|
आईपीएल के दौरान डोपिंग की पुष्टि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् का कहना है कि उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का एक मामला आया है. आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हाल ही में आयोजित आईपीएल के दौरान एक खिलाड़ी को परीक्षण के दौरान पॉजीटिव पाया गया है और इस बारे में विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी ( डब्ल्यूएडीए) ने आईसीसी को सूचित किया है. आईसीसी ने इस खिलाड़ी का नाम नहीं उजागर किया है लेकिन कहा है कि इस बारे में फ़ैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लेना है. आईसीसी के बयान में कहा गया है, '' जब कभी किसी खिलाड़ी को पॉजीटिव पाया जाता है तो डब्ल्यूएडीए द्वारा निर्धारित लेबोरेटरी इस संबंध में डब्ल्यूएडीए और संबंधित आयोजनकर्ता ( इस मामले में आईपीएल) और अंतरराष्ट्रीय संघ ( इस मामले में आईसीसी) को सूचित करता है. '' परिषद का कहना है कि आईपीएल भारत में आयोजित हुआ था और इसकी देखरेख बीसीसीआई के हाथों में है इसलिए इस मामले में आगे की कार्रवाई बीसीसीआई को करनी है. उधर एक टेलीविज़न चैनल के साथ बातचीत के दौरान आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी है लेकिन अभी खिलाड़ी का नाम नहीं बताया गया है. मोदी का कहना था कि प्रक्रिया के तहत उक्त खिलाड़ी को सूचित किया जाएगा और उसका बी नमूना टेस्ट के लिए भेजा जाएगा और इस परीक्षण के दौरान खिलाड़ी को मौजूद रहने की अनुमति दी जाएगी. आमतौर पर जब किसी खिलाड़ी के बी सैंपल में भी डोपिंग पाई जाती है तभी उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब और आसिफ़ का रास्ता साफ़05 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने डोपिंग के ख़िलाफ़ संधि स्वीकारी02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया मार्टिना ने संन्यास की घोषणा की01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया डोपिंग को अपराध माना जाए: कार्ल लुइस 07 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल में खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट17 मई, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत एक पायदान नीचे09 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||