|
पहले दिन के हीरो रहे पोंटिंग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगलौर टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 254 रन बनाए हैं. पहले दिन के हीरो रहे रिकी पोंटिंग जिन्होंने शतक लगाया. रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट जीवन का 36वाँ शतक लगाया. अब वे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 39 शतक से मात्र तीन शतक दूर हैं. वे 123 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हुए. बंगलौर में हो रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ख़राब शुरुआत की. मैच की तीसरी गेंद पर ही मैथ्यू हेडन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. उनका विकेट मिला ज़हीर ख़ान को. उसके बाद कप्तान रिकी पोंटिंग और साइमन कैटिच ने पारी संभाली और काफ़ी संयम के साथ बल्लेबाज़ी की. बल्लेबाज़ी हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने काफ़ी किफ़ायती गेंदबाज़ी की और दोनों बल्लेबाज़ों को परेशान भी किया लेकिन वे विकेट नहीं ले पाए.
साइमन कैटिच और रिकी पोंटिंग ने दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की. कैटिच अच्छा खेल रहे थे लेकिन ईशांत शर्मा ने उन्हें 66 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट जीवन का 36वाँ शतक लगाया. पोंटिंग और हसी ने तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुईय पोंटिंग 123 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए. पहले दिन के आख़िरी ओवर में माइकल क्लार्क 11 रन बनाकर ज़हीर की गेंद पर आउट हुए. चार में से दो विकेट ज़हीर ख़ान ने लिए हैं जबकि ईशांत शर्मा और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट मिले हैं. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून व्हाइट को टीम में जगह दी है. व्हाइट का ये पहला टेस्ट मैच है. भारत ने अपनी टीम में तेज़ गेंदबाज़ी की कमान ज़हीर ख़ान और ईशांत शर्मा को सौंपी है. भारतीय टीम अनिल कुंबले (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान और ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकी पोंटिंग (कप्तान), मैथ्यू हेडन, साइमन कैटिच, माइकल हसी, माइकल क्लार्क, कैमरून व्हाइट, शेन वॉटसन, ब्रैड हैडिन, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन और स्टुअर्ट क्लार्क | इससे जुड़ी ख़बरें दबाव में खेलेगी भारतीय टीम: पोंटिंग08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया संन्यास का दबाव दिखता तो है!08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया संन्यास लूँगा तो बता दूँगा: कुंबले08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने सही फ़ैसला किया: श्रीकांत07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने संन्यास की घोषणा की07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया कैसे कह दिया अलविदा..07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सीनियर्स पर अपनी ही उम्मीदों का दबाव'06 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ये कमज़ोर टीम है: युवराज सिंह06 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||