|
पहली पारी में भारत की अच्छी शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 430 रनों के जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की है. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने बिना किसी विकेट के नुक़सान पर 68 रन बना लिए हैं. बारिश के कारण मैच को कुछ देर पहले ही रोकना पड़ा. वीरेंदर सहवाग 43 और गौतम गंभीर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. सहवाग ने सिर्फ़ 55 गेंद पर सात चौके की मदद से 43 रन बना लिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 430 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की पारी में कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल हसी ने अहम भूमिका निभाई. दोनों ने शतक लगाए. बंगलौर टेस्ट का पहला दिन जहाँ कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम रहा था, वहीं दूसरा दिन माइकल हसी के नाम रहा. हसी ने शानदार शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई. हसी 10वें विकेट के रूप में 146 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से भी दूसरे दिन अपेक्षाकृत अच्छी गेंदबाज़ी हुई. ख़ासकर ईशांत शर्मा और बाद में ज़हीर ख़ान ने शानदार गेंदबाज़ी की. ज़हीर ख़ान ने सबसे ज़्यादा पाँच विकेट लिए जबकि ईशांत शर्मा के खाते में चार विकेट आए. हरभजन सिंह को एक विकेट मिला. कप्तान कुंबले को कोई सफलता नहीं मिल पाई. ऑस्ट्रेलिया की 430 रनों की पारी में माइकल हसी के 146 रनों के अलावा कप्तान रिकी पोंटिंग के 123 रन, साइमन कैटिच के 66 रन, ब्रैड हैडिन के 33 और ब्रेट ली के 27 रन भी शामिल थे. दूसरे दिन का खेल दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था चार विकेट के नुक़सान पर 254 रन. लेकिन जल्द ही शेन वॉटसन के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पाँचवाँ विकेट भी गिर गया.
शेन वॉटसन सिर्फ़ दो रन ही बना पाए. उन्हें ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ब्रैड हैडिन और माइकल हसी ने अच्छी साझेदारी की. छठे विकेट के लिए दोनों ने 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लेकिन हैडिन 33 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट भी ईशांत शर्मा को मिला. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कैमरून व्हाइट नाकाम रहे और सिर्फ़ छह रन ही बना पाए. उनका विकेट भी ईशांत शर्मा को मिला. इसके बाद माइकल हसी और ब्रेट ली स्कोर को 421 रन तक ले गए. लेकिन ब्रेट ली को ज़हीर ख़ान ने 27 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. मिचेल जॉनसन सिर्फ़ एक रन बना पाए जबकि स्टुअर्ट क्लार्क बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे. आख़िरी विकेट के रूप में माइकल हसी 146 रन बनाकर आउट हुए. | इससे जुड़ी ख़बरें पहले दिन के हीरो रहे पोंटिंग09 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया दबाव में खेलेगी भारतीय टीम: पोंटिंग08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया संन्यास का दबाव दिखता तो है!08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया संन्यास लूँगा तो बता दूँगा: कुंबले08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने सही फ़ैसला किया: श्रीकांत07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने संन्यास की घोषणा की07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया कैसे कह दिया अलविदा..07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'सीनियर्स पर अपनी ही उम्मीदों का दबाव'06 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||