इनमें से कौन सी तस्वीर आपके किचन से मेल खाती है!

हमने अपने पाठकों से कहा कि वे हमें 'होम-कुकिंग' की अपनी सबसे पसंदीदा और सबसे अच्छी तस्वीर शेयर करें. यहां वो चुनिंदा तस्वीरें आपके सामने हैं, जो दुनियाभर के पाठकों ने हमें भेजी हैं.

होम कुकिंग

इमेज स्रोत, AFP

स्पेन के सेवले में 'बैकस्ट्रीट-वॉक' करते हुए मसालों की ये दुकान दिखाई दी. मसालों की इस दुकान के बाहर छोटी-छोटी बोरियों में मसाले रखे थे. बिकने के लिए बिल्कुल तैयार.

बेक

इमेज स्रोत, MAGGIE CROUCH

मैगी ने अपने दोस्त के लिए ये पाई ख़ुद बेक की थी. जिसमें उनके नाम का पहला अक्षर भी लिखा. बॉनी के नाम का पहला अक्षर 'बी'.

होम कुकिंग

इमेज स्रोत, ROBERT MAZELOW

आपके किचन में ये हादसा कितनी बार हुआ है?

होम कुकिंग

इमेज स्रोत, LORRAINE DEVLIN

लॉरेन डेवलिन ने ये फ़ोटो भेजी है. ये तस्वीर उनके पति के जन्मदिन के मौक़े की है. वे लिखती है- हल्का नाश्ता और साथ में वाइन.

होम कुकिंग

इमेज स्रोत, GEOFF RIMME

क्या इससे सुंदर कुछ हो सकता है....!

हैरी होल्मबर्ग

इमेज स्रोत, HARRI HOLMBERG

स्वादिष्ट क्रे-फ़िश... इसका स्वाद तब और बढ़ जाता है जब वो ख़ुद से पकड़े गए हों. हैरी ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इन क्रे-फ़िश को अगले दिन पकाया गया. क्रे-फ़िश का नमकीन स्वाद लेने से पहले इसे सही से पकाना बेहद ज़रूरी है.

होम कुकिंग

इमेज स्रोत, BRENDA YAMBA

यह तस्वीर ज़ाम्बिया की है. ब्रेंडा कहती हैं कि खाना एक ऐसी चीज़ है जो परिवार को क़रीब लाता है.

इटैलियन फ़ूड

इमेज स्रोत, DEREK WILCOCK

यहां वो सभी चीज़ें मौजूद हैं जो एक परफ़ेक्ट इटैलियन खाने के लिए ज़रूरी होती है.

होम कुकिंग

इमेज स्रोत, REBECCA HARRISON

कोई चीज़ जब आप इतने जतन से बनाएं तो उसका एक परफ़ेक्ट क्लिक तो बनता ही है.

पास्ता

इमेज स्रोत, NATASHA EVERSON-WILLIAMS

बीटरूट पास्ता- टेस्टी भी और हेल्दी भी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)