|
'ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका से डर नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि शनिवार को होने वाले विश्व कप फ़ाइनल में उन्हें श्रीलंका की टीम से कोई डर नहीं है. सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का सामना तो किया था और सात विकेट से करारी शिकस्त भी दी थी. लेकिन श्रीलंका ने उस मैच में अपने तीन शीर्ष गेंदबाज़ों को नहीं उतारा था. मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के बिना ही श्रीलंका ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था. श्रीलंका के विश्व कप अभियान में इन तीनों शीर्ष गेंदबाज़ों की अहम भूमिका रही है. ख़ास तौर पर लसिथ मलिंगा और मुथैया मुरलीधरन की. अभी तक इन तीन शीर्ष गेंदबाज़ों ने विश्व कप में कुल मिलाकर 52 विकेट लिए हैं. फ़ायदा सुपर-8 के मैच में अपने तीन शीर्ष गेंदबाज़ों के बिना उतरने के श्रीलंका के फ़ैसले की आलोचना भी हुई थी. रिकी पोंटिंग ने कहा, "श्रीलंका के पास मौक़ा था कि वे अपनी पूरी शक्ति के साथ उतरते लेकिन उन्होंने ऐसा ना करने का फ़ैसला किया. सेमी फ़ाइनल में उन्होंने काफ़ी अच्छा खेल दिखाया." रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया कि श्रीलंका के तीनों स्टार गेंदबाज़ बहुत कुछ कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि मुरलीधरन क्या कर सकते हैं. हम जानते हैं कि चमिंडा वास बहुत अच्छे गेंदबाज़ हैं. लेकिन हमारे पास भी तैयारी के लिए कुछ दिन बचे हैं." ऑस्ट्रेलिया ने सेमी फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका को सात विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप में लगातार 28 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है. रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस विश्व कप में उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और अच्छे-ख़ासे अंतर से मिली जीत के कारण टीम का भरोसा बढ़ा है. पोंटिंग ने कहा कि उनके कई खिलाड़ी अच्छे फ़ॉर्म में हैं और उन्हें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी फ़ाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. दूसरी ओर श्रीलंका के कई खिलाड़ी भी फ़ॉर्म में हैं. कप्तान महेला जयवर्धने ने सेमी फ़ाइनल में शतक लगाया था और सनत जयसूर्या का फ़ॉर्म भी अच्छा चल रहा है. लेकिन पोंटिंग का कहना है कि बारबाडोस की विकेट से उनके गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें कांटे या बिना कांटे का मैच26 अप्रैल, 2007 | खेल सचिन को रिटायर होना चाहिएः अमरनाथ25 अप्रैल, 2007 | खेल पाक टीम के कोच के लिए विज्ञापन25 अप्रैल, 2007 | खेल फ्लेमिंग ने छोड़ी वनडे की कप्तानी25 अप्रैल, 2007 | खेल फ़ाइनल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच25 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर का शव परिवार को सौंपा जाएगा24 अप्रैल, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड को रौंदकर श्रीलंका फ़ाइनल में24 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||