|
ओलंपिक में भारत का ऐतिहासिक दिन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ओलंपिक इतिहास में बुधवार का दिन बेहतरीन रहा जहाँ पहलवान सुशील कुमार ने कांस्य पदक जीता और बॉक्सर विजेंदर कुमार का कांस्य पदक पक्का हो गया. पदक तालिका में भारत के नाम के आगे ओलंपिक खेलों में तीन पदक पहली बार दिखाई देंगे. बुधवार को जहां विजेंदर कुमार ने मुक्केबाज़ी के क्वार्टर फ़ाइनल में जीतकर कांस्य पदक सुनिश्चित किया वहीं सुशील कुमार ने कुश्ती में कांस्य पदक जीत लिया. हालांकि पदक की उम्मीद वाले एक अन्य मुक्केबाज़ जितेंदर कुमार हार गए हैं. इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग मे स्वर्ण पदक जीता है. विजेंदर का मैच अखिल कुमार और जिंतेदर कुमार की हार के बाद पूरे भारत को विजेंदर से पदक की उम्मीदें थीं जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया है. 75 किलोग्राम वर्ग में विजेंदर ने बड़ी ही सधी शुरुआत करते हुए इक्वेडोर के मुक्केबाज़ कार्लोस गोंगोरा को 9-4 से हरा दिया. पहले राउंड में विजेंदर ने सधी हुई मुक्केबाज़ी करते हुए दो अंक जुटाए. दूसरे राउंड में भी वो रुक रुक कर मुक्के लगाते रहे और चार अंक जुटा लिए.
तीसरे राउंड में गोंगोरा काफी थके हुए दिखे जिसका फ़ायदा विजेंदर ने उठाया और गोंगोरा को हराने में सफलता प्राप्त की. गोंगोरा को मामूली मुक्केबाज़ नहीं हैं, वे चार बार यूरोपीय चैंपियन रहे हैं. इस जीत के साथ ही विजेंदर सेमी फाइनल में पहुंचे गए हैं और उनका कांस्य पदक पक्का हो गया है, हो सकता है कि अगले मैचों को जीतकर वे रजत या स्वर्ण पदक के दावेदार बन जाएँ. सुशील कुमार की जीत उधर कुश्ती में भारत के सुशील कुमार ने इतिहास दोहराते हुए कांस्य पदक जीत लिया. इससे पहले 1952 में भारत के केडी जाधव ने कांस्य पदक जीता था. सुशील कुमार ने 75 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक के लिए हुए मुक़ाबले में कज़ाखस्तान के पहलवान लियोनिड स्पिरदोनोव को हराया.
सुशील ने इस जीत पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें इस जीत की उम्मीद थी. उनकी जीत के बाद पूरी दिल्ली में जश्न का माहौल देखा गया. सुशील, सतपाल पहलवान के शिष्य हैं. सुशील कुमार के लिए दिल्ली सरकार ने 50 लाख के इनाम की घोषणा की जबकि रेलवे ने 55 लाख और हरियाणा सरकार ने 25 लाख के इनाम की घोषणा की है. जितेंदर की हार जहां विजेंदर कुमार और सुशील कुमार ने पदक सुनिश्चित कर लिए वहीं मुक्केबाज़ जितेंदर कुमार हार गए. जिंतेदर का मुकाबला 51 किलो वर्ग में रुस के जॉर्जी बैलकिनशेन से था. बैलकिनशेन ने तेज़ मुक्केबाज़ी करते हुए जितेंदर कुमार को 15-11 से मात दी. इन तीनों मुक़ाबलों के बीच भारत-श्रीलंका मैच पर भारत में बुधवार को शायद ही किसी ने क्रिकेट की सुध ली, हालाँकि क्रिकेट में भी भारत ने तीन विकेट से जीत हासिल की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||