|
भारत-श्रीलंका वनडे मैच का स्कोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच पाँच वनडे मैचों की क्रिकेट सिरीज़ का दूसरा मैच बुधवार को दांबुला में खेला जा रहा है. श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले वनडे में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे समय में भारत को एक बुरी ख़बर पहले ही मिल चुकी है कि प्रारंभिक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग चोट के कारण पूरी वनडे सिरीज़ से बाहर हो गए हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने माना है कि पहले मैच में उनसे पिच को पढ़ने में ग़लती हुई थी. लेकिन धोनी को भरोसा है कि युवा खिलाड़ियों की मदद से वो श्रीलंका को हराने में सफल होंगे. धोनी का मानना है, '' श्रीलंका क्रिकेट खेलने के लिए सबसे मुश्किल स्थानों में से एक है, क्योंकि धीमे और कम उछाल वाले विकेट पर आप अधिक रन नहीं बना सकते हैं.'' अभ्यास मैच में युवराज सिंह ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. भारत को युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और धोनी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि भारत श्रीलंका से टेस्ट सिरीज़ 2-1 से हार गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहला एकदिवसीय श्रीलंका की झोली में18 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पहले वनडे में सहवाग का खेलना संदिग्ध17 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया मेंडिस ही एकमात्र ख़तरा नहीं हैं: द्रविड़21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'मुरलीधरन पेश करेंगे असली चुनौती'17 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत एक पायदान नीचे09 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||