|
'डोपिंग मामले से बीसीसीआई निपटे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान एक खिलाड़ी के प्रतिबंधित दवाएँ लेने का मामला बीसीसीआई ही निपटाएगा. आईसीसी की गवर्निंड बॉडी ने एक बयान जारी कर कहा है, आईपीएल के दौरान प्रतिबंधित दवा के सेवन का मामला आईसीसी को पता है. आईसीसी के मुताबिक वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला ने उसे डोप टेस्ट के नतीजों के बारे में बता दिया है. परिषद का कहना है, "जब भी आईसीसी सदस्यों द्वारा आयोजित किसी प्रतियोगिता में ऐसा मामला आता है तो ये उस सदस्य की ज़िम्मेदारी होती है कि वे उससे निष्पक्ष तरीके से निपटे. यहाँ ये सदस्य बीसीसीआई है." आईसीसी ने कहा है कि बीसीसीआई इससे कैसे निपटता है, इस पर उसकी नज़र रहेगी ताकि दोषी खिलाड़ी को सज़ा मिल सके. आईसीसी ने अभी इस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया है लेकिन कहा है कि इस बारे में फ़ैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लेना है. उधर एक टेलीविज़न चैनल के साथ बातचीत के दौरान आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी है लेकिन अभी खिलाड़ी का नाम नहीं बताया गया है. मोदी का कहना था कि प्रक्रिया के तहत उक्त खिलाड़ी को सूचित किया जाएगा और उसका बी नमूना टेस्ट के लिए भेजा जाएगा और इस परीक्षण के दौरान खिलाड़ी को मौजूद रहने की अनुमति दी जाएगी. आमतौर पर जब किसी खिलाड़ी के बी सैंपल में भी डोपिंग पाई जाती है तभी उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब और आसिफ़ का रास्ता साफ़05 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने डोपिंग के ख़िलाफ़ संधि स्वीकारी02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया मार्टिना ने संन्यास की घोषणा की01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया डोपिंग को अपराध माना जाए: कार्ल लुइस 07 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल में खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट17 मई, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत एक पायदान नीचे09 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||