|
भारत की पारी 196 पर सिमटी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेलबोर्न टेस्ट में दूसरे दिन भारतीय पारी 196 रन पर समाप्त हो गई है. भारत की और से तेंदुलकर ने सर्वाधिक 62 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुक़सान के 32 रन बना लिए हैं. मैथ्यू हेडन 22 और फिल जैक्स 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 179 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 343 बनाए थे. भारत की ओर से सर्वाधिक 62 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए. युवराज सिंह और धोनी तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. सचिन तेंदुलकर ने जब पारी को संभाला था और लग रहा था कि वो बड़ा स्कोर बनाएँगे, पर 62 रन के स्कोर पर वो क्लार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारत के दोनों प्रारंभिक बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जल्दी पवेलियन लौट गए थे. वसीम जाफ़र ब्रेट ली की गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए. राहुल द्रविड़ ने बेहद धीमी बल्लेबाज़ी की और वे 66 गेंदों पर पाँच रन बनाकर आउट हो गए. एक समय लग रहा था कि वीवीएस लक्ष्मण जम रहे हैं लेकिन वो भी 26 रन बनाकर ब्रेट ली की गेंद का शिकार बन गए. अपना सौवाँ टेस्ट मैच खेल रहे सौरभ गांगुली भी 43 रन बनाकर हॉग की गेंद पर बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टुअर्ट क्लार्क ने 28 रन देकर भारत के चार विकेट लिए. ब्रेट ली ने 46 रन देकर चार विकेट लिए. इसके पहले दूसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की पारी जल्द ही सिमट गई. जब उनके स्कोर में छह रन ही जुड़े थे, उस वक्त उनका अंतिम विकेट गिर गया. ज़हीर खान ने स्टुअर्ट क्लार्क को हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया जिसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 343 रनों पर सिमट गई. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 337 रन बनाए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट पर 337 रन25 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय टीम के लिए सुनहरा अवसर25 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली का सौवाँ टेस्ट25 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मैं ओपनिंग के लिए भी तैयार हूँ: द्रविड़20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया में होगा यादगार प्रदर्शन'20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया बारिश के कारण अभ्यास मैच रद्द21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर में अभी काफ़ी दम बाक़ी है: वार्न21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लक्ष्मण का फ़ॉर्मूला24 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||