BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 फ़रवरी, 2007 को 19:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
...अब मैं क्रिकेट नहीं खेलता

क्रिकेट
क्रिकेट को लेकर काफ़ी खट्टे-मीठे अनुभव हैं
मेरे जीवन में क्रिकेट की शुरुआत हुई एक रुपए में मेले में मिलने वाले प्लास्टिक के बैट-बॉल से. लड़खड़ाते क़दमों से आंगन में गिरते हुए इसे खेलना बहुत ही मज़ेदार था.

पता नहीं इतना मज़ा सचिन को भी आज का खेल खेलते हुए आ पाता होगा या नहीं. फिर बड़े हुए और फ़ुटबॉल, गुल्ली-डंडा, बैडमिंटन और हॉकी पर भी हाथ साफ़ किया.

पिताजी हॉकी के अच्छे खिलाड़ी थे इसलिए क्रिकेट को ज़्यादा पसंद नहीं करते थे. फिर भी इन सबके बीच क्रिकेट जमकर खेला, इसके लिए होमवर्क छोड़ा, गेंद के लिए पैसों की जोड़-तोड़ की, घर पर मार खाई, घुटने छिलवाए पर क्रिकेट चालू रहा.

प्लास्टिक और कैनवस की गेंद से जल्द ही मोह भंग हो गया. लेदर की हॉकी वाली गेंद क्रिकेट की लेटर बॉल से ज़्यादा टिकाऊ साबित होती थी इसलिए निवेश उसी में किया जाता था.

तीन मैचों के बाद जब वो गेंद उखड़ना शुरू हो जाती थी तो उसकी जगह होती थी कोई पुराना मोजा. मोजे में बांधा, बरामदे के छज्जे में लटकाया और फिर शुरू हो गए.

रोमांच

मैच खेलना और मैच देखना, दोनों की रोमांचक लगता था. देखते-देखते पता चला कि यह जो टीन-एजर सबको हिला रहा है, यह सचिन है और साथ ही इस बात का बोध भी कराया गया कि अगर खेलना ही है तो इसकी तरह बनकर दिखाओ.

मगर साहब, अच्छा क्रिकेटर बनना मुझे गेंद की तरह गोल लगा. सो अपन घरेलू क्रिकेट खेलते रहे. मोहल्ला वर्सेज मोहल्ला होता था. कभी जीत, कभी हार और कभी बेईमानी के आरोप-प्रत्यारोप के बीच मैच रद्द हो जाता था.

एक ख़ास अनुभव यह रहा कि हमारी टीम निम्न-मध्यवर्ग के लोगों की थी और कुछ दूरी पर उद्योगपतियों की कोठियाँ थीं. हमारा उन घरों के बच्चों से मैच होता था.

हमारे पास रनिंग के लिए सीसम का एक बल्ला और एक अदद खरीदा गया बल्ला था. बस, यही कुल जमा किट थी. उनके पास पैड, ग्लव्ज़, कैप, अच्छे स्टंप और तमाम दूसरी चीज़ों के साथ ही पानी लेकर तैयार खड़े नौकर भी होते थे.

इत्तफ़ाक कहें कि क्या, वे हमसे एक भी मैच नहीं जीत पाए. बाद के वर्षों में जब लगान देखी तो बड़ा मज़ा आया. लगा, हम रियल लाइफ़ के आमिर थे.

........पर अब मैं क्रिकेट नहीं खेलता. जानते हैं क्यों, मैंने कोलकाता में 13 मार्च, 1996 की रात कांबली को रोते हुए पवेलियन की ओर जाते देखा था.

भारत श्रीलंका के ख़िलाफ़ विश्व कप-1996 का सेमीफ़ाइनल हार गया था और भारत के साथ मैं भी.

क्रिकेट प्रशंसकक्रिकेट है सच्चा धर्म
क्रिकेट ने भारतीय समाज में एक सच्चे धर्म का रूप धारण कर लिया है.
वीनू मनकडभारत: क्रिकेट के सितारे
भारतीय क्रिकेट को शिखर तक पहुँचाने वाले कुछ क्रिकेटरों का लेखा-जोखा.
इससे जुड़ी ख़बरें
यादें याद आती हैं.....
03 फ़रवरी, 2007 | खेल
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>