BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 अगस्त, 2008 को 15:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सौ मीटर दौड़ में जमैका का दबदबा
शैली
सौ मीटर दौड़ में तीनों पदक जमैका ने जीते
जमैका की शैली-ऐन फ़्रेज़र ने सौ मीटर फ़र्राटा दौड़ का ओलंपिक स्वर्ण अपने नाम कर लिया. उनकी हमवतन दो अन्य धाविकाएँ दूसरे नंबर पर रहीं.

दरअसल जमैका ने रविवार को दर्शा दिया कि दुनिया के सबसे तेज़ धावक उसके यहाँ बसते हैं.

फ़्रेज़र ने स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं शेरॉन सिम्पसन और केरॉन स्टीवर्ट दोनों एक ही समय में फिनिश लाइन के पार पहुँची और उन्हें संयुक्त रुप से रजत पदक दिया गया.

दोनों ने 10.98 सैकेंड का समय लिया.

स्वर्ण जीतने के बाद शैली ने कहा, "मैने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा". जबकि शिरोन ने कहा कि जमैका ने तीनों स्थान लेकर इतिहास रचा है.

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में भी जमैका ने भी स्वर्ण पदक जीता था. बोल्ट महज ने 9.69 सेकेंड का समय लेकर शनिवार को स्वर्ण जीता.

यूँ तो एथलेटिक्स में पारंपरिक तौर पर जमैका का दबदबा रहा है लेकिन ओलंपिक में पहले उसने कभी स्वर्ण नहीं जीता था.

अब उसैन बोल्ट सोमवार को 200 मीटर की हीट्स में हिस्सा लेंगे. अभी से अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या वो 1996 में माइकल जॉनसन के रिकॉर्ड को तोड़ सकेंगे.

उसके बाद वे 4x 100 दौड़ में जमैका की टीम का हिस्सा भी रहेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
नडाल और ऐलिना ने जीते ओलंपिक स्वर्ण
17 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
अमरीकी तैराक फ़ेलप्स ने रचा इतिहास
13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>