|
अटकलें लगाए विपक्ष: राहुल द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने शनिवार को बंग्लादेश के साथ होने वाले अपने वर्ल्ड कप मैच के लिए चुनी गई अपनी टीम फ़िलहाल गुप्त रखने का फ़ैसला किया है. कप्तान राहुल द्रविड ने बीबीसी को बताया वो विरोधी को अटकलें लगाने पर मजबूर करना चाहते हैं. आम तौर पर टीमें मैच से एक दिन पहले शाम तक अपने आख़िरी 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर देती हैं लेकिन भारत के इस फ़ैसले से ज़ाहिर है वो बंग्लादेश को हल्के ढंग से नहीं ले रहा. राहुल द्रविड ने बीबीसी को बताया, हमने फ़ैसला कर लिया है कि हम किस किस को मैदान पर उतारेंगे लेकिन वो नाम हम अभी नहीं बताना चाहते. उन्हें अनुमान लगा कर अलग अलग रणनीतियाँ बनाने दीजिए. द्रविड का कहना था कि भारत बंग्लादेश के ख़िलाफ़ क़रीब दो साल से वनडे मैच नहीं खेला है लेकिन वो उनके मैचों के वीडियो देख कर तैयारी कर रहे हैं. जीत की आस द्रविड ने कहा, पिछली बार हम उनके ख़िलाफ़ उन्हीं की ज़मीन पर शायद 2005 में खेले थे. हम वो सीरीज़ 2-1 से जीत गए थे लेकिन उन्होंने हमें एक मैच में हरा दिया था. हमें पता है उनकी टीम ने पिछले कुछ समय में काफ़ी तरक़्क़ी की है और हम पूरी सावधानी के साथ मैदान में उतरेंगे. द्रविड ने माना कि अगर बंग्लादेश के ख़िलाफ़ ज़रा भी ढील दी गई तो वो आपको हैरान कर सकते हैं. द्रविड ने बीबीसी को बताया, "ये बात अहम नहीं है कि बंग्लादेश पर कितनी बड़ी जीत हासिल की जाए, पर महत्वपूर्ण ये है कि हम अच्छा प्रोफ़ेशनल क्रिकेट खेलें और पहली गेंद डाले जाने से ही पूरी जान लगा दें." द्रविड ने कहा, "अगर ये पाँच मैचों की सिरीज़ होती तो एक मैच हारने पर आपके पास वापसी करने का मौक़ा होता है लेकिन विश्व कप में तो एक ही मैच मिलता है जिसमें अगर आप चूक गए तो वहाँ से वापसी का कोई रास्ता नहीं होता." द्रविड ने ये भी कहा कि एक अरब से ज़्यादा लोगों की उम्मीदों को उन पर दबाव नहीं है बल्कि उनकी टीम तो इसे इतने सारे लोगों को ख़ुशी देने के एक मौक़े के रूप में देखती है. | इससे जुड़ी ख़बरें ...तो कैन छोड़ देंगे सचिन का कैच 14 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप क्रिकेट की रंगारंग शुरुआत11 मार्च, 2007 | खेल 'विश्व कप में खेलने का पूरा भरोसा था'10 मार्च, 2007 | खेल भारतीय क्रिकेट का सुनहरा पल08 मार्च, 2007 | खेल 'हम भी किसी से कम नहीं'06 मार्च, 2007 | खेल लारा को 'बेहतरीन विदाई' की उम्मीद05 मार्च, 2007 | खेल मुझ पर कोई दबाव नहीं है:सचिन04 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||