BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 मार्च, 2009 को 12:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने ब्रॉड की शिकायत की
क्रिस ब्रॉड
क्रिस ब्रॉड ने कहा था कि हमले के दौरान उन्हें और दूसरे लोगों को यूँ ही छोड़ दिया गया था
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में श्रीलंका टीम पर हुए हमलों पर मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड की टिप्पणियों के विरोध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से औपचारिक शिकायत की है.

इग्लैंड के क्रिकेट अधिकारी क्रिस ब्रॉड ने लाहौर हमलों को लेकर वहाँ उपलब्ध करवाई गई सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना की थी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी सलीम अल्ताफ़ ने कहा कि वे समझते हैं कि क्रिस बॉर्ड ने बिना किसी आवश्यकता के सुरक्षा के बारे में गंभीर टिप्पणियाँ कीं.

सलीम अल्ताफ़ ने कहा,"सही तरीक़ा ये होता कि ब्रॉड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को अपने दौरे की रिपोर्ट में इस बारे में सूचित करते".

तीन मार्च को लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर हुए हमले में पाकिस्तान के छह नागरिक मारे गए थे जिनमें पाँच पुलिसकर्मी और एक बस ड्राइवर था.

श्रीलंका के छह खिलाड़ी घायल हुए थे. ये खिलाड़ी दूसरा टेस्ट मैच खेलने लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम जा रहे थे जब उनकी बस पर अज्ञात बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला कर दिया.

ब्रॉड का बयान

 सही तरीक़ा ये होता कि ब्रॉड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को अपने दौरे की रिपोर्ट में इस बारे में सूचित करते
सलीम अल्ताफ़, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

रेफ़री क्रिस ब्रॉड भी अन्य मैच अधिकारियों, साइमन टॉफ़ेल, स्टीव डेविस, नदीम ग़ौरी और अहसान रज़ा के साथ बस से स्टेडियम जा रहे थे जब उनकी बस पर भी हमला हुआ.

इस बस के ड्राइवर की हमले में मौत हो गई जबकि स्थानीय अंपायर अहसान रज़ा को भी गोली लग गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

बाद मे क्रिस ब्रॉड ने कहा,"मैं बेहद नाराज़ हूँ क्योंकि हमसे वादा किया गया था कि हमें उच्च-स्तरीय सुरक्षा दी जाएगी, लेकिन जब हमें उसकी ज़रूरत थी तो वो कहीं नहीं थे".

उन्होंने ये भी कहा कि हमले के बाद वे और उनके साथियों को बीच में छोड़ दिया गया और सुरक्षाकर्मी बचाव के लिए जगह तलाश करने में जुट गए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एजाज़ बट समेत कई और अधिकारियों ने ब्रॉड के दावे को एक सिरे से ख़ारिज़ करते हुए कहा है कि उनका दावा सरासर ग़लत और बनाया हुआ दावा है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक जावेद मियाँदाद ने तो यहाँ तक कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से क्रिस ब्रॉड पर आजीवन पाबंदी लगाने के लिए आग्रह करेंगे.

श्रीलंकाई खिलाड़ीलाहौर के साइड इफ़ेक्ट
भारतीय उपमहाद्वीप में सुरक्षा पर पहले भी चिंता थी. लेकिन स्थिति और बुरी.
लंका टीम पर हमला (फ़ाइल फ़ोटोखिलाड़ी सुरक्षित नहीं..
आईसीसी ने चिंता व्यक्त की है कि लाहौर हमले के बाद खिलाड़ी कहीं सुरक्षित नहीं.
हारून लॉरगेट और डेविड मॉर्गनआईसीसी चिंतित
आईसीसी ने हमले के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट के भविष्य पर चिंता जताई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
लाहौर हमले के साइड इफ़ेक्ट
07 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
'लाहौर हमले में एलटीटीई का हाथ नहीं'
05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
ये मुंबई जैसा हमला है: पंजाब गवर्नर
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>