|
ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट पर 337 रन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेलबार्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर नौ विकेट खोकर 337 रन बनाए हैं. गेदबाज़ मिशेल जॉनसन और स्टुअर्ट क्लार्क की जोड़ी अब भी जमी हुई है. भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने पाँच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की धुआँधार शुरुआत पर ब्रेक लगाया. इसके पहले रिकी पोंटिंग ने भारत के ख़िलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोटिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वो बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे क्योंकि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल है. प्रारंभिक बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन 124 रनों के निजी स्कोर पर ज़हीर की गेंद पर द्रविड़ के हाथों कैच आउट हुए. इसके पहले फिल जैक्स 66 रन बनाकर कुंबले की गेंद पर धोनी के हाथों स्टंप आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग कोई कमाल नहीं दिखा पाए और ज़हीर ख़ान ने उन्हें चार के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. माइकल हसी भी नहीं चल पाए और उन्हें दो के निजी स्कोर पर कुंबले ने पगबाधा करार करवा दिया. क्लार्क आरपी सिंह की गेंद का निशाना बने, उन्हें 20 के स्कोर पर लक्ष्मण ने कैच किया. साइमंड्स को भी कुंबले ने 24 के स्कोर पर चलता कर दिया. कुंबले ने फिल जैक्स, माइक हसी, एंड्र्यू साइमंड्स, एडम गिलक्रिस्ट और ब्रेट ली के विकेट लिए. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान ने तीन विकेट और आरपी सिंह ने एक विकेट लिया. लेकिन हरभजन सिंह को कोई सफलता नहीं मिली है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जहाँ स्पिनर के तौर पर ब्रैड हॉग को जगह दी है वहीं भारतीय टीम में कप्तान कुंबले और हरभजन सिंह शामिल हैं. टीम में सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और इंग्लैंड में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके दिनेश कार्तिक को जगह नहीं मिली है. राहुल द्रविड़ जाफ़र के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने वाले हैं. दोनों टीमें इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया पीए जैक्स, मैथ्यू हेडन, रिकी पॉटिंग (कप्तान), माइक हसी, एम क्लार्क, ए साइमंड्स, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रैड हॉग, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन, स्टुअर्ट क्लार्क भारत अनिल कुंबले (कप्तान), वसीम जाफ़र, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, , हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, रूद्र प्रताप सिंह, |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम के लिए सुनहरा अवसर25 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली का सौवाँ टेस्ट25 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मैं ओपनिंग के लिए भी तैयार हूँ: द्रविड़20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया में होगा यादगार प्रदर्शन'20 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया बारिश के कारण अभ्यास मैच रद्द21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर में अभी काफ़ी दम बाक़ी है: वार्न21 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लक्ष्मण का फ़ॉर्मूला24 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||