|
लॉर्ड्स टेस्ट का स्कोरकार्ड देखिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट सिरीज़ की शुरुआत हो रही है. लॉर्ड्स में हुए पिछले 14 टेस्ट मैचों में सिर्फ़ एक में ही भारत विजयी रहा है. इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. इस बार इंग्लैंड के लिए मुश्किल की बात ये है कि इस टेस्ट मैच में एंड्रयू फ़्लिंटफ़, स्टीव हार्मिसन और मैथ्यू होगर्ड नहीं खेल रहे हैं. वैसे वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में 3-0 से मिली जीत के कारण इंग्लैंड की टीम उत्साह से भरी हुई है. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर ही पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और मौजूदा कप्तान राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. सचिन तेंदुलकर भी इस समय अच्छे फ़ॉर्म में हैं. अभी तक उन्होंने लॉर्ड्स में सैकड़ा नहीं लगाया है. वे चाहेंगे कि इस बार शतक लगाकर अपना ये अरमान भी पूरा करें. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर (उप कप्तान), सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीवीएस लक्ष्मण, वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक, ज़हीर ख़ान, अनिल कुंबले, एस श्रीसंत, आरपी सिंह. इंग्लैंड की टीम माइकल वॉन (कप्तान), एंड्रयू स्ट्रॉस, एलेस्टर कुक, केविन पीटरसन, पॉल कॉलिंगवुड, इयन बेल, मैथ्यू प्रॉयर, जेम्स एंडरसन, रयान साइडबॉटम, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर |
इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट से पहले अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन ने बनाए शानदार 171 रन14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया अपने हीरो को आउट करना चाहते हैं मोंटी13 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत से कड़ा मुक़ाबला होगा: वॉन11 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेंटी-20 टीम में सचिन, सौरभ नहीं07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने सीरीज़ पर कब्ज़ा किया01 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने दक्षिण अफ्रीका से हिसाब बराबर किया29 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||