|
सरीना को ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की सरीना विलियम्स ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. महिलाओं के सिंगल्स फ़ाइनल में सरीना ने रूस की दिनारा सफ़ीना को 6-0 और 6-3 से मात दी. इस जीत के साथ ही सरीना विलियम्स दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता है जबकि ये उनका 10वाँ ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका की 27 वर्षीय सरीना विलियम्स ने सिर्फ़ 22 मिनट में पहला सेट 6-0 से जीत लिया. रूस की दिनारा सफ़ीना दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँची थी. लेकिन उन पर दबाव शुरू से ही दिख रहा था. पहले सेट में वो सरीना को झेल नहीं पाई और एक गेम भी नहीं जीत पाई. दूसरे सेट में तीसरी वरीयता प्राप्त दिनारा सफ़ीना ने सरीना की सर्विस ब्रेक करके अच्छी शुरुआत की लेकिन सरीना कहाँ हार मानने वाली थी. अच्छा खेल सरीना ने सफ़ीना की सर्विस तो ब्रेक की ही, दूसरा सेट भी 6-3 से जीतकर ख़िताब अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला सिंगल्स का ख़िताब को सरीना ने जीता ही, अपनी बहन वीनस विलियम्स के साथ उन्होंने महिला डबल्स का भी ख़िताब जीतने में सफलता पाई. फ़ाइनल से पहले सरीना और सफ़ीना के बीच छह बार मुक़ाबला हुआ था, जिनमें से पाँच बार सरीना ने जीत हासिल की थी. इतने अच्छे रिकॉर्ड का असर शुरू से ही देखने को मिला. पिछले साल दिनारा सफ़ीना फ़्रेंच ओपन टेनिस के फ़ाइनल में पहुँची थी लेकिन उस समय भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मैच जीतने के बाद सरीना ने सफ़ीना की तारीफ़ की और कहा कि उनका भविष्य काफ़ी अच्छा है. उन्होंने कहा, "सफ़ीना का भविष्य अच्छा है. वो दमदार शॉट लगाती हैं." दूसरी ओर सफ़ीना ने कहा कि सरीना ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने कहा कि कोर्ट पर तो वे बॉल ब्वॉय नज़र आ रही थी. सरीना ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल में हार गए भूपति-नोल्स31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया यूकी ऑस्ट्रेलियन ओपन के जूनियर चैंपियन 31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया मैराथन मैच में जीते नडाल30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में सरीना-सफ़ीना का मुक़ाबला29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-नोल्स फ़ाइनल में पहुँचे29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँचे28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल और सरीना सेमीफ़ाइनल में28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||