अजित पवार बने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, बोले- पीएम मोदी को समर्थन, शरद पवार ने कहा- लोग तय करेंगे एनसीपी किसकी

इमेज स्रोत, ani
महाराष्ट्र की राजनीति ने एक बार फिर करवट ली है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के क़द्दावर नेता अजित पवार शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए हैं.
शिवसेना-बीजेपी सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं, जबकि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री हैं.
अजित पवार ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ एनसीपी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले छगन भुजबल ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली है.
इन दोनों नेताओं के साथ एनसीपी के कुल नौ नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली है.
उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर अजित पवार ने कहा कि उन्होंने एनसीपी के नेता के रूप में ही महाराष्ट्र की सरकार को अपना समर्थन दिया है
उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में वो एनसीपी के नाम और एनसीपी के चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरेंगे.
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अजित पवार और छगन भुजबल के साथ प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे.
प्रफुल्ल पटेल को कुछ दिनों पहले ही शरद पवार ने पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था.
दूसरी ओर शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अजित पवार ने उनसे कोई बात नहीं की.
शरद पवार ने कहा, "एनसीपी किसकी है, ये लोग तय करेंगे."
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, उन्हें ही अब अपने साथ लिया जा रहा है.
अजित पवार अभी तक महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता थे.
एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने स्पष्ट किया है कि अजित पवार के शपथ ग्रहण को एनसीपी का कोई आधिकारिक समर्थन नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1

इमेज स्रोत, ANI
किन-किन विधायकों ने ली शपथ
- अजित पवार - बारामती से विधायक
- छगन चंद्रकांत भुजबल - नासिक के येवला सीट से विधायक
- दिलीप राव वलसे पाटिल - पुणे की अंबेगांव से विधायक
- हसन मुशरिफ़ - कोल्हापुर की कागल सीट से विधायक
- धनंजय पंडितराव मुंडे - बीड की परली सीट से विधायक
- धर्माराव बाबा भगवंतरंव आत्राम - गढ़चिरौली की अहेरी सीट से विधायक
- अदिति वरदा सुनीत तटकरे - श्रीवर्धन सीट से विधायक
- संजय शंकुलता बाबूराव बनसोड़े - लातूर की उदगीर सीट से विधायक
- अनिल भाईदास पाटिल - जलगांव की अमलनेर सीट से विधायक
सभी विधायक हमारे साथ- अजित पवार
एनडीए में शामिल होने के बाद अजित पवार और छगन भुजबल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान प्रफुल्ल पटेल भी उनके साथ मंच पर बैठे देखे गए. प्रफुल्ल पटेल को कुछ दिन पहले ही शरद पवार ने पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था.
अजित पवार ने अपने फ़ैसले के बारे में कहा, "हमने एनसीपी पार्टी के नाते शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने का फ़ैसला लिया है."
"पार्टी के सभी विधायक हमारे साथ हैं. हम अगले चुनाव में एनसीपी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरेंगे. हम देश का विकास चाहते हैं इसलिए एनडीए में शामिल हो रहे हैं."
छगन भुजबल ने कहा "हमें कुछ दिन पहले शरद पवार साहब ने कहा था कि मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर वापस आने वाले हैं. अगर ऐसा है तो एक सकारात्मक कदम लरेके हुए हमने विकास तके उद्देश्य से उनकी सरकार में शामिल होने का फ़ैसला लिया है."
"कई लोगों का कहना है कि हमारे नेताओं मे से कई लोगों के ख़िलाफ़ ईडी के केस चल रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है. शपथ लेने वाले नेताओं के नाम आप देख सकते हैं. हम सभी लोग मोदी के साथ जाना चाहते हैं."
"1984 के बाद ऐसा कोई नेता नहीं आया जिसके नेतृत्व में देश आगे बढ़ सका, लेकिन बीते 9 सालों से हम मोदी को देख रहे हैं कि देश तेज़ी से विकास कर रहा है."

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
शपथ समारोह के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “अब एक मुख्यंमत्री और दो उपमुख्यमंत्री वाली सरकार तेज़ गति से काम करेगी. ये डबल इंजन वाली सरकार मोदी जी के नेतृत्व में चल रही थी. अब इसे ट्रिपल इंजन मिल गया है. अजित पवार और उनके सभी सहयोगियों का स्वागत करता हूं.”
उन्होंने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, "लोकसभा के चुनाव में चार-पांच सीटें उन्हें मिली थीं. इस बार उतनी भी बचा पाएं तो बड़ी बात है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3

इमेज स्रोत, ani
शरद पवार ने क्या कहा?
अजित पवार के उपमुख्यमंंत्री पद की शपथ लेने के बाद शरद पवार ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने कहा, "कुछ नेताओं ने पार्टी के ख़िलाफ़ कदम उठाया है. कुछ लोगों ने ये भी दावा किया है कि वो ही पार्टी हैं, लेकिन सच्चाई कुछ दिनों में सामने आ जाएगी."
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पीएम ने एनसीपी के जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उन्हें ही अपने साथ ले लिया.
शरद पवार ने कहा, “जिनके ख़िलाफ़ आरोप लगाए थे, उन्हीं को शपथ दिलाई. इससे ये बात साफ़ हो गई कि मोदी साहब ने जो इल्जाम लगाया था, वो सच नहीं था. मुझे लगता है कि ये सब कुछ केंद्रीय एजेंसियो का दबाव डालकर किया गया है. "

शरद पवार ने कहा, "मुझे ममता बनर्जी और मल्लिकार्जुन खड़गे का फ़ोन आया है. जो भी हुआ है, मुझे उसकी चिंता नहीं है. एनसीपी किसकी है इसका फ़ैसला लोग करेंगे. इतिहास पता होना चाहिए एनसीपी मैंने बनाई है. हम लोगों के सामने अपनी बात रखेंगे."
वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने स्पष्ट किया है कि अजित पवार के शपथ ग्रहण को एनसीपी का कोई आधिकारिक समर्थन नहीं है.
उन्होंने कहा, "राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष, महिला पदाधिकारी सभी शरद पवार के साथ हैं."
उन्होंने कहा कि "शपथ ग्रहण समारोह दरअसल ऑपरेशन लोटस का हिस्सा था. इस शपथ ग्रहण समारोह को एनसीपी का कोई आधिकारिक समर्थन नहीं है. यह शपथ लेने वालों का निजी फ़ैसला है. ये फ़ैसला एनसीपी का नहीं है."
शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट का बयान
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
शिव सेना के संजय राउत ने कहा कि लोग लंबे समय तक ये खेल बर्दाश्त नहीं करेंगे.
राजभवन की एक तस्वीर के साथ उन्होंने ट्वीट किया, "कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठा लिया है. उन्हें ऐसा करने दीजिए. मेरी बात शरद पवार से हुई है. उन्होंने कहा है कि हम मज़बूत हैं, हमारे पास लोगों का समर्थन है और उद्धव ठाकरे के साथ मिल कर फिर से सब कुछ बना लेंगे."
वहीं शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आनंद दुबे ने कहा, "एनसीपी नेता अजित पवार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. क्या ये प्रवर्तन निदेशालय के डर से नहीं है? लोगों को पता है कि बीजेपी पीठ में छुरा भोंकती है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












