BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 अप्रैल, 2007 को 02:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ्लेमिंग ने छोड़ी वनडे की कप्तानी
स्टीफन फ़्लेमिंग
फ़्लेमिंग की कप्तानी में दो बार विश्व कप सेमी फाइनल में पहुंची है न्यूज़ीलैंड
विश्व कप के सेमीफाइनल मे श्रीलंका से मिली करारी हार के बाद न्यूज़ीलैंड़ के कप्तान स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने एकदिवसीय मैचों की कप्तानी से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

फ्लेमिंग ने मैच के बाद स्वीकार किया कि खेल के हर मामले में श्रीलंका ने उन्हें पछाड़ दिया.

उन्होंने कहा ' यह दर्शाता है कि कौन सी टीम में कितना दम है.जीत का अंतर सही रहा है. श्रीलंका के पास ऐसे खिलाड़ी थे जो बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. वो अच्छा खेले. उनकी गेंदबाज़ी ज़बर्दस्त रही.'

पिछले दस वर्षों से न्यूज़ीलैंड की कप्तानी कर रहे फ्लेमिंग 280 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं. उनका कहना था कि श्रीलंका की गेंदबाज़ी न्यूज़ीलैंड से बहुत बेहतर रही.

उन्होंने कहा ' लसित मलिंगा और चमिंडा वास की नए गेंद से गेंदबाज़ी का कोई जवाब नहीं और उसके बाद मुरलीधरन की स्पिन गेंदबाज़ी. हमने मुरलीधरन के ख़िलाफ़ आक्रामक होने की कोशिश की लेकिन वो महान गेंदबाज़ हैं. '

फ्लेंमिंग का कहना था कि अगर वो श्रीलंक का स्कोर 250 तक रोक पाते तो शायद न्यूज़ीलैंड की जीत की संभावना थी.

 मलिंगा और चमिंडा वास की नए गेंद से गेंदबाज़ी का कोई जवाब नहीं और उसके बाद मुरलीधरन की स्पिन गेंदबाज़ी. हमने मुरलीधरन के ख़िलाफ़ आक्रामक होने की कोशिश की लेकिन वो महान गेंदबाज़ हैं
फ़्लेमिगं, न्यूज़ीलैंड कप्तान

उनका कहना था 'हमें लगता था कि अंतिम के दस ओवर में हम अच्छा खेलते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमारी गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण स्तरीय नहीं रहा. '

फ्लेमिंग के अनुसार विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें सबसे मज़बूत हैं और ऐसे में तीसरे या चौथे नंबर पर आना बेहतर परिणाम है.

न्यूज़ीलैंड की टीम 1999 में भी विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी.

कप्तानी छोड़ने के मसले पर फ़्लेमिंग का कहना था ' मैं पिछले कुछ समय से इस पर विचार कर रहा था. आज के मैच का इससे कोई सीधा संबंध नहीं है. मैं चाहता था कि विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ूं. '

नए कप्तान के साथ टीम में रहने की संभावनाओं के बारे मे वो कहते हैं कि अगर आप कप्तान नहीं हैं तो आप अधिक ऊर्जा के साथ अपनी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी पर ध्यान लगा सकते हैं.

वो कहते हैं ' मैं कुछ ऐसे आकड़े बनाना चाहूंगा जो मैं बना सकता हूं. '

कहा जा रहा है कि फ़्लेमिंग के बाद डैनियल वेटोरी के हाथों में न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी सौपी जा सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>