विराट कोहली को दामाद जैसा बताना, शाहरुख़ ख़ान के इस स्नेह के पीछे की कहानी क्या है?

इमेज स्रोत, Getty Images
एक्टर शाहरु्ख़ ख़ान अपनी हाज़िरजवाबी के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख़ की कही दिलचस्प बातें या जवाब अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते रहे हैं.
शाहरुख़ का यही रूप बुधवार की शाम एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देखने को मिला.
एक्स (ट्विटर) पर शाहरुख़ के शुरू किए हैशटैग #AskSrk पर फैंस ने कई सवाल पूछे और बातें कहीं.
इन सवालों पर शाहरुख़ की ओर से दिलचस्प जवाब देखने को मिले. शाहरुख़ ने विराट कोहली, जवान की कमाई से लेकर कई दूसरे मुद्दों पर लोगों को जवाब दिया.
एक फैन ने शाहरुख़ से कहा कि आप जवान स्टाइल में विराट कोहली के बारे में कुछ कहिए.
शाहरुख़ ने इसका जवाब देते हुए कहा, ''मैं विराट से प्यार करता हूं. वो मेरे अपने की तरह है. मैं विराट के लिए हमेशा दुआ करता हूं. भाई दामाद जैसा है हमारा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1

इमेज स्रोत, Getty Images
शाहरुख़ ख़ान और अनुष्का शर्मा ने साथ में कौन सी फ़िल्में की हैं?
अनुष्का शर्मा ने शाहरुख़ ख़ान के साथ 2008 में फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.
शाहरुख़ और अनुष्का ने साथ में चार फ़िल्में की हैं.
- जब तक है जान
- जब हैरी मेट सेजल
- ज़ीरो
- रब ने बना दी जोड़ी
अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में शाहरुख़ ख़ान कुछ देर के लिए नज़र आए थे.
ज़ीरो और हैरी मेट सेजल फ़िल्म को हटा दिया जाए तो दोनों सितारों की बाक़ी दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
विराट कोहली और शाहरुख़ का रिश्ता
शाहरुख़ और विराट के बीच दिल्ली कनेक्शन है. शाहरुख़ और विराट दोनों दिल्ली से हैं.
अनुष्का शर्मा भी दिल्ली को लेकर एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं, ''लोगों को लगता है कि मैं दिल्ली से हूं. ऐसा शायद इसलिए क्योंकि मेरी फ़िल्म 'बैंड बाजा बारात' में मैंने दिल्ली वाली लड़की का जैसा कैरेक्टर प्ले किया था, लोगों को लगा कि मैं वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी की लड़की हूं.''
वैसे विराट कोहली का बचपन भी वेस्ट दिल्ली में ही गुज़रा था.
कोहली, अनुष्का और शाहरुख़ के बीच नज़दीकियां कई मौक़ों पर पहले भी दिख चुकी हैं.
इस साल 25 जनवरी को शाहरुख़ की फ़िल्म पठान रिलीज़ हुई थी. रिलीज़ के काफ़ी वक़्त बाद जब आईपीएल टूर्नामेंट हुआ था, तब शाहरुख़ के सिखाने पर कोहली मैदान पर 'झूमे जो पठान' गाने पर डांस करने की कोशिश करते हुए दिखे थे.
कोहली आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से हैं और शाहरुख़ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं.
आईपीएल मैच के बाद भी शाहरुख़ की कोहली को दुलार करते हुए एक तस्वीर अप्रैल में काफ़ी शेयर हुई थी. ये तस्वीर उन कई सोशल मीडिया पोस्ट को जवाब जैसा था, जिसमें कोहली और शाहरुख़ के फैंस आपस में टकराते नज़र आते रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अनुष्का शाहरुख़ पर क्या बोली थीं?
अनुष्का शर्मा और शाहरुख़ के रिश्ते काफ़ी स्नेह भरे हैं. दोनों एक-दूसरे को लेकर अक्सर बोलते रहे हैं.
कुछ सालों पहले डायरेक्टर साजिद ख़ान ने एक शो के दौरान शाहरुख़ की मौजूदगी में अनुष्का से पूछा था- आप शाहरुख़ की कौन सी एक चीज़ चुराना चाहेंगी?
अनुष्का ने जवाब दिया था, ''बहुत सारी चीज़ें हैं. शाहरुख़ की घड़ियों का कलेक्शन चुराऊंगी और मैं बेचूंगी. मन्नत भी चुराऊंगी.''
इस पर शाहरुख़ बोले थे- वैनिटी वैन छोड़ देना, नहीं तो रहूंगा कहां. अनुष्का वैनिटी वैन के बारे में कहती हैं- ले लूंगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक इंटरव्यू में शाहरुख़ के बारे में अनुष्का शर्मा बोली थीं, ''शाहरुख़ ऐसे इंसान हैं, जिनकी मेरी ज़िंदगी में बहुत कद्र है. वो मेरी पहली फ़िल्म से ही मुझ पर बहुत दयालु रहे हैं. मुझे लगता है कि एक इंसान के तौर पर शाहरुख़ भी काफ़ी बदले हैं. शाहरुख़ से मेरा रिश्ता काफ़ी बदला है क्योंकि मैं अब उनसे बात करने को लेकर ज़्यादा सहज हूँ.''
शाहरुख़ के साथ डेब्यू करने वाले दिनों को याद करते हुए अनुष्का कहती हैं, ''शुरू में शाहरुख़ ख़ान से बात करने में डर लगता था. जो भी बात करने जाना चाहती, यही लगता कि क्या बेकार की बात है. अब ऐसा नहीं है.''
'जब हैरी मेट सेजल' फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख़ और अनुष्का ने 2017 में अल-अरबिया को इंटरव्यू दिया था.
शाहरुख़ ने कहा था, ''अनुष्का बहुत दुष्ट है. हमेशा वक़्त पर आती है. 9 बजे का टाइम होगा तो अनुष्का 8.45 पर हाज़िर हो जाती थी. ऐसा कौन करता है और क्यों? जब हमने पहली फ़िल्म साथ की थी तो मुझे लगा था कि चलो नई-नई आई है, जोश में है. मगर अब तो ये पुरानी हो गई है और अब भी वक़्त पर आ रही है. बहुत ख़राब लगता है.''
अनुष्का इस पर हँसते हुए कहती हैं- क्या बकवास है.
एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा बोली थीं- मैं लोगों से बहुत ज़्यादा बात नहीं करती हूं लेकिन शाहरुख़ ऐसे इंसान हैं, जो आपको जज नहीं करते.
इसके बाद शाहरुख़ भी बोले थे, ''अनुष्का और मैंने कभी बैठकर दोस्ती नहीं की है. ऐसा नहीं था कि गैजेट्स पर दोस्ती हो गई या कोई कॉमन बात थी. दरअसल जिस तरह से हम एक-दूसरे की इज़्ज़त करते हैं, वो मुझे ज़्यादा अच्छा लगता है. अनुष्का कभी भी किसी भी तरह से प्रिवेसी में घुसती नहीं है. मैं ख़ुद भी वैसा नहीं हूं. मुझे लगता है कि हम इस तरह से पास हैं. जब हम बात करना शुरू करते हैं तो हम बहुत बात करते हैं.''

इमेज स्रोत, Getty Images
'पठान' के बाद 'जवान' की तगड़ी कमाई
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'जवान' ने पूरी दुनिया में एक हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है.
फ़िल्म 'जवान' ने रिलीज़ के 20 दिनों के भीतर कमाई का ये रिकॉर्ड बनाया है.
इससे पहले इसी साल रिलीज़ हुई फ़िल्म 'पठान' ने भी एक हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की दुनियाभर में कमाई की थी.
साल के अंत में शाहरुख़ की 2023 की तीसरी फ़िल्म 'डंकी' भी रिलीज़ होनी है. जानकारों का कहना है कि ये फ़िल्म भी अच्छी कमाई कर सकती है.
'पठान' से पहले शाहरुख़ की कोई फ़िल्म बीते चार सालों में रिलीज़ नहीं हुई थी.
चार सालों तक फ़िल्म ना रिलीज़ होने का शाहरुख़ ख़ुद भी अपना मज़ाक उड़ाते रहे हैं.
शाहरुख़ ख़ान फ़िल्म 'जवान' के टीज़र जारी होने के बाद से सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से बात करते रहे हैं.
बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. शाहरुख़ ने कई सवालों के दिलचस्प जवाब दिए. आगे पढ़िए फ़ैंस के सवालों पर शाहरुख़ ने क्या कुछ जवाब दिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
शाहरुख़ ख़ान की हाज़िरजवाबी
वसीम नाम के यूज़र ने एक्स पर पूछा- 'जवान' की फर्जी कमाई के बारे में क्या कहेंगे, कई ख़बरें हैं कि प्रोड्यूसर्स कमाई की फर्जी ख़बरें फैला रहे हैं.
शाहरुख़ ने इस पर जवाब दिया- चुप बैठ जा और गिनता रह बस. गिनती से ध्यान मत हटा.
एक व्यक्ति ने पूछा- क्या आप बालों में डाई लगाते हैं?
शाहरुख़: हां थोड़ा थोड़ा, दरअसल थोड़ा ज़्यादा ही.
एक यूज़र ने शाहरुख़ से कहा- सर मुझे मेरी गर्लफ्रेंड से शादी करनी है, उनके घर आप मेरा रिश्ता लेकर जाओ न प्लीज.
शाहरुख़: भाई तेरी मुश्किल और बढ़ जाएगी. मैं गया तो तेरा पत्ता साफ.
कान्हा नाम के हैंडल से पूछा गया- आप टाइगर 3 में इंटरवल के बाद आएंगे या पहले?
शाहरुख़: जब-जब भाई बुलाएंगे, तब तब आ जाऊंगा.
एक यूज़र ने कहा- सर 'जवान' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद मुझे महसूस हुआ कि एक हज़ार करोड़ में 10 ज़ीरो होते हैं.
शाहरुख़ ने इस पर कहा- यार ये ज़ीरो ज़ीरो याद मत दिलाओ अभी.
शाहरुख़ की फ़िल्म 'ज़ीरो' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
शाहरुख़ की अगली फ़िल्म 'डंकी' साल के अंत में क्रिसमस के मौक़े पर रिलीज़ होगी.
'डंकी' फ़िल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने भी बुधवार को शाहरुख़ को टैग करते हुए कहा- सर जी बाथरूम से बाहर आ जाओ, क्या कर रहे हो. ट्रेलर दिखाना है.
शाहरुख़ इस पर जवाब दते हैं- 'आ रहा हूं सर. दोस्तों से बात कर रहा था. दोस्तों अब मुझे जाना होगा वरना डंकी से निकाल देंगे. वक़्त देने के लिए शुक्रिया. जल्द सिनेमाघरों में मिलते हैं.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












