|
ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के सुशील कुमार ने 66 किलोग्राम वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में कज़ाखस्तान के पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. कांस्य पदक के लिए हुए 66 किलोग्राम फ्रीस्टाइल मुकाबले में सुशील कुमार ने कजाख़स्तान के लियोनिड स्पिरदोनोव को कड़े मुकाबले में हराया. इससे पहले भारत के केडी जाधव ने कुश्ती में ही कांस्य पदक जीता था. मैच जीतने के बाद एक टीवी चैनल के साथ फोन पर बातचीत में सुशील ने कहा कि वो उन्हें पूरा विश्वास था कि वो अपने प्रतिद्वंदी को हरा देंगे. सुशील कुमार सतपाल पहलवान के शिष्य हैं, सतपाल ख़ुद भी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. उनका कहना था, "कई अधिकारियों ने मेरी मदद की है और मेरे साथ बने रहे यहां भी लोगों ने मेरी मदद की और मुझे उम्मीद थी कि जीतूंगा". सुशील के कोच पीपी सोंधी ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि सुशील ने इतिहास रचा है. उनका कहना था, "सुशील बेहतरीन पहलवान हैं और 1952 में केडी जाधव के बाद उन्होंने इतिहास दोहरा दिया है. मैं बहुत खुश हूं". इसके साथ ही ओलंपिक खेलों में भारत के दो पदक हो गए हैं. इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था. सुशील के जीतते ही विभिन्न राज्य सरकारों ने इनामों की घोषणा कर दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जहां सुशील के लिए 50 लाख के इनाम की घोषणा की है वहीं हरियाणा सरकार ने 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है. रेलवे के कर्मचारी सुशील के लिए रेलवे ने पदोन्नति देने की घोषणा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें सोना लाया भारत का खेल रत्न11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'उसे ख़ुद पर नियंत्रण रखना आता है'11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अभिनव ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अभिनव का ज़बरदस्त स्वागत13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'एक कहावत बन गए अभिनव बिंद्रा'14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देश की अकेली महिला कुश्ती प्रशिक्षक17 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया भारत के खली ने मचाई खलबली07 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||