|
एसी मिलान बना चैम्पियंस लीग विजेता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ुटबॉल की यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फ़ाइनल में इटली के क्लब एसी मिलान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के लिवरपूल को 2-1 से हरा दिया. इस तरह एसी मिलान ने सातवीं बार यूरोपीय कप जीत कर इतिहास बना दिया है. एथेंस में खेले गए फ़ाइनल में एसी मिलान की ओर से फ़िलिपो इन्ज़ाग़ी ने दोनों गोल किए. लिवरपूल की ओर खेल के आख़िरी क्षण में डर्क क्यूट ही एकमात्र गोल कर पाए. दोनों टीमों में जाने-माने खिलाड़ी खेलते हैं. एसी मिलान में ब्राज़ील के काका हैं तो लिवरपूल की टीम में इंग्लैंड के जाने-माने खिलाड़ी स्टीवन जेरार्ड हैं. हालांकि इस मैच में दोनों ही खिलाड़ी गोल नहीं कर पाए. पुराना हिसाब इस हार के साथ ही एसी मिलान ने लिवरपूल से 2005 के फ़ाइनल का हिसाब चुकता कर लिया है. तुर्की में खेले गए उस फ़ाइनल में लिवरपूल हाफ़ टाइम तक 3-0 से पिछड़ रहा था लेकिन बाद में तीन गोल कर वह बराबरी पर आ गया था. उसके बाद फ़ैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ जिसमें लिवरपूल ने एसी मिलान को 3-2 से हराकर चैम्पियंस लीग ट्रॉफ़ी जीत ली थी. इस बार एसी मिलान ने ब्रिटेन के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-0 से हराकर चैम्पियंस लीग के फ़ाइनल में प्रवेश किया था. दूसरी ओर लिवरपूल चेल्सी को हरा कर फ़ाइनल में पहुँचा था. मिलान इटली के उन चुनिंदा क्लबों में से एक है जो पिछले साल मैच फिक्सिंग के घेरे में आ गए थे. इतालवी फ़ुटबॉल अधिकारियों ने पहले उन्हें चैम्पियंस लीग में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. बाद में इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ क्लब की अपील मंज़ूर कर ली गई और तीसरे दौर से उसने इस टूर्नामेंट में भाग लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें मैनचेस्टर यूनाइटेड बना चैम्पियन06 मई, 2007 | खेल डेम्पो ने फिर जीती राष्ट्रीय फ़ुटबॉल लीग19 मई, 2007 | खेल रियाल मैड्रिड बना सबसे धनी क्लब08 फ़रवरी, 2007 | खेल सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी बने कैनावारो19 दिसंबर, 2006 | खेल बांग्लादेश में भव्य स्वागत हुआ ज़िदान का09 नवंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड टीम से बाहर हुए डेविड बेकम11 अगस्त, 2006 | खेल ज़िदान पर पाबंदी और जुर्माना20 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||