फ़ैशन की दुनिया में 'न्यूड' किसे कहते हैं?

बेयोंसी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बेयोंस ने गिवेंशी की यह पीच रंग की पोषाक पहनी तो उसे 'न्यूड' कहा गया
    • Author, लिब्बी बैंक्स
    • पदनाम, बीबीसी कल्चर

अंग्रेज़ी के शब्द न्यूड (Nude) का मतलब होता है नंगे बदन, या बिना कपड़ों के. मगर आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि फ़ैशन की दुनिया में न्यूड का मतलब चमड़ी के ख़ास रंग से जोड़ा जाता है. यहां न्यूड का मतलब सांवली रंगत वाले लोग होते हैं. ऐसे लोग जब अपने बदन के रंग जैसे कपड़े पहनते हैं तो उसे न्यूड फ़ैशन कहते हैं.

बरसों से यह रंगभेदी ख़याल पश्चिमी देशों की फ़ैशन इंडस्ट्री में जड़ें जमाए हुए है. गोरे लोगों के सिवा कोई और अगर अपनी चमड़ी की रंगत का लिबास पहनता है तो उसे कहा जाता है कि फलां ने न्यूड कलर की ड्रेस पहनी हुई है.

इस रंगभेद की शिकार, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से लेकर सेलेब्रिटी एक्ट्रेस, किम कर्दाशियां तक हुई हैं.

किम करदाशियां

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी कंपनी पैंटोन को रंगत की दुनिया का ख़ुदा कहा जाता है. पैंटोन ने भी न्यूड को नंगे बदन के बजाय एक ख़ास तरह की त्वचा की रंगत बताया है. जो गुलाबी गोरे रंग से अलग होती है.

हाल यह है कि बहुत से फ़ैशन ब्रांड तो न्यूड रंग की लिपस्टिक, अंडरवियर और हील्स तक बाज़ार में उतार चुके हैं. इन सभी का ज़ोर इस बात पर रहा है कि 'न्यूड' वो रंग है जो गोरी चमड़ी नहीं है.

अमरीकी लॉन्जरी ब्रांड नाजा ने तो बाक़ायदा 'न्यूड' 1, 2, 3 के नाम से महिलाओं के अंतर्वस्त्रों की रेंज बाज़ार में उतार दी है. इन सभी का रंग, सांवली रंगत वाली चमड़ी के अलग अलग शेड से जोड़ा गया है.

कंपनी की सीईओ कैटालिना जिराल्ड कहती हैं कि हर महिला के पास अपनी त्वचा के रंग की लॉन्जरी होनी चाहिए. इसमें कोई बुराई नहीं.

बराक और मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी फ़ैशन ब्रांड महोगनी ब्लूज़ ने भी चमड़ी के रंग के बहुत से कपड़ों की रेंज बाज़ार में उतारी है, ख़ास तौर से डांसर्स के लिए. कंपनी कहती है कि पहले डांसर्स को हल्के रंग के कपड़े लेकर अपनी त्वचा के हिसाब से रंगना पड़ता था.

इसी दिक़्क़त को दूर करने के लिए उन्होंने 'न्यूड' रेंज उतारी. कंपनी की संस्थापक व्हिटनी ब्रेसी कहती हैं कि लोगों को यह बात बहुत अच्छी लगी है कि कोई कंपनी उनकी सांवली रंगत का ख़याल करके लिबास बना रही है.

इसी साल जुलाई में ऑस्ट्रेलिया में फ्लेशटोन.नेट के नाम से 'न्यूड' लिबासों की रेंज बाज़ार में उतारी. इसके अलावा इस वेबसाइट के ज़रिए सांवली रंगत वालों के लिए फ़ैशन के दूसरे सामान भी बेचे जा रहे हैं

नाजा के कपड़ों में मॉडल्स

इमेज स्रोत, NAJA

हाल के दिनों में अमरीका में 'न्यूड' रंगत के लिए फ़ैशन प्रोडक्ट उतारने की होड़ लगी हुई है. इसकी वजह यह है कि 2050 तक अमरीका की आधे से ज़्यादा आबादी गैर गोरों की होगी. ऐसे में इस तबक़े के नाम पर ख़ास प्रोडक्ट उतारना कारोबारी नज़रिए से फ़ायदे का सौदा है.

मगर इससे रंगभेद की मानसिकता भी उजागर होती है. 'न्यूड' आज भी गोरे लोगों के अलावा बाक़ी इंसानियत की सांवली रंगत को ज़ाहिर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

वैसे सिर्फ़ Nude ही क्यों, वाइल्ड (Wild) और एग्ज़ॉटिक (Exotic) जैसे शब्द भी ख़ास इलाक़े, ख़ास तरह के लोगों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. अभी हाल में फैशन ब्रांड वैलेंटिनो ने अपना स्प्रिंग-समर कलेक्शन वाइल्ड रेंज के नाम से बाज़ार में उतारा.

महोगनी ब्लूज़ के कपड़े

इमेज स्रोत, Mahogany Blues

कंपनी का दावा था कि ये अफ्रीका के फ़ैशन से प्रेरित था. इसी तरह एशियाई देशों की सभ्यता और संस्कृति के लिए अंग्रेज़ी में ओरियंटल (Oriental) शब्द इस्तेमाल होता है. यह इंसानियत को रंग और इलाक़ों की बिनाह पर बांटने वाली मानसिकता दिखाता है. ख़ास तौर से कॉकेशस नस्ल यानी यूरोपीय मूल के गोरे लोग ख़ुद को बाक़ी इंसानों से एक दर्जा बेहतर जताने के लिए ऐसे भेदभाव वाले पैमाने गढ़ते हैं.

महोगनी ब्लूज़ की व्हिटनी ब्रेसी कहती हैं कि बरसों से इस्तेमाल होते होते न्यूड, एग्ज़ॉटिक, वाइल्ड और ओरिंटल जैसे लफ़्ज़ लोगों के ज़ेहन में ऐसे ही इस्तेमाल होने के लिए रच बस गए हैं.

नए फ़ैशन में मॉडल्स

इमेज स्रोत, D&G Shutterstock

लोगों के विरोध के बाद इनके इस्तेमाल को लेकर सावधानी भी बरती जा रही है. एक अभियान के बाद मेरियम-वेबस्टर डिक्शनरी ने न्यूड का मतलब लिखा कि-ऐसा रंग जो पहनने वाले की चमड़ी से मेल खाता हो.

इसी तरह अमरीका में ओरियंटल और नीग्रो लोगों की जगह एशियाई-अमरीकान और अफ्रीकन-अमरीकन शब्द इस्तेमाल करने का क़ानून बनाया गया है.

माना जाता है कि बदलाव धीरे-धीरे ही आता है. व्हिटनी ब्रेसी कहती हैं कि जैसे-जैसे लोग इस तरह के नस्लभेदी शब्दों के बारे में ज़्यादा बात करेंगे, वैसे-वैसे इनका विरोध बढ़ेगा. तभी बदलाव आएगा. तो, हो सकता है कि आगे चलकर 'न्यूड' का मतलब सांवली रंग के बजाय, इंसान की रंगत माना जाए.

(अंग्रेजी में मूल लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)