|
आज न्यूज़ीलैंड-श्रीलंका आमने-सामने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप सेमीफ़ाइनल में आज न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका आमने-सामने होंगे. न्यूज़ीलैंड विश्व कप फ़ाइनल में पहुँचने की भूख मिटाने की कोशिश करेगा. हालाँकि सुपर आठ मुक़ाबले में श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को धूल चटा दी थी और इस लिहाज से उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है. सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा और महेला जयवर्धने की बल्लेबाज़ी कीवियों के आक्रमण का सामना करने में सक्षम है. तो दूसरी ओर लसिथ मलिंगा, मुथैया मुरलीधरन और चामिंडा वास विपक्षी बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं. इस मैच में श्रीलंका पूरे दम-खम के साथ मैदान पर उतरेगा. सुपर आठ में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मलिंगा, मुरली और वास को आराम देने के फ़ैसले के बाद आलोचनाओं का शिकार हुई श्रीलंकाई टीम इस बार कोई गलती दोहराना नहीं चाहेगी. न्यूज़ीलैंड उधर न्यूज़ीलैंड की टीम भी शेन बॉंड और जैकब ओरम की वापसी के बाद मजबूत चुनौती पेश करेगी. न्यूज़ीलैंड के कप्तान स्टीफ़न फ़्लेमिंग फॉर्म में चल रहे हैं और मध्य क्रम में स्कॉट स्टायरिश गेंदबाज़ी के अलावा बल्ले से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं.
दोनों टीमों में से किसी को भी इस विश्व कप में सबाइना पार्क में खेलने का अनुभव नहीं मिला है. इस लिहाज़ से विकेट पर भी सबकी नज़र होगी. जैकब ओरम ने इस पर कहा, "अगर ये बात है तो हम उनकी कलई खोल देंगे. मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि वे बाउंस नहीं संभाल सकते लेकिन उपमहाद्वीप की बाकी टीमों की तरह वे यहाँ के मिज़ाज से अपरिचित होंगे." श्रीलंकाई कप्तान जयवर्धने ने इसका जवाब देते हुए कहा, "दुनिया के किसी भी क्रिकेटर की तरह हमारे बल्लेबाज़ों को भी भी बाउंसी विकेट पर खेलने में आनंद आता है जब गेंद बल्ले पर आ रही हो. इसके अलावा ऐसी परिस्थितियों के लिए हमारे पास गेंदबाज़ी आक्रमण भी मौजूद है." टीम न्यूज़ीलैंड: स्टीफन फ़्लेमिंग (कप्तान) पीटर फुल्टन, रोस टेलर, स्कॉट स्टायरिश, क्रेग मैकमिलन, जैकब ओरम, ब्रैंडन मैकुलम, डेनियल वेटोरी, जेम्स फ़्रैंकलिन, शेन बॉंड, जीतन पटेल, हामिश मार्शल, एम गिलेस्पी, सी मार्टिन, एम मैसन श्रीलंका: महेला जयवर्धने (कप्तान) सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, चमारा सिल्वा, तिलकरत्ने दिलशान, रसेल आर्नोल्ड, चामिंडा वास, फ़रवीज़ महरूफ़, लसिथ मलिंगा, मुथैया मुरलीधरन, दिल्हारा फर्नांडो, मर्वन अटापट्टू, एन कुलशेखरा, एम बंदारा |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका ने आयरलैंड को हराया18 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया का विजय अभियान जारी16 अप्रैल, 2007 | खेल श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को हराया12 अप्रैल, 2007 | खेल रोमांचक मुक़ाबले में इंग्लैंड दो रन से हारा04 अप्रैल, 2007 | खेल वेस्टइंडीज़ की लगातार तीसरी हार01 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||