|
भारत के सामने विशाल चुनौती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबोर्न टेस्ट में भारत को जीतने के लिए 499 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. मेज़बान टीम ने दूसरी पारी 351 रनों पर घोषित कर दी. भारत ने इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन के खेल के अंत तक बिना कोई विकेट गँवाए छह रन बना लिए हैं. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी बिना विकेट के 32 रनों से आगे बढ़ाई. हरभजन ने मैथ्यू हेडन को 47 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. कप्तान रिकी पोंटिंग फिर सस्ते में सिर्फ़ तीन रन बना कर हरभजन के शिकार हुए. छह रनों के अंतराल पर दो विकेट चटकाने के बाद हरभजन ने कुछ उम्मीद जगाई. इसके बाद फिल जैक्स को कुंबले ने अपनी ही गेंद पर लपका. उन्होंने 51 रन बनाए. माइक हसी 36 रन बनाकर आरपी सिंह का शिकार बने. लेकिन एंड्र्यू साइमंड्स और माइकल क्लार्क ने भारतीय मंसूबों पर पानी फेरते हुए 82 रनों की साझीदारी कर दी. साइमंड्स को ज़हीर ख़ान ने 44 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया. कठिन चुनौती इसके बाद माइकल क्लार्क 73 रनों की शानदार पारी खेल कर स्टंप आउट हो गए. मेज़बानों का सातवाँ विकेट एडम गिलक्रिस्ट के रुप में गिरा जिन्हें हरभजन सिंह ने आउट किया.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 343 रन बनाए थे और भारतीय पारी सिर्फ़ 196 पर सिमट गई थी. इस तरह पहली पारी की लीड को जोड़ दिया जाए भारत के सामने जीतने के लिए 499 रनों की चुनौती है और दो दिनों का खेल अभी बाकी है. दूसरी पारी में राहुल द्रविड़ तीन और वसीम जाफ़र दो रन बनाकर नाबाद हैं. इस टेस्ट मैच को बचाने का सारा दारोमदार अब भारतीय बल्लेबाज़ों पर है क्योंकि मेलबोर्न के इस पिच पर चौथी पारी में लगभग 500 रनों का स्कोर खड़ा करना बेहद मुश्किल होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट पर 337 रन25 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय टीम के लिए सुनहरा अवसर25 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली का सौवाँ टेस्ट25 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मैं ओपनिंग के लिए भी तैयार हूँ: द्रविड़20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया में होगा यादगार प्रदर्शन'20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया बारिश के कारण अभ्यास मैच रद्द21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर में अभी काफ़ी दम बाक़ी है: वार्न21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लक्ष्मण का फ़ॉर्मूला24 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||