|
ओवल में भारत मज़बूत स्थिति में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक चार विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं. भारत ने ओवल में खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. भारत की ओर से पारी की शुरूआत की दिनेश कार्तिक और वसीम जाफ़र ने, दोनों ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को 62 रन तक पहुँचाया. पहला विकेट वसीम जाफ़र के तौर पर 14वें ओवर में गिरा, जाफ़र का निजी स्कोर था 35 रन. वे एंडरसन की गेंद पर केविन पीटरसन के हाथों लपक लिए गए. उनके बाद आए कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की और 101 गेंदों पर 55 रन बनाए, वे भी एंडरसन का शिकार बने. जब राहुल द्रवि़ड़ आउट हुए तो भारत का कुल स्कोर था 189 रन. भारत को मज़बूत शुरुआत देने वाले कार्तिक काफ़ी देर तक डटे रहे, उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन शतक बनाने से चूक गए, 91 रन के निजी स्कोर पर उनका विकेट साइडबॉटम को मिला. तीसरे विकेट के तौर पर कार्तिक जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 199 तक पहुँच चुका था. इसके बाद भारत के दो स्टार बल्लेबाज़ क्रीज़ पर थे, सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 77 रन जोड़े. भारत का चौथा विकेट 79वें ओवर की पाँचवी गेंद पर गिरा जब सौरभ गांगुली कॉलिंगवुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जब गांगुली आउट हुए तो उनका निजी स्कोर था 37 और भारत का कुल स्कोर था 276 रन. भारतीय पारी की कमान दिन का खेल का ख़त्म होने तक वीवीएस लक्ष्मण और सचिन के हाथ में है, लक्ष्मण 20 और सचिन 48 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए यह मैच अहम है क्योंकि तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत एक मैच जीतकर आगे है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था. अगर भारत यह मैच जीत जाता है या ड्रॉ भी कर लेता है तो यह 21 वर्षों में पहली बार होगा कि भारतीय टीम इंग्लैंड को उसकी धरती पर क्रिकेट सिरीज़ हराएगी. इंग्लैंड : माइकल वॉन (कप्तान), एलिएस्टर कुक, एंड्रू स्ट्रॉस, केविन पीटरसन, पॉल कॉलिंगवुड, इयन बेल, मैट प्रायर, रेयान साइडबॉटम, जेम्स एंडरसन, मॉंटी पानेसर, ट्रेमलेट, क्रिस ब्रोड भारत: राहुल द्रविड़ (कप्तान), दिनेश कार्तिक, वसीम जाफ़र, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, श्रीसंत, आरपी सिंह, युवराज सिंह और राणादेब बोस. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||