BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 मार्च, 2008 को 20:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विजेता भारतीय टीम मुंबई पहुँची
कप के साथ खिलाड़ी
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरानेवाली भारतीय टीम का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही ज़मीन पर मात देने वाली भारतीय टीम गुरुवार सुबह मुंबई पहुँच गई है.

दोपहर बाद दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर टीम का नागरिक अभिनंदन होने वाला है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले योजना बनाई थी कि ऑस्ट्रेलिया में 26 साल बाद त्रिकोणीय सिरीज़ पर कब्जा करने वाली भारतीय टीम का हवाई अड्डे से कोटला मैदान तक विजय जुलूस निकाला जाए, लेकिन बाद में यह योजना रद्द कर दी गई.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम सुबह मुंबई हवाई अड्डे पहुँची.

बाद में टीम के खिलाड़ी चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुँचेंगे. दिल्ली हवाई अड्डे से टीम फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पहुँचेगी, जहाँ उसका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष अरुण जेटली ने पत्रकारों को बताया कि लंबी यात्रा के कारण खिलाड़ियों की थकान और दिल्ली में यातायात की समस्या के कारण विजय जुलूस का कार्यक्रम रद्द किया गया है.

ग़ौरतलब है कि पिछले साल ट्‍वेन्टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का मुंबई में विजय जुलूस निकाला गया था.

हाल ही में कुआलालंपुर में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का भी बंगलौर में मंगलवार को विजय जुलूस निकाला गया था.

स्वागत की तैयारी

राजीव शुक्ला ने बताया कि बीसीसीआई और डीडीसीए ने फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर टीम के नागरिक अभिनंदन का आयोजन किया है.

उन्होंने बताया कि बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार और डीडीसीए के अध्यक्ष अरुण जेटली खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे.

अरुण जेटली ने बताया कि स्वागत समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेंद्र खन्ना भी मौजूद रहेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित शहर से बाहर होने के कारण इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएँगी.

जेटली ने कहा कि जो लोग इस नागरिक अभिनंदन को देखने आना चाहते हैं, उनके लिए फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम के दरवाज़े खुले रहेंगे.

उन्होंने बताया कि नागरिक अभिनंदन के लिए एक विशाल मंच बनाया गया है.

धोनी'जीतना ज़रुरी था'
कप्तान धोनी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीतना ज़रूरी था.
सचिनसचिन 'नंबर वन'
दो यादगार पारियाँ खेल कर सचिन शीर्ष बल्लेबाज़ों की सूची में अव्वल हो गए हैं.
हरभजन सिंहभज्जी की पसंद
माँ के दुलारे भज्जी को खाने में क्या भाता है और कौन सा संगीत है पसंद?
इससे जुड़ी ख़बरें
धोनी के धुरंधरों ने रचा इतिहास
04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट
03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भारत ने जीता पहला फ़ाइनल मुक़ाबला
02 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'शानदार रही सचिन और रोहित की पारी'
02 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
श्रीलंका को हराकर भारत फ़ाइनल में
25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>