|
संन्यास लूँगा तो बता दूँगा: कुंबले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अनिल कुंबले ने अपने सन्यास लेने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि जब वह संन्यास लेने का फ़ैसला लेंगे तो बता देंगे. अनिल कुंबले नौ अक्तूबर से बंगलौर में आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये पूछे जाने पर कि सौरभ के बाद क्या वे भी संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं, अनिल कुंबले ने कहा, "मैं हाँ या ना कुछ भी नहीं कहूँगा. जब मैं अपनी अंतिम श्रृंखला खेलूँगा तो आपको बता दूँगा." उन्होंने कहा कि यह इन खिलाड़ियों को ही तय करने देना चाहिए कि वे कब संन्यास लेना चाहते हैं. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह स्वीकार किया कि बंगलौर के मैदान पर यह उनका अंतिम टेस्ट मैच होगा. अनिल कुंबले के सन्यास को लेकर अटकले उस समय लगाई जाने लगीं जब उन्होंने कुछ अख़बारों में लिखे अपने कॉलम में कहा कि अस्ट्रेलिया के साथ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरिज़ के तहत बंगलौर में होने वाला टेस्ट उस मैदान पर उनका अंतिम टेस्ट मैच होगा. सौरभ गांगुली की ओर से मंगलवार को किए गए संन्यास की घोषणा के बाद से अनिल कुंबले के भी सन्यास लेने की अटकले लगाई जाने लगी थीं. अनिल कुंबले ने पहले ही एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले रखा है. वह मीडिया में वरिष्ठ खिलाड़ियों के संन्यास लेने को लेकर लगाई जा रही अटकलों से नाराज़ हैं. पिछले हफ़्ते अनिल कुंबले ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों की आलोचना करते समय थोड़ा ज़िम्मेदारी दिखाएँ. |
इससे जुड़ी ख़बरें कुंबले को मिलेगी गोल्डन बॉल24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले और इशांत शर्मा का फ़िटनेस टेस्ट02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया अनिल कुंबले से ख़फ़ा क्रिकेट बोर्ड12 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया नए नियम के तहत कुंबले की चुनौती24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया कर्स्टन को बीसीसीआई की फटकार04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||