डेटिंग एप टिंडर के इस नए फ़ीचर की इतनी चर्चा क्यों हो रही है?

टिंडर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, टिंडर एक ऑनलाइन डेटिंग और जियोसोशल नेटवर्किंग एप है जिसे 2012 में लॉन्च किया गया था.
    • Author, माइया डेविस और एमिली होल्ट
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

जो का कद औसत अमेरिकी पुरुषों से थोड़ा कम है. 5 फ़ुट 6 इंच यानी 167 सेंटीमीटर. लेकिन जब एश्ले ने पिछले साल टिंडर पर उनका प्रोफ़ाइल देखा तो उनके दिमाग में जो आख़िरी चीज थी वो थी जो की लंबाई.

एश्ले कहती हैं, "हम अपने शौक और जुनून के बारे में बात कर रहे थे न कि सतही चीजों के बारे में."

इस सप्ताह की शुरुआत में यह ख़बर आई की एश्ले और जो जिस डेटिंग एप टिंडर पर एक दूसरे के नज़दीक आए थे वो एक नए फ़ीचर का ट्रायल कर रहा है.

इसमें कुछ प्रीमियम यूज़र्स को उनकी लंबाई को बढ़ाने वाले फ़िल्टर की सुविधा दी गई थी. इस ट्रायल पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.

एश्ले जैसे डेटर्स (डेटिंग करने वाले) को चिंता है कि इससे आगे बनने वाले संबंध का अंत हो सकता है लेकिन कुछ अन्य डेटर्स का कहना है कि इससे छोटे क़द के पुरुषों को मैच (पार्टनर) मिलने में आसानी हो सकती है.

किन देशों में लॉन्च हुआ ये फ़ीचर

टिंडर
इमेज कैप्शन, एश्ले (दाएं) की लंबाई पांच फ़ुट एक इंच है और उनके लिए अपने पार्टनर जो (बाएं) की लंबाई कोई अहम मुद्दा नहीं है.

टिंडर का ये ट्रायल दुनिया के कुछ हिस्सों में चल रहा है. हालांकि, इसमें ब्रिटेन शामिल नहीं है.

यह फीचर सिर्फ़ उन लोगों के लिए है जो इसके दो सबसे महंगी वाली मेंबरशिप खरीदते हैं.

टिंडर ने बीबीसी को यह नहीं बताया है कि इस फ़ीचर का ट्रायल किन देशों में चल रहा है.

यह एप किसी यूज़र को उसकी पसंद के आधार पर मैचिंग अलगोरिदम को सूचना देता है. इस आधार पर उसे विकल्प दिए जाते हैं. लेकिन टिंडर के इस फ़ीचर पर सोशल मीडिया में मज़ाकिया टिप्पणी के साथ ग़ुस्सा भी ज़ाहिर किया जा रहा है.

एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "टिंडर ने छोटे क़द वाले पुरुषों के ख़िलाफ़ जंग का एलान कर दिया है."

जबकि दूसरे यूज़र ने कहा, "5 फ़ुट 9 इंच से अधिक लंबे सभी पुरुषों को छांटने के लिए टिंडर हाइट फ़िल्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं."

एक और यूज़र ने लिखा "टिंडर क्या कहता है, मुझे परवाह नहीं. छोटे क़द वाले लोग एलीट होते हैं.''

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में रहने वालीं एश्ले कहती हैं, ''मुझे पता है कि क्यों कुछ डेटर्स के लिए लंबाई एक समस्या हो सकती है, लेकिन मेरे मामले में ऐसा कुछ भी नहीं था.''

जो और एश्ले का क्या कहना है?

टिंडर
इमेज कैप्शन, साल भर डेटिंग करने के बाद जो और एश्ले अब साथ रह रहे हैं.

24 वर्षीय एश्ले कहती हैं, "मैंने लोगों को कहते सुना है कि मैं ऊँची एड़ी के सैंडिल या जूती नहीं पहन सकती, नहीं तो मेरा पार्टनर छोटा दिखेगा. लेकिन ऐसी बातें मायने नहीं रखती.''

वो कहती हैं, ''जो शानदार आदमी है. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वह छह फ़ुट लंबे हैं या पांच फ़ुट."

उन्होंने कहा कि अगर वो लंबाई वाले फिल्टर का इस्तेमाल करतीं तो शायद जो से कभी मुलाक़ात नहीं होती.

जो का कहना है कि टिंडर का लंबाई वाला फिल्टर वास्तव में छोटे कद के पुरुषों के लिए डेटिंग को मुश्किल बना सकता है.

वे कहते हैं, " अगर आप सिर्फ़ शारीरिक खासियतों तक सीमित रहते हैं तो साथी मिलने की संभावनाएं कम हो सकती हैं. दरअसल अगर आप सही में साथी तलाश रहे हैं तो लंबाई मायने नहीं रखती.''

27 वर्षीय जो का कहना है कि उनका डेटिंग अनुभव "इतना बुरा नहीं था" और उसके मैच ने

उनकी लंबाई की तुलना में व्यक्तित्व के आधार पर उनका मूल्यांकन किया.

हालांकि उनका मानना है कि नया टिंडर फिल्टर दूसरे यूजर्स के साथी तलाश करने की संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है.

क्या वाकई यह नया फ़ीचर है?

टिंडर

टिंडर कोई नई चीज़ नहीं ला रहा है. अनुभवी स्वाइपर्स (टिंडर पर साथी तलाश करने वाले लोग) अलग-अलग तरह के फ़िल्टर से परिचित होंगे. कई डेटिंग एप्स में ये फ़िल्टर मौजूद हैं.

टिंडर की एक प्रमुख प्रतिस्पर्द्धी कंपनी हिंज अपने पेड यूज़र्स को उनकी लंबाई के मुताबिक़ मैच की सुविधा देती है.

कई दूसरे फ़िल्टरों में शिक्षा का स्तर, धर्म और यह शामिल है कि क्या यूज़र सिगरेट पीता है या शराब पीता है या फिर ड्रग्स लेता है.

एक और डेटिंग एप बम्बल अपने प्रीमियम यूज़र्स को राशियों के आधार पर मैचिंग से बचने की सुविधा देता है, जबकि ग्रिंडर (डेटिंग एप) पर डेटर्स शरीर की बनावट के आधार पर फिल्टर की सुविधा ले सकते हैं.

लेकिन दुनिया के सबसे बड़े डेटिंग एप के तौर पर टिंडर का लंबाई वाला फ़िल्टर काफ़ी मायने रखता है. इसने ब्रिटेन में भी बहस छेड़ दी है.

कितना कारगर है ये फ़ीचर?

टिंडर

इमेज स्रोत, Puneet Barnala/BBC

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

मैनचेस्टर के 5 फ़ुट 9 इंच लंबे मैट हील का कहना है कि ऑनलाइन डेटिंग का जो माहौल है, उससे वो ऊब चुके हैं.

मैट की लंबाई ब्रिटेन के पुरुषों की औसत लंबाई के आसपास है. लेकिन उनका कहना है कि कुछ डेटर्स की लंबे पुरुषों के प्रति पसंद के कारण उन्हें एप्स पर नुक़सान उठाना पड़ा है.

28 वर्षीय मैट का मानना है कि यह समझना चाहिए कि टिंडर जैसे एप्स मैचिंग अलगोरिदम को ऑप्टिमाइज़ करने की कोशिश करते हैं.

मैट कहते हैं, "लोगों की पसंद कई चीज़ों पर टिकी होती है. ये फ़ीचर एप पर उन लोगों को देखने में मदद करती हैं जिनमें उनकी रुचि है.''

हालांकि, उनका मानना है कि डेट करने वालों को इस बात को लेकर बहुत ज़्यादा सख़्त नहीं होना चाहिए कि वे क्या चाहते हैं.

वो कहते हैं "यदि आपको छह फ़ुट से अधिक लंबे लोगों में रुचि है तो क्या आप सचमुच 5 फ़ुट 11 इंच के शख़्स के साथ डेट नहीं करेंगे. क्या तब भी नहीं जब वो अच्छे दिखते हैं और समान रुचियों वाले हैं.''

मैट का मानना है कि उनकी ऊंचाई वाले पुरुषों के लिए ऑफ़लाइन लोगों से मिलना आसान होता है. मसलन आपसी मित्रों के जरिए किसी से व्यक्तिगत रूप से मिलने पर आप अपनी धारणाओं को हावी नहीं होने देते.

लेकिन 31 साल की बेथ मैककॉल को लगता है कि टिंडर हाइट फ़िल्टर छोटे क़द के पुरुषों को कुछ हद तक सुविधा मुहैया करा सकता है.

लंदन में रहने वाली राइटर और पॉडकास्टर बेथ का कहना है कि इससे लोगों को "उन महिलाओं से बचने में मदद मिल सकती है जो केवल बहुत लंबे कद के पुरुषों को डेट करना चाहती हैं."

बेथ कहती हैं, "महिलाओं को आमतौर पर छोटे क़द के पुरुषों के साथ डेटिंग करने में कोई समस्या नहीं होती, लेकिन हो सकता है कि कुछ को हो.''

बेथ का मानना है कि फ़िल्टर को छोड़ दीजिए तो मॉर्डन डेटिंग की असल समस्या डेटिंग एप्स में ही है.

वह कहती हैं, "यह हमें डेटिंग को मेन्यू में से कुछ चुनने जैसा मानने के लिए प्रोत्साहित करता है. थोड़ा लंबा होने से कोई पुरुष बेहतर साथी नहीं बन सकता. लेकिन हम इस बात को सही मानकर ख़ुद को धोखे में रखते हैं.''

टिंडर का यह क़दम बड़े पैमाने पर यूज़र्स में लोकप्रिय होगा है या नहीं ये देखना अभी बाक़ी है.

द मैचमेकर यूके की प्रबंध निदेशक लारा बेसब्रोड कहती हैं, "इस तरह के फ़ीचर ऐसी पसंद का फ़ायदा उठाता है, जिसके बारे में लोग अच्छी तरह जानते हैं. जैसे, कुछ महिलाएं लंबे साथी चाहती हैं. दरअसल ये ऑनलाइन डेटिंग फटीग (ऊब या थकान) जैसी ज़्यादा गहरी समस्या का समाधान नहीं देते.''

लेकिन वह कहती हैं कि आकर्षण या लगाव "स्थिर चीज नहीं है" और समय के साथ विकसित हो सकता है.

लारा कहती हैं, "जो पुरुष 5 फ़ुट 7 इंच लंबा है, लेकिन आत्मविश्वासी, दयालु और भावनात्मक रूप से संवेदनशील है, वह 6 फ़ुट लंबे उस शख़्स से ज़्यादा बेहतर होगा जिसमें इन गुणों की कमी है.''

टिंडर का क्या कहना है?

टिंडर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, टिंडर का कहना है कि उनका यह नया फ़ीचर यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

टिंडर ने बीबीसी को बताया कि उसका नया फ़िल्टर दिखाता है कि इसको "ज़रूरत, स्पष्टता और फ़ोकस के साथ बनाया गया है" और यह "लोगों को एप पर अधिक से अधिक कनेक्ट करने में मदद करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है."

टिंडर के एक प्रवक्ता ने कहा: "हर टेस्ट एक स्थायी फ़ीचर नहीं बन जाता है, लेकिन हर टेस्ट हमें यह सीखने में मदद करता है कि हम कैसे अधिक स्मार्ट, अधिक प्रासंगिक अनुभव दे सकते हैं और इसे आगे बढ़ा सकते हैं."

डेटिंग ऐप पर एक-दूसरे की प्रोफ़ाइल पर पहली नज़र पड़ने का वह पल अहम हो सकता है, जैसा कि एश्ले और जो जानते हैं.

एश्ले को चिंता है कि टिंडर के नए फ़िल्टर का उपयोग करने वाले लोग "अपने आप को उन लोगों से दूर कर सकते हैं जो उनके लिए संभावित मैच हैं, बजाय किसी ऐसे व्यक्ति से जो उनकी पसंदीदा लंबाई का हो."

लेकिन अभी के लिए एश्ले के स्वाइपिंग वाले दिन ख़त्म हो गए हैं और जो के साथ उनका रिश्ता अच्छा चल रहा है.

एश्ले कहती हैं, जो "असाधारण और सुपर स्वीट" हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित