रोहित शर्मा का शतकों का अर्धशतक, विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत के बने हीरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और आख़िरी वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने.

भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता और इस जीत के हीरो बने सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली.

रोहित शर्मा ने 105 गेंदों में शतक जड़ा जो उनका 33वां वनडे शतक है, इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 शतक पूरे किए. उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए 11 चौके और 2 छ्क्कों का सहारा लिया.

वहीं विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 75वां अर्धशतक लगाया. इस मैच में विराट कोहली श्रीलंका के कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

वनडे क्रिकेट में इस समय सबसे अधिक 18 हज़ार 426 रन सचिन तेंदुलकर के हैं.

इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ढाई-ढाई हज़ार रन पूरे किए. वह ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे और तीसरे बल्लेबाज़ बन गए.

इस मैच में रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में नाबाद 121 रन और विराट कोहली ने 81 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली.

भारतीय गेंदबाज़ों का कारनामा

सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी को चुना था.

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाए और पूरी टीम 46.4 ओवरों में 236 रनों पर ढेर हो गई.

भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा ने 39 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए.

इनके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 56 रन मेट रेनशॉ और 41 रन मिचेल मार्श न बनाए.

237 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मज़बूत रही. भारत का पहला और एकमात्र विकेट 69 रनों पर कप्तान शुभमन गिल के रूप में गिरा.

भारत के हाथ से निकली सिरीज़

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को वनडे सिरीज़ में हार मिली है. पिछले दो वनडे मैचों में भारत को क़रारी शिकस्त मिली थी लेकिन आख़िरी वनडे मैच में मिली जीत एक मरहम की तरह रही.

पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से और दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय टीम अब 29 अक्तूबर से पांच टी-20 मैचों की सिरीज़ खेलने जा रही है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)