बिहारः मुंगेर ज़िले में एएसआई की मौत, पुलिस ने अब तक क्या-क्या बताया?

इमेज स्रोत, ANI
बिहार के मुंगेर ज़िले में होली पर हुए हंगामे को शांत कराने गए एएसआई संतोष कुमार सिंह की मौत हो गई.
मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस ने एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के मुख्य अभियुक्त गुड्डू यादव को गिरफ़्तार कर लिया है.
शनिवार को सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल चार लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. इनमें से एक का नाम गुड्डू यादव है, जिसे एएसआई संतोष सिंह की हत्या का मुख्य अभियुक्त बताया जा रहा है.
इससे पहले बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया था कि संतोष कुमार सिंह की शुक्रवार को क़रीब तीन बजे रात को इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँक्लिककरें

मुख्य अभियुक्त को लगी गोली

मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस मामले में गुड्डू के दो भाइयों को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है.
एसपी ने बताया, "गुड्डू यादव की निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम जा रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम की गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. इसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस बीच गुड्डू यादव ने पुलिसकर्मी की बंदूक लेकर उसे जवानों पर तान दी और भागने की कोशिश की."
एसपी ने बताया, "उसको एसएचओ ने चेतावनी दी. लेकिन, जब वह नहीं माना तो पुलिस ने आत्मरक्षा में फ़ायर किया. इस दौरान गुड्डू के पैर में एक गोली लगी है."
इस बीच, मुंगेर में शहीद हुए एएसआई संतोष कुमार सिंह को बिहार पुलिस के डीआईजी राकेश कुमार, डीएम अविनाश कुमार और एसपी सैयद मसूद ने पुष्पांजलि दी है.
'मामले में सात नामजद अभियुक्त'
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया, ''पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर सूचना मिली कि नंदलालपुर गांव में रणवीर कुमार का परिवार शराब पीकर हंगामा कर रहा है."
एसपी ने बताया, "सूचना के सत्यापन के लिए एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके़ पर पहुंचे थे. मौके पर पहुंचने पर रणवीर कुमार नाम के एक व्यक्ति और उनके पूरे परिवार ने एकजुट होकर इन पर हमला कर दिया."
"इनके सिर पर वार किया गया, उन्हें गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से पटना के लिए रेफ़र कर दिया गया."
"इस मामले में सात नामजद अभियुक्त हैं. बाकी सब अज्ञात हैं. यह घटना मुंगेर के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के तहत घटी है."
बिहार सरकार ने क्या कहा?

इमेज स्रोत, ANI
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, "यह दुखद है. सरकार गंभीरता से कार्रवाई करेगी. अपराध और भ्रष्टाचार की मानसिकता को रोकना हम सभी की ज़िम्मेदारी है. इसी ज़िम्मेदारी के लिए भारतीय जनता पार्टी का एनडीए गठबंधन सुशासन के लिए सत्ता में आया है."
उन्होंने कहा "आज माफ़िया पर बहुत हद तक अंकुश लगा है. कुछ लोग सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करके जिस भाषा में वो समझें, प्रशासन उनको समझाए."
वहीं बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने एएसआई की हत्या को लेकर कहा कि सरकार इस अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख़्त सज़ा दिलाने का काम करेगी.

इमेज स्रोत, ANI
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ प्रेम कुमार ने कहा, "बिहार में क़ानून का राज है. जैसा कि जानकारी मिली है कि मुंगेर में जनता की सेवा में लगे एक एएसआई की निर्मम हत्या की गई है. हत्यारों को बख़्शा नहीं जाएगा."
"कई लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. जिनकी ओर से इस अपराध को अंजाम दिया गया है, उनको सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाने का काम यह सरकार करेगी."
विपक्ष ने साधा निशाना
आरजेडी के नेता ऋषि मिश्रा ने एएसआई की हत्या को लेकर जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, "सवाल यह है कि ये मार्च 2025 है. माननीय मुख्यमंत्री जी, जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं, वो बार-बार 2005 में चले जाते हैं. उनको याद रखना चाहिए कि यह 2025 है और उनके राज़ में और उनकी आंखों के नीचे ये सारी घटनाएं हो रही हैं."
उन्होंने कहा, "ये पहली घटना ऐसी नहीं है. थानों में लोगों को मारा जा रहा है. एक दिन पहले एएसआई की मौत हुई है. मगर माननीय मुख्यमंत्री जी मौन धारण किए हुए हैं. शायद वो समझ नहीं पा रहे हैं."
डॉक्टरों ने क्या बताया?
मुंगेर के सरकारी अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉक्टर रमन कुमार ने एएसआई संतोष कुमार सिंह के पोस्टमार्टम को लेकर अपडेट दी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि एएसआई की मौत की वजह सिर से चोट लगने से हो सकती है.
उन्होंने कहा, "एएसआई संतोष कुमार सिंह का पोस्टमार्टम किया गया. उनके सिर में चार टांके थे. उनके शरीर पर भी चोट के निशान थे."
"उनकी मौत की वजह हेड इंज्यूरी हो सकती है. उनका पोस्टमार्टम करने वाली टीम में डॉक्टर रईस, डॉक्टर रमन कुमार और डॉक्टर पंकज सागर मौजूद थे."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















