|
पाकिस्तान ने ब्रॉड की शिकायत की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में श्रीलंका टीम पर हुए हमलों पर मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड की टिप्पणियों के विरोध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से औपचारिक शिकायत की है. इग्लैंड के क्रिकेट अधिकारी क्रिस ब्रॉड ने लाहौर हमलों को लेकर वहाँ उपलब्ध करवाई गई सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना की थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी सलीम अल्ताफ़ ने कहा कि वे समझते हैं कि क्रिस बॉर्ड ने बिना किसी आवश्यकता के सुरक्षा के बारे में गंभीर टिप्पणियाँ कीं. सलीम अल्ताफ़ ने कहा,"सही तरीक़ा ये होता कि ब्रॉड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को अपने दौरे की रिपोर्ट में इस बारे में सूचित करते". तीन मार्च को लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर हुए हमले में पाकिस्तान के छह नागरिक मारे गए थे जिनमें पाँच पुलिसकर्मी और एक बस ड्राइवर था. श्रीलंका के छह खिलाड़ी घायल हुए थे. ये खिलाड़ी दूसरा टेस्ट मैच खेलने लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम जा रहे थे जब उनकी बस पर अज्ञात बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. ब्रॉड का बयान रेफ़री क्रिस ब्रॉड भी अन्य मैच अधिकारियों, साइमन टॉफ़ेल, स्टीव डेविस, नदीम ग़ौरी और अहसान रज़ा के साथ बस से स्टेडियम जा रहे थे जब उनकी बस पर भी हमला हुआ. इस बस के ड्राइवर की हमले में मौत हो गई जबकि स्थानीय अंपायर अहसान रज़ा को भी गोली लग गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद मे क्रिस ब्रॉड ने कहा,"मैं बेहद नाराज़ हूँ क्योंकि हमसे वादा किया गया था कि हमें उच्च-स्तरीय सुरक्षा दी जाएगी, लेकिन जब हमें उसकी ज़रूरत थी तो वो कहीं नहीं थे". उन्होंने ये भी कहा कि हमले के बाद वे और उनके साथियों को बीच में छोड़ दिया गया और सुरक्षाकर्मी बचाव के लिए जगह तलाश करने में जुट गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एजाज़ बट समेत कई और अधिकारियों ने ब्रॉड के दावे को एक सिरे से ख़ारिज़ करते हुए कहा है कि उनका दावा सरासर ग़लत और बनाया हुआ दावा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक जावेद मियाँदाद ने तो यहाँ तक कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से क्रिस ब्रॉड पर आजीवन पाबंदी लगाने के लिए आग्रह करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें लाहौर हमले के साइड इफ़ेक्ट07 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया वापस पहुँची श्रीलंका की क्रिकेट टीम04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में क्रिकेट पर आईसीसी चिंतित03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा स्थगित05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'लाहौर हमले में एलटीटीई का हाथ नहीं'05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया ये मुंबई जैसा हमला है: पंजाब गवर्नर03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के खिलाड़ियों पर ख़ूनी हमला03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||