|
भारतीय गेंदबाज़ों ने कारनामा दिखाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के साथ दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज़ों ने कारनामा दिखाया है और 169 रन देकर सात विकेट गिरा दिए हैं. हालांकि मैदान में पानी भरा होने के कारण स्थानीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे तक खेल शुरु नहीं हो सका था. आशंका जताई जा रही थी कि शुक्रवार का खेल हो ही नहीं सकेगा लेकिन खेल शुरु हुआ और टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन जैसे ही खेल शुरु हुआ अपने शुरुआती ओवरों में ज़हीर ख़ान ने दो विकेट झटक लिए. आरपी सिंह की बेहतरीन इनस्विंगर ने केविन पीटरसन का विकेट लिया. हालांकि एलेस्टेयर कुक और कॉलिंगवुड ने 50 रनों की साझेदारी की लेकिन दोनों को तीसरे ओवर में ही जुदा होना पड़ा. इयान बेल को ज़हीर ने अपना तीसरा शिकार बनाया. बल्लेबाज़ों के लिए दूसरे टेस्ट का पहला दिन किसी भी समय आसान नहीं दिखा. अपने गुडलेंथ गेंदों से ज़हीर ने बल्लेबाज़ों को शुरु से ही मुश्किल में रखा और शुरुआती पाँच ओवरों में ही दो विकेट चटका दिए. लॉर्ड्स टेस्ट में 96 रन बनाने वाले स्ट्रॉस पहले स्लिप पर लपक लिए गए और फिर इसी तरह से वॉगन पेवेलियन लौटे. श्रीसंत शुरु में मँहगे साबित होते हुए दिखे और उन्हें विकेट भी नहीं मिला था लेकिन उनकी एक गेंद ने कॉलिंगवुड के बल्ले का भीतरी किनारा लिया और सीधे स्टंप पर जा लगा. कुक को गांगुली ने पेवेलियन भेजा, जिसने अब तक के खेल में टीम के लिए सर्वाधिक 43 रन जोड़े हैं. जबकि प्रायर कुंबले के शिकार बने. खेल ख़त्म होने के समय ट्रेमलेट और साइडबॉटम मैदान पर थे. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर होगी भारतीय बल्लेबाज़ों की परीक्षा27 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल 24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया एक सपने का चकनाचूर होना....23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बारिश ने इंग्लैंड को जीत से वंचित किया23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर पहुँचे तीसरे नंबर पर21 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सिरीज़ का कार्यक्रम19 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||