|
बोल्ट ने 200 मीटर दौड़ भी जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने 200 मीटर दौड़ 19.3 सैकेंड में जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने माइकल जॉनसन का 19.32 सैकेंड का रिकॉर्ड तोड़ा. चूरैंडी मार्टिना को दूसरा और अमरीका के शॉन क्रॉफ़र्ड को तीसरा स्थान मिला. 21 वर्षीय बोल्ट ने कुछ दिन पहले ही 100 मीटर दौड़ भी जीती थी और 9.69 सैकेंड में दौड़ पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. जीत के बाद बोल्ट ने बीबीसी को बताया, "ये अदभुत है. ये सपना सच होने जैसा है. मैं बेहद ख़ुश हूँ." जब उनसे पूछा गया कि क्या वो जॉनसन का रिकोर्ड तोड़ने की मंशा से ही दौड़ में उतरे थे तो बोल्ट का कहना था, "पहले मैं चिंतित था, पर मैने सबसे कहा कि सब कुछ ट्रैक पर देखा जाएगा, मैने यही किया. मैने ये साबित कर दिया कि मेहनत से कुछ भी संभव है." बोल्ट पर आरोप था कि हीट्स के दौरान वे केवल जॉगिंग कर रहे थे पर उस समय उन्होंने कहा था कि वे फ़ाइनल में ग़ज़ब दौड़ेगे और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया. 1984 में कार्ल लुइस के बाद ओलंपिक में 100 और 200 मीटर दोनों दौड़ें जीतने वाले बोल्ट पहले धावक बन गए हैं. साथ ही डॉन क्वेरी के बाद बोल्ट पहले ऐसे धावक हैं जिनके नाम 100 और 200 मीटर दोनों के विश्व रिकॉर्ड एक साथ हैं. जमैका के डॉन क्वेरी ने 1976 में ये रिकॉर्ड बनाया था. छह फ़ीट पाँच इंच लंबे बोल्ट गुरुवार को अपना 22वां जन्मदिन मनाएँगे. वे 4x100 मीटर रिले हीट में भी हिस्सा लेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक20 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारत-श्रीलंका वनडे मैच का स्कोर20 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया नडाल और ऐलिना ने जीते ओलंपिक स्वर्ण17 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया आठवाँ स्वर्ण जीत फ़ेलप्स ने रिकॉर्ड रचा17 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सौ मीटर दौड़ में जमैका का दबदबा17 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सुपरस्टार तैराक को छठा स्वर्ण15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||