प्रयागराज: कंडक्टर पर हमला करने वाले लारेब गिरफ्तार, पुलिस कर रही कथित जिहादी कनेक्शन की जांच, लेकिन गांववाले हैरान

लारेब हाशमी

इमेज स्रोत, PRABHAT VERMA

इमेज कैप्शन, लारेब हाशमी
    • Author, प्रभात वर्मा
    • पदनाम, प्रयागराज से, बीबीसी हिन्दी के लिए

प्रयागराज की एसीजेएम कोर्ट ने सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर धारदार हथियार से हमला करने वाले छात्र लारेब हाशमी की 14 दिन की न्यायिक हिसारत की गुज़ारिश को मंजूर कर लिया है.

बीटेक (इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष) कर रहे छात्र लारेब मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें जेल नहीं भेजा गया है.

असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर अजीत सिंह चौहान ने बताया, "पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए लारेब की कस्टडी रिमांड कोर्ट से हासिल कर ली है."

शुक्रवार को 23 साल के लारेब ने चलती बस में चापड़ से हरिकेश की गरदन पर हमला करने के बाद तुरंत बस से उतर कर भाग निकला.

बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद लारेब हाशमी को गिरफ़्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में लारेब के पैर में गोली लगी. साथ ही पुलिस ने हमले के दौरान इस्तेमाल किए गए चापड़ को भी बरामद कर लिया है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार लारेब का पुलिस की कस्टडी में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

लारेब हाशमी का घर

इमेज स्रोत, PRABHAT VERMA

इमेज कैप्शन, लारेब हाशमी का घर

कौन हैं लारेब?

लारेब के गांववालों का कहना है कि घटना की जानकारी के बाद वो अचंभे में हैं.

उनके अनुसार लारेब के पिता मोहम्मद यूनुस एक पोल्ट्री फार्म चलाते हैं. दो भाइयों और एक बहन में लारेब दूसरे नंबर पर है.

गांववालों का कहना है कि लारेब लोगों से कोई संपर्क नहीं रखता था और किसी से भी बातचीत नहीं करता था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज लारेब के घर से पुलिस ने एक लैपटॉप बरामद किया है, जिसमें कई धार्मिक वीडियो भी मिले हैं. उन वीडियो को देख कर पुलिस दावा कर रही है कि लारेब पाकिस्तानी मुस्लिम स्कॉलर ख़ादिम हुसैन रिज़वी से प्रेरित था.

इस मामले में एटीएस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. एटीएस ने उसके घर पहुंच कर कमरे की तलाशी ली है, उसकी किताबों की भी जांच पड़ताल की गई है. एटीएस लारेब के कथित पाकिस्तानी और जिहादी कनेक्शन को भी खंगाल रही है.

उधर दूसरी ओर एटीएस और आइबी सहित दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने लारेब से कथित जिहादी कनेक्शन की आशंका पर उससे घंटों पूछताछ की है.

लारेब हाशमी के पिता का मुर्गी फार्म

इमेज स्रोत, PRABHAT VERMA

इमेज कैप्शन, लारेब हाशमी के पिता का मुर्गी फार्म

गांववाले क्या बोले?

एक गांववाले ने बताया कि छात्र शांत स्वभाव का था और उसके परिवार के लोगों की अच्छी बातचीत होती थी.

उन्होंने कहा, "पता नहीं अचानक क्यों हुआ. ये लोग राशन लेने आते थे, हमसे मिलते थे. कभी-कभी लारेब भी आता था. लेकिन हमारी जानकारी में इनके परिवार का किसी धार्मिक संगठन से कोई नाता हो ऐसा हमें नहीं पता."

उनके एक पड़ोसी रंजीत यादव ने कहा कि, "परिवार में कोई बुराई नहीं थी, वो गांव के हिंदुओं के साथ मिलजुल कर रहे थे. परिवार का किसी से कोई वाद-विवाद भी नहीं थी."

"हमसे भी मिलता था तो चाचा कहकर इज्ज़त से बात करता था. लारेब ने हमसे कभी लड़ाई झगड़ा नहीं किया. ये घटना क्यों हुई ये समझ ही नहीं आ रहा है."

गांव के ही एक युवा पंकज पटेल कहते हैं, "परिवार सीधा-सादा है, लोरेब खुद भी सीधा-सादा लड़का था. लारेब किसी से बात नहीं करता था, वो किसी के घर आता-जाता नहीं था."

रंजीत यादव

इमेज स्रोत, PRABHAT VERMA

इमेज कैप्शन, रंजीत यादव

कॉलेज प्रशासन ने क्या कहा?

फिलहाल इस घटना के कारण यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन ने लारेब को निलंबित कर दिया है.

साथ ही कॉलेज प्रशासन ने डीन शैक्षणिक डा. सुधांशु कन्नौजिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जो लारेब के दस्तावेज़ों की जांच करेगी. लारेब इसी कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर रहे थे.

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर एपची शुक्ला ने बीबीसी को बताया कि "ये समिती एडमिशन के दौरान छात्रों की पूरी जांच करने को लेकर सुझाव देगी ताकि भविष्य में इस तरह के छात्रों को कॉलेज में प्रवेश न दिया जाए."

उन्होंने कहा कि "समिति की रिपोर्ट आने के बाद छात्र को कॉलेज से निष्कासित भी किया जा सकता है."

हालांकि उन्होंने बताया कि "लारेब को पढ़ाने वाले शिक्षकों का कहना है कि वो शांत स्वभाव का था और बैकबेंचर था. यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग के ज़रिए महीने भर पहले ही छात्र का एडमिशन हुआ था."

लारेब इसी कॉलेज में पढ़ते थे

इमेज स्रोत, PRABHAT VERMA

इमेज कैप्शन, लारेब इसी कॉलेज में पढ़ते थे

मामला क्या था?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

प्रयागराज में शुक्रवार को इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर लारेब हाशमी ने चापड़ से जानलेवा हमला किया था.

अभियुक्त बालिग है या नाबालिग, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल से भागते समय वह 'धार्मिक नारे' भी लगा रहा था.

एक अन्य सिटी बस के कंडक्टर नंदन यादव ने बताया कि हमला करते समय हमलावर कह रहा था- 'जेहादी अभी ज़िंदा हैं.'

डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी के अनुसार "लारेब शांतिपुरम फाफामऊ से रेमंड जाने वाली इलेक्ट्रिक बस में सवार हुआ था. कॉलेज के गेट के सामने उसने कंडक्टर पर अचानक चापड़ से हमला कर दिया. इसके बाद वो बस से उतर कर चापड़ लहराते हुए भाग निकला."

बाद में पुलिस ने चांडी गांव में हुई मुठभेड़ के बाद लारेब को गिरफ़्तार किया.

उसके बाद जिहादी नारे लगाते हुए उसने खुद का एक वीडियो बनाया था जो वायरल हो गया. वीडियो में वो कह रहे हैं कि "उसने मुसलमान को गाली दी थी इसलिए मैंने उसे मारा है. इंशा अल्लाह वो नहीं बचेगा."

वीडियो में लारेब ने कहा "कोई ये न सोचे कि मोदी या योगी यहां शासन करते हैं. हमारे दिलों पर केवल मुस्तफ़ा राज करते हैं."

इस बीच लारेब का एक आठ सेकेंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसके हाथ में तमंचा नज़र आ रहा है.

पुलिस के अनुसार हमले में कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसे इलाज के लिए प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)