वायरल वीडियो में अवध ओझा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं.

वो कहते सुनाई देते हैं, "बहुत सही सरकार चल रही है. मैं तो कहता हूं किसका इंतजार कर रहे हैं मोदी जी. संविधान को भंग कर देना चाहिए."

"अब तो समय है उनको क्राउन पहनने का, मोदी डायनेस्टी. मुगल डायनेस्टी चैप्टर से खत्म हो गया है तो कोई तो डायनेस्टी पढ़ेंगे हम लोग. नया पार्लियामेंट है ही महल बन जाएगा. बढ़िया पार्लियामेंट है सब गाली दे रहे हैं एक दूसरे को."

अवध ओझा कह रहे हैं, "इमरजेंसी लगेगी तो गोंडा के बगल से नेपाल बॉर्डर है, हम तो निकल लेंगे."

अवध ओझा

इमेज स्रोत, FB/AWADHOJHA

इमेज कैप्शन, अवध ओझा

राजनीति में अपनी रुचि बताते रहे हैं अवध

अवध ओझा की राजनीति में दिलचस्पी रही है.

वो अपनी क्लासेस में भी राजनीतिक टिप्पणियां करते रहे हैं. इसके अलावा वो चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं.

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अवध ओझा ने कहा था कि वह बिहार के किशनगंज से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन 2028 में अपनी पार्टी ख़ुद बनाकर चुनाव लड़ेंगे.

इसी इंटरव्यू में उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी से टिकट मांगने के सवाल पर कहा था, "मैंने बीजेपी से प्रयागराज से टिकट मांगा था, कांग्रेस से अमेठी से टिकट मांगा था. दोनों जगह से मांग रहा था. लेकिन मजेदार बात ये है कि टिकट मुझे बहन जी ने ऑफर किया था. उन्होंने कहा था कि आप अगर फूलपुर से लड़ना चाहें तो लड़ सकते हैं."

अवध ओझा

इमेज स्रोत, INSTA/ray.avadhojha

इमेज कैप्शन, अवध ओझा

कौन हैं अवध ओझा?

उत्तर प्रदेश के गोंडा में पैदा हुए अवध ओझा सिविल सर्विस कोचिंग के सेक्टर में जाना-माना चेहरा हैं.

अवध ओझा इंटरव्यूज़ में बताते रहे हैं कि उनके पिता एक पोस्टमास्टर और उनकी मां एक वकील थीं.

अवध ओझा ने ख़ुद भी यूपीएससी की तैयारी की थी.

उन्होंने चाणक्य आईएस अकादमी और वाजीराम एंड रवि जैसे कई प्रीमियर कोचिंग संस्थानों में काम किया है.

अवध ओझा अपने देशी अंदाज़ के लिए भी स्टूडेंट्स के बीच जाने जाते हैं. इसके अलावा वो अपने एक डायलॉग- "राजा आदमी बनो" के लिए भी वायरल रहे हैं.

दिल्ली में राव आईएएस अकादमी में जब भारी बारिश के बाद कुछ छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी, तब भी अवध ओझा के इस पर तुरंत बयान ना आने से छात्रों में नाराज़गी देखने को मिली थी.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)