BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 जुलाई, 2007 को 19:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय गेंदबाज़ों ने कारनामा दिखाया
ज़हीर ख़ान
ज़हीर ख़ान की गुडलेंथ गेंदों ने कहर ढाया
इंग्लैंड के साथ दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज़ों ने कारनामा दिखाया है और 169 रन देकर सात विकेट गिरा दिए हैं.

हालांकि मैदान में पानी भरा होने के कारण स्थानीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे तक खेल शुरु नहीं हो सका था.

आशंका जताई जा रही थी कि शुक्रवार का खेल हो ही नहीं सकेगा लेकिन खेल शुरु हुआ और टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

लेकिन जैसे ही खेल शुरु हुआ अपने शुरुआती ओवरों में ज़हीर ख़ान ने दो विकेट झटक लिए.

आरपी सिंह की बेहतरीन इनस्विंगर ने केविन पीटरसन का विकेट लिया.

हालांकि एलेस्टेयर कुक और कॉलिंगवुड ने 50 रनों की साझेदारी की लेकिन दोनों को तीसरे ओवर में ही जुदा होना पड़ा.

इयान बेल को ज़हीर ने अपना तीसरा शिकार बनाया.

बल्लेबाज़ों के लिए दूसरे टेस्ट का पहला दिन किसी भी समय आसान नहीं दिखा.

अपने गुडलेंथ गेंदों से ज़हीर ने बल्लेबाज़ों को शुरु से ही मुश्किल में रखा और शुरुआती पाँच ओवरों में ही दो विकेट चटका दिए.

लॉर्ड्स टेस्ट में 96 रन बनाने वाले स्ट्रॉस पहले स्लिप पर लपक लिए गए और फिर इसी तरह से वॉगन पेवेलियन लौटे.

श्रीसंत शुरु में मँहगे साबित होते हुए दिखे और उन्हें विकेट भी नहीं मिला था लेकिन उनकी एक गेंद ने कॉलिंगवुड के बल्ले का भीतरी किनारा लिया और सीधे स्टंप पर जा लगा.

कुक को गांगुली ने पेवेलियन भेजा, जिसने अब तक के खेल में टीम के लिए सर्वाधिक 43 रन जोड़े हैं. जबकि प्रायर कुंबले के शिकार बने.

खेल ख़त्म होने के समय ट्रेमलेट और साइडबॉटम मैदान पर थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल
24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
एक सपने का चकनाचूर होना....
23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन तेंदुलकर पहुँचे तीसरे नंबर पर
21 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>