BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 अक्तूबर, 2006 को 14:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेस्टइंडीज़ ने तोड़ा भ्रम, विजेता बना
वेस्टइंडीज़
वेस्टइंडीज़ ने शानदार प्रदर्शन किया
वर्ष 2004 के चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वेस्टइंडीज़ की टीम ख़िताब जीत लेगी. लेकिन ऐसा हुआ. सबका आकलन था कि कभी भी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी ना जीत पाई ऑस्ट्रेलिया की टीम ख़िताब की तगड़ी दावेदार है. शुरुआती मैचों में ऐसा लग भी रहा था. लेकिन सेमी फ़ाइनल में मेजबान इंग्लैंड ने विश्व चैम्पियन को झटका देते हुए उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया. भारत की टीम तो सेमी फ़ाइनल में भी नहीं पहुँच पाई. भारत ने कीनिया को तो आसानी से हरा दिया लेकिन जब पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैदान में उतरी तो हार मिली और सेमी फ़ाइनल में भी जगह नहीं मिल पाई. वेस्टइंडीज़ ने फ़ाइनल में इंग्लैंड को हरा कर ख़िताब जीता.

***********************************************************

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2004

************************************************************
पूल की टीमें:

पूल ए: ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और अमरीका
पूल बी: वेस्टइंडीज़, दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश
पूल सी: पाकिस्तान, भारत और कीनिया
पूल डी: इंग्लैंड, श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे

************************************************************

1. इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे (एज़बेस्टन)- 10/11 सितंबर 2004

इंग्लैंड: 299/7 (50 ओवर)
ज़िम्बाब्वे: 147 (39 ओवर)

परिणाम: इंग्लैंड 152 रनों से जीता

*************************************************************

2. न्यूज़ीलैंड और अमरीका (ओवल)- 10 सितंबर 2004

न्यूज़ीलैंड: 347/4 (50 ओवर)
अमरीका: 137 (42.4 ओवर)

परिणाम: न्यूज़ीलैंड 210 रनों से जीता

*************************************************************

3. भारत और कीनिया (रोज़बॉल)- 11 सितंबर 2004

भारत: 290/4 (50 ओवर)
कीनिया: 192/7 (50 ओवर)

परिणाम: भारत 98 रनों से जीता

************************************************************

4. बांग्लादेश और दक्षिण अफ़्रीका (एज़बेस्टन)- 12 सितंबर 2004

बांग्लादेश: 93 (31.3 ओवर)
दक्षिण अफ़्रीका: 94/1 (17.5 ओवर)

परिणाम: दक्षिण अफ़्रीका नौ विकेट से जीता

**********************************************************

5. ऑस्ट्रेलिया और अमरीका (रोज़बॉल)- 13 सितंबर 2004

अमरीका: 65 (24 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया: 66/1 ( 7.5 ओवर)

परिणाम: ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट से जीता

***********************************************************

6. श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे (ओवल)- 14 सितंबर 2004

ज़िम्बाब्वे: 191 (49.1 ओवर)
श्रीलंका: 195/6 (43.5 ओवर)

परिणाम: श्रीलंका चार विकेट से जीता

***********************************************************

7. कीनिया और पाकिस्तान (एज़बेस्टन)- 14/15 सितंबर 2004

कीनिया: 94 (32 ओवर)
पाकिस्तान: 95/3 (18.4 ओवर)

परिणाम: पाकिस्तान सात विकेट से जीता

***************************************************************

8. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ (रोज़बॉल)- 15 सितंबर 2004

वेस्टइंडीज़: 269/3 (50 ओवर)
बांग्लादेश: 131 (39.3 ओवर)

परिणाम: वेस्टइंडीज़ 138 रनों से जीता

****************************************************************

9. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड (ओवल)- 16 सितंबर 2004

न्यूज़ीलैंड: 198/9 (50 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया: 199/3 (37.2 ओवर)

परिणाम: ऑस्ट्रेलिया सात विकेट से जीता

*************************************************************

10. इंग्लैंड और श्रीलंका (रोज़बॉल)- 17/18 सितंबर 2004

इंग्लैंड: 251/7 (50 ओवर)
श्रीलंका: 95/5 (24 ओवर)

परिणाम: इंग्लैंड 49 रनों से जीता (डकवर्थ-लुईस नियम के तहत)

***********************************************************

11. दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ (ओवल)- 18/19 सितंबर 2004

दक्षिण अफ़्रीका: 246/6 (50 ओवर)
वेस्टइंडीज़: 249/5 (48.5 ओवर)

परिणाम: वेस्टइंडीज़ पाँच विकेट से जीता

***************************************************************

12. भारत और पाकिस्तान (एज़बेस्टन)- 19 सितंबर 2004

भारत: 200 (49.5 ओवर)
पाकिस्तान: 201/7 (49.2 ओवर)

परिणाम: पाकिस्तान तीन विकेट से जीता

**************************************************************

13. पहला सेमी फ़ाइनल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (एज़बेस्टन)- 21 सितंबर 2004
ऑस्ट्रेलिया: 259/9 (50 ओवर)
इंग्लैंड: 262/4 (46.3 ओवर)

परिणाम: इंग्लैंड छह विकेट से जीता

***************************************************************

14. दूसरा सेमी फ़ाइनल

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ (रोज़बॉल)- 22 सितंबर 2004
पाकिस्तान: 131 (38.2 ओवर)
वेस्टइंडीज़: 132/3 (28.1 ओवर)

परिणाम: वेस्टइंडीज़ सात विकेट से जीता

***************************************************************

15. फ़ाइनल

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ (ओवल)- 25 सितंबर 2004
इंग्लैंड: 217 (49.4 ओवर)
वेस्टइंडीज़: 218/8 (48.5 ओवर)

परिणाम: वेस्टइंडीज़ दो विकेट से जीता

अजीत अगरकर'हमारी तैयारी पूरी है'
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अगरकर कहते हैं कि ट्रॉफ़ी जीतने की तैयारी पूरी है.
यूनिस ख़ानतारीफ़ करूँ क्या उसकी
नए पाकिस्तानी कप्तान ने पुराने कप्तान इंज़माम की खुलकर तारीफ़ की.
इंज़माम'फ़ैसला इंज़माम का था
ज़हीर अब्बास ने कहा कि मैदान पर ना जाने का फ़ैसला इंज़माम का था.
दिलीप वेंगसरकरएक सीमा तक बदलाव
दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि टीम में एक सीमा तक ही बदलाव होने चाहिए.
सचिन'प्रयोग ज़रूरी'
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर प्रयोग की नीति को सही ठहराते हैं.
कैफ़वापसी की आस
कैफ़ को चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>