BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 अक्तूबर, 2008 को 06:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत की पारी 360 रन पर सिमटी
ज़हीर ख़ान और हरभजन सिंह
ज़हीर ख़ान और हरभजन सिंह ने भारतीय पारी को संभाला

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बंगलौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत की पहली पारी 360 रनों पर सिमट गई.

इस तरह भारत ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के स्कोर के आधार पर 70 रन पिछड़ गया है.

निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन की बदौलत भारत 360 का स्कोर खड़ा कर पाया.

ज़हीर ख़ान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए और वो नाबाद रहे. हरभजन सिंह ने 54 रनों का योगदान दिया.

दूसरी ओर ख़बरें हैं कि कप्तान अनिल कुंबले के कंधे में चोट लग गई हैं और उनका गेंदबाज़ी करना संदिग्ध है.



रविवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने भारतीय निचले क्रम के खिलाड़ियों को जल्दी जल्दी आउट कर दिया.

कप्तान अनिल कुंबले पाँच रन बना पाए और उन्हें वाटसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया गया.
ईशांत शर्मा 6 रन बनाकर क्लार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

इसके पहले हरभजन सिंह ने और ज़हीर ख़ान ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया था और दोनों ने आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 80 रन जोड़े थे.

एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद भारत का मध्यक्रम लड़खड़ा गया था.

भज्जी और ज़हीर के अलावा सहवाग, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली ने भारत की लाज बचाने में मदद की.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर फिर नाकाम रहे और सिर्फ़ 13 रन बनाकर चलते बने. जबकि वीवीएस लक्ष्मण अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल हसी के शतकों की बदौलत 430 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

क्रिकेट'गुरु' ग्रेग के गुर
बंगलौर में गुरू ग्रेग के गुर काम आ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के लिए.
रिकी पोंटिंगफ़ैसले का दबाव
पोंटिंग कहते हैं कि संन्यास की गांगुली की घोषणा से भारत पर दबाव रहेगा.
तेंदुलकर, गांगुली और द्रविड़दबाव दिखता तो है...
गांगुली के संन्यास के दबाव को बंगलौर में महसूस किया नितिन श्रीवास्तव ने.
गांगुली'एक सही फ़ैसला'
श्रीकांत ने सौरभ गांगुली के संन्यास लेने के फ़ैसले का स्वागत किया है.
गांगुलीअलविदा.....दादा
भारतीय क्रिकेट के महाराजा सौरभ गांगुली ने कह दिया अलविदा..
इससे जुड़ी ख़बरें
निचले क्रम ने बचाई भारत की लाज
11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
पहली पारी में भारत की अच्छी शुरुआत
10 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
पहले दिन के हीरो रहे पोंटिंग
09 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
दबाव में खेलेगी भारतीय टीम: पोंटिंग
08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
संन्यास का दबाव दिखता तो है!
08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
संन्यास लूँगा तो बता दूँगा: कुंबले
08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
गांगुली ने सही फ़ैसला किया: श्रीकांत
07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
गांगुली ने संन्यास की घोषणा की
07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>