BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 जुलाई, 2008 को 01:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एशिया कप के लिए भिड़ेंगे भारत-श्रीलंका
सहवाग और गंभीर
सहवाग और गंभीर ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है
एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में पहुंची श्रीलंका और भारत की टीमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने की कोशिश करेंगे.

भारत के लिए जहां पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ों ने ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया है वहीं श्रीलंका के बल्लेबाज़ भी पीछे नहीं रहे हैं और ऐसे में दिक्कत गेंदबाज़ों को हो सकती है.

टूर्नामेंट के दौरान सभी पिचें आमतौर पर बल्लेबाज़ी के लिए माकूल रहीं हैं और इन दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों ने खासे रन बनाए हैं.

दोनों ही टीमों के पास बल्लेबाज़ों की बेहतरीन पंक्ति है लेकिन गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण में भारत का प्रदर्शन टूर्नामेंट के दौरान उन्नीस रहा है जो फ़ाइनल में भारी पड़ सकता है.

फ़ाइनल से पहले भारतीय कप्तान ने साफ कहा, ' श्रीलंका बेहतरीन टीम है और हमें कड़े मुक़ाबले की उम्मीद है. इस पिच पर कितना स्कोर सुरक्षित है यह मुश्किल है, शायद 400..'

एशिया कप के फ़ाइनल में ये दोनों टीमें पहले भी छह बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं जिसमें से चार बार श्रीलंका को जीत मिली है और दो मैच बारिश से धुल गए थे.

ऐसे में भारत के लिए जीत प्रतिष्ठा का सवाल बन सकती है.

भारत को फ़ाइनल में एक बार फिर अपने सलामी बल्लेबाज़ों से उम्मीद रहेगी क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में गंभीर और सहवाग का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है.

यही कारण है कि फाइनल से पहले कप्तान धोनी ने कहा कि जिस तरह से सलामी बल्लेबाज़ों ने भारत को शुरुआत दी है अगर वो जारी रही तो मध्य क्रम से दबाव हट जाएगा.

इतना ही नहीं सुरेश रैना, कप्तान धोनी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह ने मौके पर अच्छी बल्लेबाज़ी की है.

ऐसे में श्रीलंका चाहेगा कि उसे स्पिनर मुथ्थैया मुरलीधरन और अजंता मेंडिस अच्छा प्रदर्शन करें. भारत के ख़िलाफ मुरलीधरन का रिकार्ड अच्छा रहा है और टूर्नामेंट की सात पारियों में उन्होंने 28 की औसत से नौ विकेट झटके हैं.

अजंता मेंडिस को तो श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने फ़ाइनल के लिए अपना ट्रंप कार्ड क़रार दिया है और कहा है कि अजंता बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और बड़े मौक़ों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.

बल्लेबाज़ी के मामले में श्रीलंका के पास भारत की तरह ही बेहतरीन बल्लेबाज़ी है.

संघकारा और जयसूर्या अपनी टीम को बेहतरीन ओपनिंग देते रहे हैं और उसके बाद कप्तान महेला जयवर्धने और चमारा सिल्वा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.

दोनों टीमें पहली नज़र में संतुलित और जीत के लिए प्रतिबद्ध दिखती हैं और उम्मीद की जा सकती है फ़ाइनल मुक़ाबला कांटे का हो सकता है.

संभावित टीमें.

श्रीलंका

सनत जयसूर्या, कुमार संघकारा, महेला जयवर्धने ( कप्तान), चमारा कापूगेडेरा, चमारा सिल्वा, तिलकरत्ने दिलशान, चमिंडा वास, नुवान कुलशेखरा, अजंता मेंडिस, मुरलीधरन, दिलहारा फर्नांडो.

भारत

गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, युसुफ पठान, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, इशांत शर्मा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन रैंकिंग में नंबर दो पहुँचे
29 जून, 2008 | खेल की दुनिया
भारत और पाकिस्तान फिर आमने सामने
01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
पाक ने भारत को आठ विकेट से हराया
02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
भारत के लिए करो या मरो की स्थिति
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
शानदार जीत के साथ भारत फ़ाइनल में
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>